तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs NZ: आंकड़ों में कीवी टीम पर हमेशा भारी पड़ा है यह बल्लेबाज, पर इस गेंदबाज रहना होगा सावधान

नई दिल्ली। यूएई में जारी टी20 विश्वकप में रविवार (31 अक्टूबर) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जाना है, जिसमें दोनों ही टीमों के लिये सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये जीत जरूरी है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये अपने पहले मुकाबलों में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद यह मैच वर्चुअल काउंटर बन चुका है। यूं तो भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और उसका हालिया फॉर्म भी शानदार रहा है लेकिन आईसीसी मुकाबलों में पिछले 18 सालों से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने का इंतजार जारी है। भारतीय टीम ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2003 विश्व कप में जीत हासिल की थी, जबकि टी20 विश्वकप में उसे दोनों बार हार का सामना करना पड़ा है।

और पढ़ें: BAN vs WI: शारजाह के मैदान पर लगी रिकॉर्डों की झड़ी, रसेल-होल्डर के नाम हुई बड़ी उपलब्धि

ऐसे में भारतीय टीम हर वो प्रयास करना चाहेगी जिससे वो जीत के इस सूखे को खत्म कर सके, हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जिस तरह से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना विकेट गंवाया, उसने लेफ्ट आर्म पेसर्स के खिलाफ उनकी कमजोरी का खुलासा कर दिया है। रोहित शर्मा कुछ साल पहले इस गेंद के खिलाफ काफी परेशान नजर आया करते थे लेकिन अपनी तकनीक में बदलाव कर उसे दूर कर लिया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वो जिस तरह से आउट हुए उससे उनकी तकनीक पर सवाल खड़ा होता है, इसके बावजूद हिटमैन का न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह का रिकॉर्ड रहा है वो इस मैच में भारतीय टीम के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं।

और पढ़ें: नहीं रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एलन डेविडसन, बने थे यह कारनामा करने वाले सबसे पहले खिलाड़ी

भारत का सबसे बड़ा हथियार बन सकते हैं रोहित शर्मा

भारत का सबसे बड़ा हथियार बन सकते हैं रोहित शर्मा

अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ने हमेशा ही न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और इस प्रारूप में कीवी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में टॉप पर काबिज हैं। वहीं ऑलओवर रिकॉर्ड की बात करें तो रोहित शर्मा पाकिस्तान के मोहम्मद हाफिज (18 पारियों में 563) और इंग्लैंंड के इयोन मोर्गन (14 पारियों में 424) के बाद तीसरे नंबर पर काबिज हैं। अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ने कीवी टीम के खिलाफ 13 पारियों में 137.95 की स्ट्राइक रेट से 338 रन बनाये हैं। इस लिस्ट में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (324) और इंग्लैंड के डेविड मलान (6 पारियों में 320) का नाम भी शामिल है।

ईश सोढ़ी के खिलाफ जमकर बरसे हैं रोहित शर्मा

ईश सोढ़ी के खिलाफ जमकर बरसे हैं रोहित शर्मा

वहीं सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर काबिज हैं, जिन्होंने कुल 4 बार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इतना ही नहीं पिछले 2 मैचों में जब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरे हैं तो अर्धशतक जड़ा है। इतना ही नहीं दुबई के मैदान पर खेले जाने वाले इस अहम मैच में कीवी टीम के सबसे बड़े हथियार ईश सोढ़ी के खिलाफ भी रोहित शर्मा का बल्ला खूब जमकर बोला है और उन्होंने सोढ़ी के खिलाफ 5 पारियों में 139 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। आखिरी मैच में जब रोहित शर्मा कीवी टीम के खिलाफ खेलने उतरे थे तो उन्होंने 60 रनों की पारी खेली थी और ईश सोढ़ी के खिलाफ 145 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे। पाकिस्तान के खिलाफ ईश सोढ़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाकर उसके मध्यक्रम को परेशान किया था।

सोढ़ी से पहले बोल्ट से होगा बचना, खराब हैं आंकड़े

सोढ़ी से पहले बोल्ट से होगा बचना, खराब हैं आंकड़े

हालांकि ईश सोढी का सामना करने से पहले भारतीय टीम के इस सलामी बल्लेबाज को ट्रेंट बोल्ट का सामना करना पड़ेगा जिसके सामने यह बल्लेबाज संघर्ष करता नजर आता है। ट्रेंट बोल्ट भी शाहीन शाह अफरीदी की तरह लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजी करते हैं और उनके खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। बोल्ट के खिलाफ 7 पारियों में रोहित शर्मा ने सिर्फ 29 रन ही बनाये हैं और 3 बार अपना विकेट भी खोया है। रोहित शर्मा अपने टी20 करियर में अब तक 14 बार लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ अपना विकेट गंवा चुके हैं और इन गेंदबाजों के खिलाफ उनका औसत भी सबसे कम रहा है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के विदेशी दौरों पर शानदार प्रदर्शन कर लेफ्ट आर्म पेस गेंदबाजी के खिलाफ अपनी कमजोरी को दूर जरूर किया था लेकिन अफरीदी के खिलाफ पहली गेंद पर डक आउट होने के बाद फिर से सवाल खड़े हो गये हैं।

Story first published: Saturday, October 30, 2021, 17:00 [IST]
Other articles published on Oct 30, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X