तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs NZ: ऑकलैंड में इन 5 खिलाड़ियों के दम पर फहरा तिरंगा, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ईडन पार्क पर रविवार को खेले गये दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार भारत ने लगातार 2 टी20 मैचों में पहली बार जीत हासिल की है। इतना ही नहीं इस जीत के साथ भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर मजबूती से आगे बढ़ रही है। सीरीज का तीसरा मैच हैमिल्टन के मैदान पर बुधवार (29 जनवरी) को खेला जायेगा।

और पढ़ें: IND vs NZ: युवराज सिंह-सुरेश रैना को पीछे छोड़ केएल राहुल निकले आगे, ईडन पार्क में रचा इतिहास

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर देशवासियों को जश्न मनाने का एक और मौका दे दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया औ महज 132 रनों पर रोक दिया और बल्लेबाजी के दौरान श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की शानदार पारियों के दम पर 15 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली।

आइये एक नजर उन भारतीय खिलाड़ियों पर डालते हैं जिनकी वजह से भारत ऑकलैंड में तिरंगा फहराने में कामयाब हो गया।

और पढ़ें: 100 साल का हुआ यह भारतीय क्रिकेटर, अनोखे अंदाज में जन्मदिन मनाने पहुंचे सचिन तेंदुलकर

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

चोट के बाद मैदान पर वापसी करने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑकलैंड में वो किया जिसके लिये वो जाने जाते हैं। अपने 4 ओवर के स्पैल के दौरान उन्होंने 21 रन देकर न्यूजीलैंड टीम के सबसे सीनियर और खतरनाक बल्लेबाज रॉस टेलर को आउट किया।

हालांकि इस दौरान उनकी गेंदबाजी में जो बात सबसे अहम थी वह था रनों में कंजूसी, इसके चलते कीवी खिलाड़ियों पर लगातार दबाव बना और वो अहम मौकों पर विकेट गंवाते चले गये।

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

भारतीय टीम की गेंदबाजी में बीच के ओवर्स में इस खिलाड़ी ने बेहद अहम भूमिका निभाई और अहम मौकों पर बड़े विकेट निकाल कर कीवी टीम को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया।

रविंद्र जडेजा ने अपने 4 ओवर के स्पैल के दौरान मात्र 18 रन दिए और 2 विकेट हासिल किये।

जडेजा ने अपने पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन डि ग्रैंडहोम को अपनी गेंद पर खुद ही कैच पकड़ा और फिर अगले ही ओवर में कप्तान केन विलियमसन को युजवेंद्र चहल के हाथों आउट कराया।

इस दौरान उन्होंंने रन भी नहीं बनाने दिये जो कि मैच के लिये काफी अहम साबित हुआ

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

भारतीय टीम के लिये आज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी काफी किफायती साबित हुए। पिछले मैच में काफी रन लुटाने वाले शमी ने इस मैच में जबरदस्त वापसी की और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खुल कर खेलने का मौका ही नहीं दिया। हालांकि इस दौरान कोई विकेट हासिल कर पाने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 22 रन दिए।

केएल राहुल (KL Rahul)

केएल राहुल (KL Rahul)

न्यूजीलैंड दौरे पर लगातार सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपिंग की भूमिका निभाने वाले लोकेश राहुल ने इस मैच में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। हालांकि इस मैच में वो मैच फिनिश करके लौटे।

उन्होंने 50 गेंदों पर 57 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के निकले। उन्होंने ऐसे समय में पारी खेली जब टीम उपकप्तान रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली का विकेट गंवाकर संघर्ष करती दिखाई दे रही थी।

श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer)

श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer)

ऑकलैंड में खेले गये सीरीज के पहले मैच में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले श्रेयस अय्यर ने इस मैच में भी दमदार 44 रनों की पारी खेली हालांकि वह अपना अर्धशतक लगाने से चूक गये। अय्यर ने राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिये 86 रनों की अहम साझेदारी की जिसके दम पर भारत के लिये जीत आसान हो गई।

उन्होंने यह साझेदारी तब की जब भारतीय टीम रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली का विकेट गंवा चुकी थी। श्रेयस ने अपने इस प्रदर्शन से टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की नंबर चार पॉजिशन पर अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत को इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेलना है। ऐसे में उनका खेलना लगभग तय है।

Story first published: Monday, January 27, 2020, 11:57 [IST]
Other articles published on Jan 27, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X