तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए रोहित शर्मा, वनडे में मयंक तो टेस्ट में इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के साथ ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। सीमित ओवर्स में भारतीय टीम के उपकप्तान आखिरी टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गये जिसके चलते वह आगामी 3 मैचों की वनडे और 2 टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जबकि 2 मैचों की टेस्ट सीरीज उसके बाद होगी।

और पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा का खुलासा, बताया किस वजह से एमएस धोनी बने भारत के महानतम कप्तान

रोहित शर्मा के बाहर हो जाने की दिशा में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची इंडिया ए टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल और शुबमन गिल को वनडे और टेस्ट टीम में जगह दी है। मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में रोहित शर्मा की जगह शामिल किया है जबकि शुबमन गिल को टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

और पढ़ें: IND vs NZ: धोनी हैं भारतीय टीम की 'मर्सडीज' तो यह खिलाड़ी है 'एल्टो', जहीर खान-जडेजा ने लिये मजे

क्या कहती है रोहित शर्मा की फिटनेस रिपोर्ट

क्या कहती है रोहित शर्मा की फिटनेस रिपोर्ट

कीवी टीम के खिलाफ बे-ओवल में खेले जा रहे आखिरी टी20 मैच के दौरान जब रोहित शर्मा तेजी से एक रन लेने का प्रयास कर रहे थे तभी उनकी पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और वह 41 गेंद में 60 रन की पारी खेलने के रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गये। हालत इस कदर गंभीर थी कि वह मैदान पर फील्डिंग करने भी नहीं उतर सके।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा,'रोहित शर्मा न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गया है। फिलहाल उसकी स्थिति काफी अच्छी नहीं लग रही। फिजियो उसका आकलन कर रहा है। हमें बाद में पता चलेगा कि चोट की स्थिति क्या है लेकिन वह श्रृंखला में आगे हिस्सा नहीं लेगा।'

रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल हुए मयंक-गिल

रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल हुए मयंक-गिल

बुधवार से शुरु हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के लिये भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है जबकि टेस्ट टीम में शुबमन गिल को शामिल किया गया है। मयंक अग्रवाल के वनडे टीम में शामिल होने के बाद अब भारतीय टीम में एक और सलामी बल्लेबाज शामिल हो गया है। हालांकि रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में पृथ्वी शॉ पहले ही टीम में मौजूद हैं जो कि केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर सकते थे।

वहीं शिखर धवन के चोटिल होकर बाहर हो जाने के बाद टेस्ट क्रिकेट में रोहित की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ के साथ शुभमन गिल तीसरे सलामी बल्लेबाज होंगे।

टेस्ट में केएल राहुल को भी मिल सकता है मौका

टेस्ट में केएल राहुल को भी मिल सकता है मौका

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पिछली दो घरेलू टेस्ट श्रृंखलाओं में शुबमन गिल ने रोहित और मयंक अग्रवाल के साथ बैकअप सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। हालांकि मौजूदा कीवी दौरे पर इंडिया ए की ओर से खेलते हुए उन्होंने क्राइस्टचर्च में न्यूजलैंड ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में 83 और नाबाद 204 रन की पारियां खेली है।

टेस्ट टीम की अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन पता चला है कि इसका चयन हो चुका है और सिर्फ आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। इस टीम में केएल राहुल की वापसी के संकेत मिले हैं।

इस कारण नहीं हो रहा टेस्ट टीम का ऐलान

इस कारण नहीं हो रहा टेस्ट टीम का ऐलान

एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली पुरानी चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये पहले ही टीम का चयन कर लिया था लेकिन इसकी अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। बीसीसीआई सचिव जय शाह कोषाध्यक्ष अरूण धूमल के साथ न्यूजीलैंड जा रहे हैं इसलिये इसकी घोषणा में थोड़ा समय लग सकता है।

बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘सचिव की स्वीकृति मिलने के बाद विकल्पों की औपचारिक घोषणा की जाएगी। लेकिन चयनकर्ता पहले ही नाम भेज चुके हैं।'

Story first published: Wednesday, February 5, 2020, 11:37 [IST]
Other articles published on Feb 5, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X