तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs NZ: भारत के 242 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड का स्टंप तक स्कोर - 63/0

IND vs NZ 2nd Test Day 1 highlights: Kyle Jamieson and Kiwi openers put NZ on top | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है जिसमें कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। जिसके जवाब में भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुई और पहली पारी में भारत 242 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। जिसके जवाब में कीवी टीम ने स्टंप तक बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन बना लिए हैं।

न्यूजीलैंड की ओर से युवा गेंदबाज काइल जैमीसन ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए दूसरे ही टेस्ट मैच में अपने 5 विकेट लिए। भारत के तीन बल्लेबाजों ने इस पारी में अर्धशतक लगाया लेकिन कोई भी इसको बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सका।

कैंसर के जूझने के बाद, रिचर्ड हेडली ने पाया जिंदगी का नया मतलबकैंसर के जूझने के बाद, रिचर्ड हेडली ने पाया जिंदगी का नया मतलब

टॉस हारकर भारत की शुरुआत एक बार फिर से बहुत खास नहीं हुई क्योंकि पहले टेस्ट में सबसे अच्छी बल्लेबाजी करने वाले मयंक अग्रवाल केवल 7 रन बनाकर बोल्ट का शिकार बन गए। हालांकि इसके बाद पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा ने 50 रनों की साझेदारी करके टीम को अच्छे स्कोर की तरफ ले जाने के आसार दिखाए लेकिन शॉ लंच से थोड़ी पहले ही 54 रन बनाकर जैमिसन की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 64 गेंदों पर 54 रनों की तेज पारी खेली जिसमें 8 चौके और 1 छ्क्का लगाया।

लंच के बाद विराट कोहली (3) साउदी का शिकार बने तो वहीं रहाणे 7 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद पुजारा और विहारी के बीच अच्छी साझेदारी बनती हुई दिखाई दी लेकिन ये दोनों बल्लेबाज भी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद चलते बने। पुजारा ने 54 और विहारी ने 55 रनों की पारी खेली। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन ने 45 रन देकर 5 विकेट लिए। अनुभवी बोल्ट और साउदी को 2-2 विकेट मिले।

इससे पहले भारतीय टीम ने इस मुकाबले में दो बड़े बदलाव किए। पृथ्वी शॉ इस मैच से पहले फिट हो गए थे जिसके चलते शुबमन गिल को उनके स्थान पर जगह नहीं मिली।

वहीं, रविचंद्रन अश्विन की जगह पर रवींद्र जडेजा को लाया गया है। जबकि चोटिल ईशांत शर्मा के स्थान पर उमेश यादव आए हैं। भारत की बाकी टीम वही है जो वेलिंग्टन में खेलने उतरी थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत- पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (सी), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (wk), रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड- टॉम लाथम, टॉम ब्लंडेल, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (wk), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, काइल जैमीसन, टिम साउथी, नील वॉर्नर, ट्रेंट बोल्ट

Story first published: Saturday, February 29, 2020, 13:13 [IST]
Other articles published on Feb 29, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X