तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvNZ, 2nd ODI, Preview: देश को गणतंत्र दिवस पर जीत का तोहफा देना चाहेगी टीम इंडिया

India Vs New Zealand 2nd ODI, Match Preview: India's dominance will continue | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पहला मैच जीतकर अपने न्यूजीलैंड अभियान की शुरुआत करने वाला भारत 26 जनवरी को जब दूसरे वनडे मैच में बे ओवल में उतरेगा तो पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा होगा। इस मौके पर कोहली एंड कंपनी देश वासियों को जीत के साथ 26 जनवरी की बधाई देना चाहेगी। भारत ने पहला मैच नेपियर में बहुत ही शानदार तरीके से जीता था। लगभग एकतरफा मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात दी थी। इसके बाद अपने घर में बेहद मजबूत मानी जाने वाली कीवी टीम के हौसले कुछ पस्त जरूर पड़े हैं लेकिन टीम इंडिया भी पहली जीत के बाद आत्ममुग्धता का शिकार नहीं होना चाहेगी।

भारत के लिए एक बार फिर से 'कुल्चा' यानी कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल की जोड़ी अहम होने वाली है। इस जोड़ी ने पहले मैच में मोहम्मद शमी के साथ मिलकर कीवियों की कमर तोड़ दी थी। बे ओवल का मैदान वैसे भी परंपरागत रूप से स्पिनरों का मददगार माना जाता है। यहां यह बात आपकी जानकारी में डाल दें कि निलंबन हटने के बाद हार्दिक पांड्या भी न्यूजीलैंड की उड़ान भर रहे हैं यहां वे टीम का हिस्सा होंगे। लेकिन इस बात की उम्मीद कम है कि कि पांड्या को आते ही मैच खिलाया जाएगा। ऐसे में इस बात की ज्यादा उम्मीद की जा रही है पांड्या तीसरे वनडे से टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

Royal Rumble 2019 : क्या WWE रिंग में उतरेंगे माही, क्रिकेट के साथ यहां भी आजमाएंगे हाथ!Royal Rumble 2019 : क्या WWE रिंग में उतरेंगे माही, क्रिकेट के साथ यहां भी आजमाएंगे हाथ!

जहां तक दूसरे मैच की बात है तो पहले मैच में जिस तरह से स्पिनरों ने कीवियों की नाक में दम किया था उसको देखते हुए भारत विजय शंकर की जगह पर रविंद्र जडेजा को भी मौका दे सकता है। बे ओवल भी न्यूजीलैंड के बाकी मैदानों की तरह से छोटा ग्राउंड है। कीवी ओपनिंग जोड़ी मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ही रहेगी। दोनों ही खिलाड़ी बड़े शॉट्स मारने के लिए जाने जाते हैं। जबकि मध्यक्रम में एक बार से बल्लेबाजी की धुरी कप्तान केन विलियमसन ही होंगे। पहले मैच में केन ने अकेले ही टिकने का जज्बा दिखाया था। उसके अलावा रॉस टेलर को भी पहले मैच में सस्ते में आउट होने के बाद दूसरे मैच में बड़ा स्कोर करने की जरूरत होगी।

जबकि गेंदबाजी का दारोमदार एक बार से अनुभवी जोड़ी बोल्ट और साउदी के कंधे पर होगा। मैच से पहले बोल्ट ने कहा है, 'हमारे बल्लेबाज कुछ गलत चीजें ठीक करने पर ध्यान देंगे। हमारा ध्यान पर स्कोरबोर्ड पर एक अच्छा टारगेट सेट करने पर होगा।' कीवी टीम इस मैच के लिए अपनी टीम में एक दो बदलाव भी कर सकती है। टीम में कोलिन डी ग्रैंडहॉम की वापसी हो जाए तो आश्चर्य नहीं होगा। कोलिन टीम को एक अच्छा ऑलराउंडिंग संतुलन प्रदान कर सकते हैं।

विंडीज के खिलाफ 77 रनों पर सिमट गई इंग्लैंड की पहली पारी, बना नया रिकॉर्डविंडीज के खिलाफ 77 रनों पर सिमट गई इंग्लैंड की पहली पारी, बना नया रिकॉर्ड

जहां तक भारत की बात है तो टीम में फिलहाल सब कुछ सही जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में अपनी फार्म से जूझने वाले धवन भी नेपियर में शानदार 75 रनों की पारी खेलकर फार्म में वापस आ चुके हैं। सीरीज के अंतिम दो वनडे मैचों में विराट के ना होने पर टीम की कमान संभालने को तैयार रोहित शर्मा भी बड़ा स्कोर कभी भी कर सकते हैं। उसके अलावा फिलहाल सदाबहार कोहली हैं ही। जबकि भारत को नंबर पर अंबाती रायडू की बल्लेबाजी को अभी भी विदेशो में परखने की जरूरत होगी। पिछले मैच में विनिंग रन बनाकर नाबाद लौटने पर रायडू का आत्मविश्वास जरूर कुछ बढ़ा होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत (संभावित ग्यारह)- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक या शुभमन गिल

न्यूजीलैंड- केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन डी ग्रांड, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोलस, डग ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हैनरी, ईश सोढ़ी, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी

Story first published: Friday, January 25, 2019, 16:04 [IST]
Other articles published on Jan 25, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X