तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvNZ 2nd ODI क्रिकेट स्कोर:भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

भारत और न्यूजीलैंड के तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज पुणे में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से खेला जा रहा है।

LIVE CRICKET SCORE पुणे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला गया। जहां भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। सीरज में बने रहने के लिए भारत को ये मैच हर हाल में जीतना था। पहले मैच में विराट कोहली के रिकॉर्ड शतक के बावजूद भारत हार गया। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड को हल्के में लेना भारी पड़ गया। हालांकि दूसरे मैच में भारत ने कोई गलती नहीं की।

यहां पढ़ें भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे LIVE CRICKET SCORE-

9:05PM- भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर। दिनेश कार्तिक ने 46वें ओवर के आखिरी गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी। कार्तिक ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली। धोनी 21 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि ये भारत और न्यूजीलैंड के बीच 100वां वनडे था। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 50वां वनडे जीता है।

8:35PM- पांड्या 30 रन बनाकर आउट, दिनेश कार्तिक ने लगाई फिफ्टी। भारत को जीत के लिए 59 गेंदों में चाहिए 27 रन।

7:47PM- भारत को लगा तीसरा झटका, 68 रन बनाकर शिखर धवन बने एडम मिल्ने का शिकार। शिखर धवन ने 84 गेंदों में 68 रन बनाए। अब बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक पांड्या। 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 145/3, भारत को जीत के लिए 120 गेंदों में 86 रन चाहिए।

7:06PM- भारत का स्कोर 100 के पार, फिफ्टी के करीब शिखर धवन। 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100/2, भारत को जीत के लिए 180 गेंदों में 131 रन चाहिए।

6:53PM- 17 ओवर के बाद भारत ता स्कोर 90/2, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक क्रीज पर डटे।

6:13PM- 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 55/1

6:00PM- रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट। टिम साउदी ने लिया विकेट।

5:50PM- 231 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया, रोहित-धवन क्रीज पर। 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 12/0


4:55PM- न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए दिया 231 रनों का लक्ष्य। कीवी टीम ने 9 विकेट खोकर 230 रन बनाए।

4:43PM- चहल ने लगातार दूसरी गेंद पर झटका विकेट, ग्रैंडहोम के बाद मिल्ने को 0 पर किया आउट। एडम मिलने बिना खाता खोले आउट हुए भारत को आठवीं कामयाबी। 44 ओवर के बाद स्कोर 191/8

4:25PM- 188 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को लगा सातवां झटका, 41 रन बनाकर आउट हुए ग्रांडहोम। युजवेंद्र चहल की गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारना चाहते थे ग्रैंडहोम, बाहरी किनारा लगा और बुमराह ने आसान सा कैच पकड़ लिया।

4:05PM- 165 के स्कोर पर भुवी ने दिया न्यूजीलैंड को छठा झटका, 42 पर हेनरी को किया आउट। 39 ओवर के बाद कीवी का स्कोर 166/6

30:20PM- एक बार फिर से बड़ी पारी की तरफ टॉम लाथम, न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार। 27 ओवर के बाद स्कोर 107/4, टॉम लाथम 36*(58) हेनरी निकोल्स 21*(31)

2:50PM- हार्दिक पांड्या ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। पिछले मैच में 200 रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी को तोड़ न्यूजीलैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया है। रोस टेलर 33 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 63/4

2:38PM- न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे हुए। 15 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 53/3, लाथम (11*) और टेलर (17*) के बीच एक साझेदारी 41 गेंदों पर 23 रन की हो चुकी है। बता दें कि इसी जोड़ी ने पिछले वनडे में भारत की हार पक्की की थी। भारत को ये जोड़ी तोड़ने की जरूरत।

2:30PM- कोहली ने पिछले वनडे में एक भी ओवर न कराने वाले केदार जाधव को पावर प्ले के अगले ही ओवर में लगा अटैक पर लगा दिया है। जाधव पांड्या के साथ कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। 13 ओवर के बाद 46/3, टेलर 14*(24) लाथम 7*(14)

2:20PM- 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 35/3, लाथम 4*(6) रोस टेलर 6*(14), पावर प्ले में भारतीय गेंदबाजों ने नई गेंद से अनुशासन के साथ गेंदबाजी की। ना सिर्फ विकेट हासिल किए बल्कि रन गति को भी काबू में रखा है। पावर प्ले में भारत ने तीन विकेट हासिल किए।

2:08PM- भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी, मुनरो को किया बोल्ड। 7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 27/3,

1:55PM- न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, फिर सस्ते में आउट हुए कप्तान केन विलियमस। धोनी ने लपका कैच।

1:56PM- 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 24/1, केन विलियमसन 3*(13) कॉलिन मुनरो 9*(8)। भारत की तरफ से बुमराह ने अपने एक ओवर में 10 रन खर्च करने के बाद दूसरा ओवर मेडन कराया। जिससे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज दबाव में दिख रहे हैं।

1:42PM- 20 के स्कोर पर भुवी ने दिलाई भारत को पहली सफलता, गुप्टिल 11 रन पर आउट। धोनी ने लपका कैच।

1:40PM- 2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 13/0, गुप्टिल 11*(8) कॉलिन मुनरो 1*(4), बुमराह द्वारा कराए गए पारी के दूसरे ओवर में गुप्टिल ने लगातार दौ चौके जड़े।

1:05PM- न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि भारतीय टीम में कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है।

12:15PM- दूसरा वनडे शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पुणे स्टेडियम का पिच क्यूरेटर एक स्टिंग ऑपरेशन में फंस गया है, जिसमें खुलासा हुआ है कि वो पैसों के लिए पिच में छेड़छाड़ को तैयार हो गया था। इंडिया टुडे की खबरों की मानें तो उनके रिपोर्टर बुकी के तौर पर पिच क्यूरेटर पांडुरंग सालगांवकर से मिले और उसे पैसों के बदले पिच बदलने को कहा गया जिसके लिए क्यूरेटर सालगांवकर तैयार भी हो गया। स्टिंग ऑपरेशन के बाद बीसीसीआई ने पिच क्यूरेटर को सस्पेंड कर दिया है।

भारत (संभावित प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, मनीष पांडे/केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड (संभावित प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लैथम, हेनरी निकोलस/ ग्लेन फिलिप्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, एडम मिलने, ट्रेंट बोल्ट, टिम साऊदी।

फैक्ट्स-

  • अगर न्यूजीलैंड आज का मैच जीतता है तो ये भारत में उसकी क्रिकेट इतिहास की पहली वनडे सीरीज जीत होगी।
  • न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने पिछली 4 पारियों में 54, 104, 84, और 103* रन बनाए हैं। लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले उनकी आठ पारियां सुपर फ्लॉप रही हैं। उन्होंने 22, 4, 7, 0, 0, 2, 0 और 15 रन बनाए थे।
  • जसप्रीत बुमराह तीन और विकेट लेते ही भारत के दूसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। इससे पहले अजीत अगरकर ने 23 मैचों में 50 विकेट लिए थे। बुमराह का ये 27वां वनडे है।

यहां पढ़ेंः- पुणे वनडे से पहले मैच प्रीव्यू

टीम इंडिया के लिए दूसरे वनडे में राहत की बात ये है कि पुणे के मैदान पर कप्तान विराट कोहली का बल्ला खूब चलता है। महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली ने 2 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 91.50 के औसत से 183 रन बनाए हैं। यहां खेली दोनों पारियों में से एक में विराट कोहली ने शतक तो दूसरी में अर्धशतक जमाया है।

कीवी टीम अगर पुणे में होने वाले दूसरे मैच को भी जीत लेती है तो वो सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी। न्यूजीलैंड अगर वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रहती है तो ऐसा पहली बार होगा जब वो भारतीय सरजमीं पर कोई सीरीज जीतेगी। 62 साल के इतिहास में कीवी टीम ने कभी भारत में वनडे या टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। न्यूजीलैंड के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दमपर मैच का पासा पलटने का दमखम रखते हैं।

टीम की तरफ से ओपनिंग का दारोमदार मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो पर होगा। दोनों ही बल्लेबाज बेहद विस्फोटक बल्लेबाज हैं। इसके अलावा दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज कप्तान केन विलियमसन व पिछले मैच के शतकवीर टॉम लाथम और रोस टेलर हैं। रोस टेलर ने पहले वनडे में 95 रनों की पारी खेली थी। टेलर ने लाथम से साथ मिलकर 200 रनों की साझेदारी की थी। इन दोनों ने भारत के जबड़े से मैच छीन लिया था।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:21 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X