तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

शोएब अख्तर ने 'विराट सेना' को बताया बेरहम, अब सिर्फ आउट ही नहीं डरा कर मारते हैं पेसर्स

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखकर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी खिलाड़ी दांतो तले उंगलियां दबा रहे हैं। रविवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। भारतीय टीम के ऑलराउंड खेल को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने विराट सेना की जमकर तारीफ की है।

और पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने बताया पंत से क्यों बेहतर हैं केएल राहुल, जमकर की तारीफ

इतना ही नहीं शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए कहा कि जिस तरह से भारतीय टीम न्यूजीलैंड को उसके घर में एकतरफा मात दे ही उससे साफ हो गया है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम धीरे-धीरे बेरहम बनती जा रही है।

और पढ़ें: विराट कोहली के फैसले से बर्बाद हो रहा है केएल राहुल का करियर, टीम के लिये खतरनाक

गलतियों से नहीं सीखी कीवी टीम

गलतियों से नहीं सीखी कीवी टीम

शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के अपनी गलती से न सीखना वाला बताते हुए कहा कि कीवी टीम ने दूसरे मैच में भी वही गलती की जो उन्होंने पहले मैच में की थी। अगर ऐसा ही रहा तो बेरहम भारतीय टीम को रोकना मुश्किल हो जायेगा।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा,' भारतीय टीम बेरहम बनती जा रही है। इसका पता ऑकलैंड में खेले गये दूसरे मैच में न्यूजीलैंड पर उनकी जीत से चलता है। अगर आप (न्यू जीलैंड) इतने कम स्कोर पर आउट हो जाओगे तो आप भारत जैसी टीम के साथ कैसे प्रतिस्पर्धा करोगे जिसका बैटिंग लाइन-अप काफी मजबूत है। मैंने पहले ही बताया था कि अगर आपको भारत को टक्कर देनी है तो कॉलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल को देर तक क्रीज पर टिकना होगा नहीं तो भारतीय टीम को रोकना मुश्किल हो जाएगा।'

भारतीय गेंदबाजों ने डराना शुरु कर दिया है

भारतीय गेंदबाजों ने डराना शुरु कर दिया है

शोएब अख्तर ने भारतीय गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने अब से पहले कभी भी भारतीय गेंदबाजों को इतना आत्म-विश्वास के साथ नहीं देखा। जसप्रीत बुमराह-मोहम्मद शमी ने ईडन पार्क में एक अलग मांइडसेट से गेंदबाजी की। पहले यह गेंदबाज सिर्फ आउट करने को देखते थे, अब इन्होंने सोच लिया है कि आउट तो करना ही है इसलिये इन्हें डराओ और मारो भी।

शोएब अख्तर ने कहा कि इसके चलते कीवी खिलाड़ी समझ पाने में नाकाम रहे और गेंद पर शॉट लगाने की बजाय ढूंढ रहे थे।

भारत के खिलाफ पस्त होती जा रही है दुनिया में लड़ने की क्षमता

भारत के खिलाफ पस्त होती जा रही है दुनिया में लड़ने की क्षमता

शोएब अख्तर ने कहा कि जिस तरह से भारतीय टीम दुनिया भर के देशों को पटखनी दे रही है उससे धीरे-धीरे टीमें उससे लड़ने का हौसला खोती जा रही हैं और भारतीय टीम के सामने हथियार डाल रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘इस समय भारत का पूरी दुनिया में दबदबा है, लेकिन दूसरी टीमों को क्या हो गया? जब ऑस्ट्रेलिया का विश्व क्रिकेट पर दबदबा था तो कम से कम भारत और पाकिस्तान तो उसे चुनौती देते थे। हम जो न्यूजीलैंड में देख रहे हैं उसमें तो मेजबान ने पूरी तरह से भारत के सामने सरेंडर कर दिया है।'

भारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच हैमिल्टन में 29 जनवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त बना चुकी है और तीसरे टी20 में जीत दर्ज करते ही विराट कोहली की टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी।

Story first published: Wednesday, January 29, 2020, 7:08 [IST]
Other articles published on Jan 29, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X