तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND VS NZ: वेलिंगटन में फिर दिखा सुपरओवर का रोमांच, भारत जीता, सीरीज में बनाई 4-0 की बढ़त

IND vs NZ

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी 5 मैचों की टी-20 सीरीज में एक बार फिर से सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला और हर बार की तरह न्यूजीलैंड की टीम को एक बार फिर से सुपर ओवर में मात खानी पड़ी। हैमिल्टन में खेले गये तीसरे मैच में सुपर ओवर के रोमांच में जीत हासिल करने के बाद वेलिंगटन में एक बार फिर भारतीय टीम ने कीवी टीम को हराया और जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाये जिसका पीछा करने उतरी कीवी टीम शार्दुल ठाकुर की दमदार गेंदबाजी की बदौलत एक बार फिर स्कोर बराबर कर पाई और निर्धारित 20 ओवर में जीत पाने में असफल रही। नतीजन मैच एक बार फिर से सुपर ओवर तक पहुंचा।

और पढ़ें: INDvNZ: वेलिंगटन में भी ऋषभ पंत को नही मिला मौका, संजू सैमसन की वापसी, जानें किसे मिलेगी विकेटकीपिंग

ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच

ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच

कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर ओवर की 6 गेंद में 1 विकेट खोकर 13 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिये केएल राहुल और विराट कोहली ने कमान संभाली।

केएल राहुल ने पहली ही गेंद पर छक्का लगा कर स्वागत किया और दूसरी गेंद पर बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की ओर चौका लगाया। हालांकि तीसरे गेंद पर लोकेश राहुल ने फिर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन कुगेलिन ने मिड विकेट पर कैच पकड़ कर वापस पवेलियन भेज दिया। चौथी गेंद पर विराट कोहली ने टिम साउथी की गेंद पर 2 रन ले लिये। 5वीं गेंद पर विराट कोहली ने डीप मिड स्क्वॉयर लेग की दिशा में चौका लगाया और भारतीय टीम को जीत दिलाई।

मनीष पांडे ने बचाई भारत की लाज, ठोंका अर्धशतक

मनीष पांडे ने बचाई भारत की लाज, ठोंका अर्धशतक

इससे पहले मनीष पांडे ने भारत के लिये शानदार पारी खेली और 36 गेंद में अर्धशतक लगाया। पांडे की पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के सामने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। निर्धारित 20 ओवर में भारत ने 8 विकेट खोकर 165 रन बनाये और जीते के लिये कीवी टीम को 166 रनों का स्कोर दिया।

जवाब में रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने संभली शुरुआत की। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने मार्टिल गप्टिल को 4 रन पर आउट कर भारत को सफलता दिलाई लेकिन कॉलिन मुनरो ने स्टीफर्ट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिये अर्धशतकीय साझेदारी की। इस दौरान कॉलिन मुनरो ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

शार्दुल ठाकुर के ओवर में बदला मैच

शार्दुल ठाकुर के ओवर में बदला मैच

कॉलिन मुनरो ने 47 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली। उन्हें शार्दुल ठाकुर-विराट कोहली की जुगलबंदी ने जबरदस्त रन आउट किया। युजवेंद्र चहल ने अगली गेंद पर टॉम ब्रूस को बोल्ड कर भारत की वापसी कराई। हालांकि यहां से सेफर्ट ने रोस टेलर के साथ मिलकर एक बार फिर पारी को संभाला और 62 रनों की साझेदारी की। 20वें ओवर में जीत के लिये कीवी टीम को सिर्फ 7 रन की दरकार थी।

हालांकि शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत कीवी टीम सिर्फ 6 रन ही बना सकी और 4 विकेट खो दिये जिसकी वजह से मैच एक बार फिर सुपरओवर में पहुंचा और भारतीय टीम ने सुपरओवर में जीत हासिल की।

बल्लेबाजी में भारत ने की खराब शुरुआत

बल्लेबाजी में भारत ने की खराब शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किये गये संजू सैमसन ने एक बार फिर निराश किया और सिर्फ 8 रन बनाकर कुगेलिन का शिकार बने। वहीं कप्तान विराट कोहली भी कुछ नहीं कर सके और 11 रन क निजी स्कोर पर बेनेट का शिकार बने।

पावरप्ले की समाप्ति तक भारत ने 2 विकेट खोकर 51 रन बनाये। ईश सोढी ने गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए अपने पहले ही ओवर में श्रेयस अय्यर के रूप में भारत को तीसरा बड़ा झटका दिया। वह सिर्फ 1 रन ही बना सके। भारतीय टीम के लिये मजबूती से खेल रहे केएल राहुल भी आखिरकार ईश सोढी की गेंद का शिकार बने। वह मिड विकेट के ऊपर से शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद सीधा सैंटनर के हाथ में पहुंची और भारत को चौथा झटका लगा। राहुल ने भारत के लिये 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली।

ईश सोढी ने भारतीय बल्लेबाजों पर बरपाया कहर

ईश सोढी ने भारतीय बल्लेबाजों पर बरपाया कहर

भारतीय टीम के लिये ईश सोढी आज कहर बन कर बरस रहे हैं। अपना तीसरा ओवर लेकर आये सोढी ने शिवम दुबे (12) के रूप में अपना तीसरा और भारत का 5वां झटका दिया है। वहीं अगले ही ओवर में बल्लेबाजी करने आये वाशिंगटन सुंदर को मिचेल सैंटनर ने बिना खाता खोले वापस पवेलियन भेज दिया।

न्यूजीलैंड की टीम ने आज के मैच में 2 बदलाव किये हैं। केन विलियमसन की जगह डैरिल मिचेल को टीम में शामिल किया गया है जबकि कॉलिन डि ग्रैंडहोम की जगह टॉम ब्रूस आये हैं।

3 बदलाव के साथ उतरी थी भारतीय टीम

3 बदलाव के साथ उतरी थी भारतीय टीम

वहीं कप्तान विराट कोहली आज के मैच में 3 बदलाव के साथ उतरे हैं। विराट कोहली ने रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को आराम दिया है। उनकी जगह पर संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे जबकि नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर की टीम में वापसी हुई है।

भारत ने सीरीज में जीत हासिल कर पहले ही न्यूजीलैंड की सरजमीं इतिहास रच दिया है, हालांकि विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि वह सीरीज में 5-0 से जीत हासिल करने का इरादा रखते हैं।

New Zealand vs India, 4th T20I - Live Cricket Score: लाइव स्कोर के लिये यहां क्लिक करें

India vs New Zealand, 4Th T20I, Match Highlights and Live Updates:

04:51 PM

केएल राहुल ने पहली ही गेंद पर छक्का लगा कर स्वागत किया और दूसरी गेंद पर बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की ओर चौका लगाया। हालांकि तीसरे गेंद पर लोकेश राहुल ने फिर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन कुगेलिन ने मिड विकेट पर कैच पकड़ कर वापस पवेलियन भेज दिया। चौथी गेंद पर विराट कोहली ने टिम साउथी की गेंद पर 2 रन ले लिये। 5वीं गेंद पर विराट कोहली ने डीप मिड स्क्वॉयर लेग की दिशा में चौका लगाया और भारतीय टीम को जीत दिलाई।

04:33 PM

आखिरी गेंद पर मुनरो ने 1 रन लेकर सुपरओवर खत्म किया। भारत को जीत के लिये 14 रन की दरकार है।

04:32 PM

जसप्रीत बुमराह की चौथी गेंद पर मुनरो ने चौका लगाया और टीम का स्कोर 12 रन हो गया।

04:31 PM

तीसरी गेंद पर टिम सेफर्ट ने एक बार फिर शॉट उठाकर खेला, केएल राहुल के पास कैच पकड़ने का मौका था लेकिन वह पकड़ न सके और 2 रन आये।

04:31 PM

दूसरी गेंद पर टिम सेफर्ट ने चौका लगाया।

04:29 PM

पहली गेंद पर टिम सेफर्ट ने शॉट उठाकर खेला, श्रेयस अय्यर के पास कैच पकड़ने का मौका था लेकिन वह पकड़ न सके और पहली गेंद पर 2 रन आये।

04:28 PM

सुपर ओवर की शुरुआत हो गई है, जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिये गेंद पकड़ी है जबकि टिम सेफर्ट और कॉलिन मुनरो बल्लेबाजी करने आये।

04:25 PM

20वें ओवर में जीत के लिये कीवी टीम को 7 रन की दरकार थी लेकिन पहली गेंद पर रोस टेलर, तीसरी गेंद पर डैरिल मिचेल और आखिरी गेंद पर टिम सेफर्ट का रन आउट कर सिर्फ 6 रन ही बनाने दिया। और स्कोर बराबरी कर दिया।

04:21 PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन का मैच लगातार दूसरी बार सुपर ओवर में पहुंच गया है। शार्दुल ठाकुर की कमाल की गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने 20वें ओवर में जबरदस्त वापसी की और स्कोर बराबर पर करा सुपर ओवर में पहुंचाया।

03:33 PM

कॉलिन मुनरो (64) विराट कोहली के जबरदस्त रन आउट और युजवेंद्र चहल की गेंद पर टॉम ब्रूस को बोल्ड कर मैच में जबरदस्त वापसी की है। 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 102/3 हो गया है।

03:13 PM

कॉलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिये ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया, उन्होंने 38 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 10 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन हो गया है।

02:48 PM

भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह ने पहली सफलता दिलाते हुए जबरदस्त खेल दिखाया और 5वें ओवर में मार्टिन गप्टिल को 4 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन भेज दिया।

02:40 PM

न्यूजालैंड के लिये मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने संभली शुरुआत की है, भारत को विकेट की तलाश है। 3 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 12/0 हो गया है।

02:12 PM

मनीष पांडे ने भारत के लिये शानदार पारी खेली और 36 गेंद में अर्धशतक लगाया। पांडे की पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के सामने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। निर्धारित 20 ओवर में भारत ने 8 विकेट खोकर 165 रन बनाये और जीते के लिये कीवी टीम को 166 रनों का स्कोर दिया।

02:02 PM

बल्लेबाजी करने आये युजवेंद्र चहल कुछ खास नहीं कर सके और 1 रन बनाकर साउथी का शिकार बने। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन हो गया है।

01:59 PM

शार्दुल ठाकुर ने मनीष पांडे के साथ पारी को संभालने की कोशिश की और 15 गेंद में 2 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए। भारत को 7वां झटका लगा है।

01:45 PM

15 ओवर का खेल खत्म हो चुका है, भारत ने 6 विकेट खोकर 112 रन बना लिये हैं।

01:34 PM

बल्लेबाजी करने आये वाशिंगटन सुंदर को सैंटनर ने खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और भारत को छठा झटका दिया। 12 ओवर का खेल समाप्त हो गया है और भारत का स्कोर 88/6 है।

01:28 PM

भारतीय टीम के लिये ईश सोढी आज कहर बन कर बरस रहे हैं। अपना तीसरा ओवर लेकर आये सोढी ने शिवम दुबे (12) के रूप में अपना तीसरा और भारत का 5वां झटका दिया है।

01:23 PM

भारतीय टीम के लिये मजबूती से खेल रहे केएल राहुल भी आखिरकार ईश सोढी की गेंद का शिकार बने। वह मिड विकेट के ऊपर से शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद सीधा सैंटनर के हाथ में पहुंची और भारत को चौथा झटका लगा। राहुल ने भारत के लिये 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली।

01:08 PM

ईश सोढी गेंदबाजी करने आये हैं और आते ही भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका दिया। श्रेयस अय्यर को सेफर्ट के हाथों कैच कराकर भारत को तीसरा झटका दिया। अय्यर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए।

01:06 PM

पावरप्ले का खेल समाप्त हो गया है और 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51/2 हो गया है। कुगेलिन ने शानदार गेंदबाजी की और ओवर से सिर्फ 1 रन दिया।

01:01 PM

श्रेयस अय्यर नये बल्लेबाज के रूप में आये है। 5 ओवर के बाद भारत ने 2 विकेट खोकर 50 रन बना लिये हैं। इस बीच केएल राहुल ने टी20 प्रारूप में अपने 4 हजार रन पूरे कर लिये हैं। औसत के मामले में वह बाबर आजम के बाद दुनिया के दूसरे बेस्ट खिलाड़ी बन गये हैं।

12:59 PM

भारतीय टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली एक बार फिर टीम को मुश्किल में छोड़कर आउट हो गये। बेनेट की गेंद पर लगातार 2 चौके मारने के बाद विराट कोहली ने तीसरी गेंद पर कैच उठा दिया। जिसे सैंटनर ने पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी और 11 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली आउट हो गये।

12:50 PM

सैमसन के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली मैदान पर आये हैं। कुगेलिन ने नो बॉल फेंकी जिसके बाद फ्री हिट पर राहुल ने लंबा छक्का लगाया। ओवर से 15 रन आये, 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22/1 हो गया है।

12:38 PM

कुगेलिन ने दूसरे ओवर की शुरुआत की और सैमसन ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर उनका स्वागत किया। हालांकि वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाये और तीसरी ही गेंद पर सैंटनर को कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गये। सैमसन ने एक बार फिर निराश किया और सिर्फ 8 रन ही बना सके।

12:37 PM

भारतीय टीम के लिये संजू सैमसन और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की है। पहले ओवर में संभली शुरुआत करते हुए भारत ने 7/0 बनाये।

12:07 PM

कप्तान विराट कोहली आज के मैच में 3 बदलाव के साथ उतरे हैं। विराट कोहली ने रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को आराम दिया है। उनकी जगह पर संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे जबकि नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर की टीम में वापसी हुई है।

12:05 PM

न्यूजीलैंड की टीम ने आज के मैच में 2 बदलाव किये हैं। केन विलियमसन की जगह डैरिल मिचेल को टीम में शामिल किया गया है जबकि कॉलिन डि ग्रैंडहोम की जगह टॉम ब्रूस आये हैं।

12:03 PM

न्यूजीलैंड ने जीता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कंधे में चोट के चलते कप्तान केन विलियमसन मैच से बाहर हो गये हैं इसिलिये टिम साउथी कप्तानी संभाल रहे हैं।

11:23 AM

भारत की तरह न्यूजीलैंड के लिए भी गेंदबाजी चिंता रही है। टिम साउदी का अनुभव भी काम नहीं आ रहा और न ही युवाओं का जोश। टीम में बदलाव की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

11:23 AM

वहीं मेजबान टीम को देखा जाए तो कप्तान विलियम्सन को छोड़कर उसका कोई और बल्लेबाज जिम्मेदारी भरी पारी नहीं खेल पाया था। कप्तान ने हालांकि मैच के बाद कहा था कि टीम ने शुरुआती दो मैचों की अपेक्षा तीसरे मैच में अच्छा सुधार किया।

11:23 AM

तीसरे मैच के बाद कोहली ने ऐसे संकेत दिए थे कि वह बाकी दो मैचों में बेंच को आजमा सकते हैं। उन्होंने खासकर वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी के नाम लिए थे।

11:23 AM

चोट से वापसी कर टीम में लौटे बुमराह में वो पैनापन दिखाई नहीं दे रहा है जो पहले हुआ करता था। तीसरे मैच में भी उन्होंने चार ओवरों में 45 रन खर्च किए थे और जब कप्तान ने उन पर भरोसा करते हुए सुपर ओवर सौंपा तो वह 17 रन खा गए।

11:22 AM

भारतीय बल्लेबाजी ने तो तीनों मैचों में शानदार किया। तीसरे मैच में 27 रन बनाने वाले लोकेश राहुल ने शुरुआती दो मैचों में अर्धशतक जमाए थे और पहले मैच में श्रेयस अय्यर का बल्ला भी चला था। दूसरे मैच में भी वह असरदार रहे थे।

11:22 AM

रोहित के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 38 रनों की पारी खेली थी।

11:22 AM

रोहित ने सिर्फ सुपर ओवर में नहीं पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने खराब रिकार्ड को सुधारते हुए 40 गेंदों पर 60 रन बनाए थे।

11:22 AM

न्यूजीलैंड ने 18 रनों का लक्ष्य दिया और रोहित शर्मा ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के मारते हुए टीम को न सिर्फ सीरीज पर कब्जा दिलाया बल्कि इतिहास भी रचा।

11:21 AM

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड भी यही स्कोर बना सकी थी और मैच टाई रहा जिसके कारण मैच सुपर ओवर में गया।

11:21 AM

भारतीय टीम ने हैमिल्टन में खेले गये तीसरे टी-20 मैच में सुपर ओवर में जीत हासिल की थी।

Story first published: Friday, January 31, 2020, 17:36 [IST]
Other articles published on Jan 31, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X