तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs NZ, 1st Test: विराट कोहली ने साहा की जगह पंत को दिया प्लेइंग XI में मौका, फैंस ने लगाई क्लास

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत शुरु हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व पार्क मैदान पर शुरु हो गया है। न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो कि पूरी तरह से कप्तान केन विलियमसन के फेवर में रहा। पहले सेशन का खेल खत्म होने तक कीवी गेंदबाजों ने महज 79 रन पर 3 विकेट वापस भेज दिये थे। वहीं लंच से वापस आते ही 2 और विकेट चटका दिये।

और पढ़ें: एक साथ मैदान पर नहीं खेलेंगे IPL टीमों के दिग्गज खिलाड़ी, खतरे में पड़ा ऑल स्टार मैच

भारत की आधी टीम 101 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन पहुंच चुकी है। हालांकि आज के मैच में प्लेइंग 11 में कप्तान विराट कोहली ने पहली बार कीवी दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने विराट कोहली की क्लास लगा दी।

और पढ़ें: मार-पीट मामले में 3 भारतीय क्रिकेटरों पर कश्मीरी गेट में FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा केस

कीवी दौरे पर पहली बार ऋषभ पंत को मिला मौका

कीवी दौरे पर पहली बार ऋषभ पंत को मिला मौका

टॉस जीतने के बाद कीवी कप्तान ने जहां गेंदबाजी करने का फैसला किया वहीं कप्तान विराट कोहली ने रिद्धिमान साहा को बाहर बिठा पूरे न्यूजीलैंड दौरे पर पहली बार ऋषभ पंत को मौका देने का फैसला किया। ऋषभ पंत न्यूजीलैंड दौरे पर न तो एक भी टी20 मैच खेले और न ही वनडे टीम में जगह बना पाये। उनकी जगह कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मैच में खिलाया।

विराट कोहली ने सलामी बल्लेबाजी में शुबमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ को मौका दिया तो स्पिन गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला। वहीं तेज गेंदबाजी में उमेश यादव को मौका मिला है।

फैन्स ने विराट कोहली की लगाई क्लास

वेलिंगटन में रिद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को मौका दिये जाने को लेकर क्रिकेट फैन्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और इसको लेकर कप्तान विराट कोहली की सोशल मीडिया पर क्लास भी लगाई है।

एक यूजर ने लिखा भारतीय टीम के विकेटों के पतझड़ को देख कर मुझे उतनी हैरानी नहीं हुई जितनी के साहा को प्लेइंग इलेवन में न देखकर हुई। जाहिर है यह कोई चोट है जिसकी वजह से वो बाहर बैठे हैं, साथ ही पंत का शतक इस बात को सही साबित कर देगा।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैं भारतीय टीम में साहा को न देखकर पूरी तरह से हैरान हूं। भारत के सबसे अच्छे विकेटकीपर को न जाने अभी और कितना खुद को साबित करना है।

कीवी गेंदबाजी के सामने धराशायी हुए भारतीय बल्लेबाज

कीवी गेंदबाजी के सामने धराशायी हुए भारतीय बल्लेबाज

टॉस हारकर मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 5वें ही ओवर में टिम साउथी ने पृथ्वी शॉ (16) को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा (11) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 35 के कुल स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें जैमिसन के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेजा। कप्तान विराट कोहली (2) को आज डेब्यू कर रहे काइल जैमिसन ने अपने पहले टेस्ट विकेट के रूप में वापस पवेलियन भेजा जबकि मयंक अग्रवाल(35) को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया वहीं हनुमा विहारी (7) जैमिसन का शिकार बने।

चाय काल तक भारत की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिये थे। इस बीच मैदान पर अजिंक्य रहाणे (38) और ऋषभ पंत (10) रन बनाकर खेल रहे हैं।

Story first published: Saturday, February 22, 2020, 9:21 [IST]
Other articles published on Feb 22, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X