तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs NZ: जानें कैसा था शार्दुल ठाकुर का आखिरी ओवर, जिसने पलट दिया मैच

IND vs NZ 4th T20I: Shardul Thakur shine in last over as India take 4-0 lead in T20I series|वनइंडिया

नई दिल्ली। क्रिकेट जगत में विश्व कप में जिस तरह से पाकिस्तान की टीम भारत के हाथों हमेशा हारने के दुख से उबर नहीं पाती है वैसे ही न्यूजीलैंड की टीम सुपर ओवर में मैच गंवाने का रिकॉर्ड बनाती जा रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में एक बार फिर दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला। हैमिल्टन में सुपर ओवर में जीत हासिल कर सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम इस मैच को लगभग हार चुकी थी लेकिन शार्दुल ठाकुर का 20वां ओवर कुछ इस तरह से घटा कि भारतीय टीम सुपर ओवर में पहुंच गई और जीत हासिल की।

और पढ़ें: IND vs NZ: सुपरओवर में फिर फ्लॉप हुई कीवी टीम, जानें कैसा था वेलिंगटन में हर गेंद पर रोमांच

सुपर ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिये 14 रन की दरकार थी, जिसे केएल राहुल (10) और विराट कोहली (6) की बदौलत भारतीय टीम ने हासिल कर लिया और सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली। आइये एक नजर डालते हैं उस 20वें ओवर पर जिसकी वजह से मैच का रुख बदल गया और भारत को जीत मिल गई।

और पढ़ें: IND VS NZ: वेलिंगटन में फिर दिखा सुपरओवर का रोमांच, भारत जीता, सीरीज में बनाई 4-0 की बढ़त

पहली 3 गेंद में 2 विकेट झटक बनाया दबाव

पहली 3 गेंद में 2 विकेट झटक बनाया दबाव

न्यूजीलैंड की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिये 7 रन की दरकार थी और गेंदबाजी करने मैच में अब तक सबसे महंगे साबित हुए गेंदबाज शार्दुल ठाकुर थे। बल्लेबाजी के लिये सामने रोस टेलर सामने थे जो कि 21 रन बनाकर अच्छी लय में नजर आ रहे थे। शार्दुल की पहली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में रोस टेलर गेंद को मिडविकेट की दिशा में खेला। डीप मिडविकेट पर खड़े श्रेयस अय्यर ने आगे की ओर छलांग लगाकर शानदार कैच लपका और ओवर का पहला विकेट गिरा।

शार्दुल की दूसरी गेंद पर बल्लेबाजी करने आये डैरिल मिचेल ने मिड ऑफ के ऊपर से शॉट खेला और टीम के लिये 4 रन बटोरे। अब कीवी टीम को 4 गेंद में 3 रन की दरकार थी।

अगली गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर की ओर छोटी गेंद फेंकी। कीवी बल्लेबाजों ने रन चुराने का प्रयास किया लेकिन विकेटकीपर केएल राहुल के सीधा थ्रो के चलते टिम सिफर्ट का अहम विकेट मिल गया जो कि 57 रन बनाकर रन खेल रहे थे।

3 गेंद पर 3 रन नहीं बना सके कीवी बल्लेबाज

3 गेंद पर 3 रन नहीं बना सके कीवी बल्लेबाज

सेफर्ट के आउट होने के बाद मिचेल सैंटनर बल्लेबाजी करने आये और ओवर की चौथी गेंद पर शॉर्ट बॉल को शॉर्ट मिडविकेट की दिशा में धकेल कर आसानी से एक रन पूरा किया। हालांकि वह 2 रन लेना चाहते थे लेकिन बॉलर ऐंड पर फिसलने के कारण दूसरे रन के लिये नहीं भागे।

अगली 2 गेंदों पर 2 रन की जरूरत थी, कप्तान विराट कोहली ने मिड ऑफ को ऊपर बुलाया और लॉन्ग और फाइन लेग को पीछे भेजा दिया। अगली गेंद पर शार्दुल ने नकलबॉल फेंकी जिसे डैरिल मिशेल ने ऑफ साइड पर मारा और शिवम दुबे ने मिड ऑफ पर आसानी से पकड़कर ओवर में तीसरा विकेट गिराया।

आखिरी गेंद पर कीवी टीम को जीत के लिये 2 रन की दरकार थी जिसे हासिल करने के लिये सैंटनर ने डीप प्वाइंट पर शॉट खेलकर 2 रन लेने की कोशिश की लेकिन सैमसन की शानदार फील्डिंग के चलते एक और रन आउट देखने को मिला और भारत लगातार दूसरे मैच में सुपर ओवर में पहुंच गया।

ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच

ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच

कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर ओवर की 6 गेंद में 1 विकेट खोकर 13 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिये केएल राहुल और विराट कोहली ने कमान संभाली।

केएल राहुल ने पहली ही गेंद पर छक्का लगा कर स्वागत किया और दूसरी गेंद पर बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की ओर चौका लगाया। हालांकि तीसरे गेंद पर लोकेश राहुल ने फिर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन कुगेलिन ने मिड विकेट पर कैच पकड़ कर वापस पवेलियन भेज दिया। चौथी गेंद पर विराट कोहली ने टिम साउथी की गेंद पर 2 रन ले लिये। 5वीं गेंद पर विराट कोहली ने डीप मिड स्क्वॉयर लेग की दिशा में चौका लगाया और भारतीय टीम को जीत दिलाई।

इस बार फिर साउदी ने किया सुपर ओवर

इस बार फिर साउदी ने किया सुपर ओवर

पिछले मैच में भी सुपर ओवर टिम साउदी ने किया था और इस बार भी उन्होंने खुद गेंद थाम ली। यह जानते हुए भी कि उनकी किस्मत खराब है। न्यूजीलैंड की यह टिम साउदी के ओवर में मिली सुपर ओवर मुकाबलों में पांचवी हार है। साउदी की खराब किस्मत का दौरे शुरू हुआ था 2012 टी20 विश्व कप में, जब श्रीलंका के खिलाफ मैच था। तब 17 सितंबर को न्यूजीलैंड ने 174 रन बनाए थे।

श्रीलंका ने भी 6 विकेट खोकर मैच टाई कर दिया। तब कप्तान थे रोस टेलर जिन्होंने साउदी को ओवर थमाया। साउदी ने 1 विकेट लेकर 6 गेंदों में 13 रन दिए, लेकिन जवाब में न्यूजीलैंड 1 विकेट खोकर सिर्फ 7 रन ही बना सकी। इसी टूर्नामेंट दाैरान 1 अक्तूबर को फिर न्यूजीलैंड का मैच विंडीज के खिलाफ टाई हो गया।

Story first published: Friday, January 31, 2020, 18:12 [IST]
Other articles published on Jan 31, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X