— Simran (CowCorner9) November 21, 2021 |
टी20 में हिट विकेट होने वाले दूसरे भारतीय बने हर्षल पटेल
हर्षल पटेल हिट विकेट होकर वापस पवेलियन लौट गये। उल्लेखनीय है कि भारतीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में वह इस तरह से आउट होकर जाने वाले दूसरे ही खिलाड़ी बने। हर्षल पटेल से पहले सिर्फ केएल राहुल ही इस तरह से अपना विकेट खोकर भारत के लिये आउट हुए हैं। वहीं हर्षल के बाद वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भी हिट विकेट होकर आउट होने का नजारा दिखा।
— Simran (CowCorner9) November 22, 2021 |
गेंद बचाने के चक्कर में हिट विकेट हुए डिसिल्वा
श्रीलंका के धनजंय डि सिल्वा सोमवार को खेले जा रहे दूसरे दिन के पहले सेशन में कुछ इसी तरह से आउट होकर वापस लौटे। श्रीलंका की टीम ने पहले दिन पथुम निशंका (56) और कप्तान करुणारत्ने (147) के दम पर अच्छी शुरुआत की, हालांकि तीसरे सेशन में उसने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाकर 273/4 पर खत्म किया। यहां पर धनंजय डि सिल्वा (61) ने दिनेश चंडीमल के साथ पारी को संभाला और जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो अच्छी लय में नजर आये। धनंजय डिसिल्वा अर्धशतक लगा चुके थे और धीरे-धीरे बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे कि तभी 95वें ओवर में गैब्रियल की गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में डिसिल्वा अपना बैट विकेट में मार बैठे।
गैब्रियल ने आउटसाइड ऑफ की दिशा में एक लेंथ डिलिवरी फेंकी थी जिसे डिफेंड करने के चक्कर में वो बैकफुट पर गये और डिफेंस किया। गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद टप्पा खाकर विकेट की तरफ जा रही थी, जिसे रोकने के लिये डिसिल्वा ने बल्ले से गेंद की दिशा बदलने की कोशिश की लेकिन गेंद लगी। यहां पर वो थोड़ा पैनिक कर गये और लेग स्टंप की तरफ जा रही गेंद को रोकने के चक्कर में बल्ला विकेट में दे मारा।

वेस्टइंडीज पर मंडरा रहा फॉलो ऑन का खतरा
गौरतलब है कि डिसिल्वा ने अपनी पारी में 95 गेंदों का सामना कर 61 रनों की पारी खेली। श्रीलंकाई बल्लेबाजों के कमाल के चलते पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम ने 386 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 113 रन बना लिये हैं। उसे फॉलो ऑन से बचने के लिये अभी भी 73 रनों की दरकार है।