नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिये चुनी गई टीम के ऐलान के बाद चयनकर्ताओं की सोच को लेकर सवाल उठाये हैं और पूछा कि 3 मैचों के लिये इतने सारे ओपनर्स चुनने का क्या मतलब है। सबा करीम का मानना है कि जिस तरह से चयनकर्ताओं ने टीम का चयन किया है उससे यही लगता है कि टी20 विश्वकप में मिली हार के बाद वो बेचैन हो गये हैं क्योंकि उनकी टीम का सफर पूरी तरह से असफल रहा है। इस सीरीज के लिये रोहित शर्मा और केएल राहुल के अलावा ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को भी टीम में जगह दी गई है।
हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2021 में इन युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया गया है। खेलनीति के पोडकॉस्ट में बात करते हुए सबा करीम ने इतने सारे सलामी बल्लेबाज चुनने पर सवाल उठाये हैं।
और पढ़ें: IND vs NZ: आकाश चोपड़ा ने रहाणे को कप्तान बनाने पर उठाये सवाल, पूछी सेलेक्ट करने की वजह
करीम ने कहा,' भारतीय टीम के संयोजन पर नजर डालें तो चयनकर्ताओं ने जिस तरह से टीम चुनी है उसे देखकर यही लग रहा है कि यह काफी जल्दबाजी और बेचैनी में बनायी गई टीम है। टीम में बहुत सारे ओपनर्स हैं- केएल राहुल, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा। इतने सारे सलामी बल्लेबाज कहां पर खेलते नजर आयेंगे, ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में सीएसके की ओर से ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी की है।'
सबा करीम का मानना है कि टीम मैनेजमेंट को वेंकटेश अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ को दूसरे पायदान पर खेलने के लिये तैयार करना चाहिये और बल्लेबाजी क्रम में उनके रोल को साफ कर देना चाहिये।
और पढ़ें: क्या T20 WC फाइनल में टॉस से ही तय हो जायेगा वर्ल्ड चैम्पियन, जानें क्या बोले कप्तान एरॉन फिंच
उन्होंने कहा,'आप विश्वकप में ईशान किशन के साथ पारी का आगाज कर सकते थे। वेंकटेश अय्यर टीम में कहा फिट बैठेंगे या फिर आप उन्हें किसी और पॉजिशन पर खिलाने के लिये तैयार कर रहे हैं। आपको इन सब चीजों पर खिलाड़ियों के साथ साफ-साफ बात कर लेनी चाहिये और उन्हें उनके रोल के बारे में अच्छे से बताना चाहिये।'
आपको बता दें कि टी20 सीरीज का आगाज 17 नवंबर से होना है जिसका पहला मैच जयपुर में खेला जाना है। दूसरा मैच रांची और कोलकाता के मैदान पर खेला जायेगा।