तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs NZ: सुपरओवर में फिर फ्लॉप हुई कीवी टीम, जानें कैसा था वेलिंगटन में हर गेंद पर रोमांच

IND vs NZ 4th T20I Super Over: Relive Ball by ball second super over thriller | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी 5 मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में एक बार फिर विराट सेना का जलवा देखने को मिला और भारतीय टीम ने जीत हासिल कर सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है। मजे की बात यह थी कि हैमिल्टन की तरह वेलिंगटन में भी मैच का फैसला सुपर ओवर में जाकर हुआ। 7 महीने के अंदर लगातार चौथी बार सुपर ओवर में हार का सामना करने वाली न्यूजीलैंड के लिये यहां भी मैच का रिजल्ट नहीं बदल सका।

और पढ़ें: IND vs NZ: विराट, रोहित, धोनी की खास लिस्ट में शामिल हुए केएल राहुल, बनाया टी20 का बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और मनीष पांडे के जुझारु अर्धशतक की बदौलत 165 रन बनाये। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन शार्दुल ठाकुर के शानदार 20वें ओवर की बदौलत एक बार फिर बराबरी पर खत्म हुआ और रिजल्ट के लिये सुपर ओवर का रुख करना पड़ा।

और पढ़ें: INDvNZ: वेलिंगटन में भी ऋषभ पंत को नही मिला मौका, संजू सैमसन की वापसी, जानें किसे मिलेगी विकेटकीपिंग

भारत ने सुपर ओवर में छोड़े 2 कैच

भारत ने सुपर ओवर में छोड़े 2 कैच

वेलिंगटन के मैदान पर एक बार फिर से सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला। मैच में कीवी टीम ने कॉलिन मुनरो और टिम सेफर्ट बल्लेबाजी करने आये। टिम सेफर्ट ने जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद पर कैच उठाया लेकिन श्रेयस अय्यर ने कैच छोड़ दिया अगली गेंद पर सेफर्ट ने चौका लगाया। तीसरी गेंद पर एक बार फिर से सेफर्ट ने उठा कर शॉट खेला और कैच का चांस बना। लेकिन केएल राहुल इस बार भी कैच को पकड़ पाने में नाकाम रहे। नतीजन कीवी टीम के खाते में 2 रन और जुड़ गये। चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में सेफर्ट कैच थमा बैठे।

अगली गेंद पर कॉलिन मुनरो ने चौका जड़कर कीवी टीम का स्कोर 12 रन कर दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन आये और भारत को जीत के लिये 14 रनों की दरकार थी।

सुपर ओवर में फिर फ्लॉप हुई कीवी टीम, 5 गेंद में जीत गया भारत

सुपर ओवर में फिर फ्लॉप हुई कीवी टीम, 5 गेंद में जीत गया भारत

टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा बार सुपर ओवर का सामना करने वाली कीवी टीम को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा। सुपर ओवर के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिये केएल राहुल और विराट कोहली ने कमान संभाली।

केएल राहुल ने पहली ही गेंद पर छक्का लगा कर स्वागत किया और दूसरी गेंद पर बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की ओर चौका लगाया। हालांकि तीसरे गेंद पर लोकेश राहुल ने फिर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन कुगेलिन ने मिड विकेट पर कैच पकड़ कर वापस पवेलियन भेज दिया। चौथी गेंद पर विराट कोहली ने टिम साउथी की गेंद पर 2 रन ले लिये। 5वीं गेंद पर विराट कोहली ने डीप मिड स्क्वॉयर लेग की दिशा में चौका लगाया और भारतीय टीम को जीत दिलाई।

3 दिन में दो सुपर ओवर खेलने वाली और जीतने वाली पहली टीम बनी भारत

3 दिन में दो सुपर ओवर खेलने वाली और जीतने वाली पहली टीम बनी भारत

भारतीय टीम दुनिया की पहली टीम बन गई है जिसने 3 दिन के अंदर 2 बार सुपर ओवर खेला और जीत भी हासिल की। हैमिल्टन में खेले गये तीसरे मैच में सुपर ओवर के रोमांच में जीत हासिल करने के बाद वेलिंगटन में एक बार फिर भारतीय टीम ने कीवी टीम को हराया और जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाये जिसका पीछा करने उतरी कीवी टीम शार्दुल ठाकुर की दमदार गेंदबाजी की बदौलत एक बार फिर स्कोर बराबर कर पाई और निर्धारित 20 ओवर में जीत पाने में असफल रही। 20वें ओवर में कीवी टीम ने 4 विकेट खोये। नतीजन मैच एक बार फिर से सुपर ओवर तक पहुंचा।

कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर ओवर की 6 गेंद में 1 विकेट खोकर 13 रन बनाये।

Story first published: Friday, January 31, 2020, 17:27 [IST]
Other articles published on Jan 31, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X