तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO: पलक झपकते ही धोनी ने किया नीशम को रन आउट, ICC भी हुआ हैरान

Ind vs NZ 5th ODI: MS Dhoni great presence of mind,runs out James Neesham | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी की मुस्तैदी दुनिया में किसी से छिपी नहीं हैं। भले ही पिछले साल धोनी की बल्लेबाजी को लेकर कयासों का दौर लंबा चला हो लेकिन उस दौरान भी किसी ने इस अनुभवी खिलाड़ी की विकेट के पीछे चपलता पर अंगुली नहीं उठाई। धोनी ने वापसी के बाद अब ना केवल अपनी बैटिंग फार्म वापस पा ली है बल्कि वे दस्तानों में बिजली की चपलता से भी विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं।

धोनी का ऐसा ही रूप भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए अंतिम वनडे मैच में भी देखने को मिला। इस बार धोनी ने स्ंटपिंग नहीं बल्कि रन आउट में अपनी तेजी का कमाल दिखाया। दुनिया में सबसे सुरक्षित 'दस्तानों' वाले विकेटकीपर माने जाने वाले धोनी द्वारा किया गया यह रन आउट देखने लायक था। यह घटना वेलिंग्टन वनडे के 37वें ओवर में दूसरी गेंद पर घटी। यह केदार जाधव का ओवर चल रहा था और कीवी ऑलराउंडर नीशाम बल्लेबाजी कर रहे थे।

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने की 'भविष्यवाणी', कौन सी टीम जीतेगी विश्व कपक्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने की 'भविष्यवाणी', कौन सी टीम जीतेगी विश्व कप

तभी जाधव की गेंद को नीशाम स्वीप करने के प्रयास में पैड पर खेल गए और जाधव-धोनी ने पगबाधा की तेज अपील की। तब तक गेंद नीशाम के पैड से छिटककर विकेट के पीछे जा चुकी थी। अंपायर ने तब तक गेंदबाज की अपील पर कोई निर्णय नहीं लिया था। ऐसे में नीशाम ने मौका देखकर एक रन चुराने का प्रयास किया। अपील करते हुए धोनी के लिए इतना मौका काफी था। धोनी ने तुरंत गेंद को पकड़कर पलक झपकते ही विकेट थ्रो कर दिया। इससे पहले की नीशाम वापस क्रीज पर पहुंच पाते, उनकी गिल्लियां बिखर चुकी थी। वे रन आउट हो चुके थे।

धोनी के इस रन आउट के बाद आईसीसी ने भी हैरानी जताई है। आईसीसी ने एक यूजर के सवाल पर सबको ही हिदायत देते हुए कहा - 'स्टम्प्स के पीछे धोनी हैं, तो अपनी क्रीज कभी न छोड़ें'

Story first published: Monday, February 4, 2019, 13:38 [IST]
Other articles published on Feb 4, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X