तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs NZ: विराट कोहली ने बताया 'साहा' की जगह पंत को क्यों मिला मौका

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड दौरे पर करीब 6 हफ्तों के लिये द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने पहुंची भारतीय टीम के लिये यहा दौरा सिर्फ टी20 मैचों में यादगार रहा जहां उसने 5-0 से सीरीज को अपने नाम किया। हालांकि इसके बाद कीवी टीम ने जबरदस्त वापसी की और पहले वनडे सीरीज में 3-0 से और फिर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत आयोजित टेस्ट सीरीज में 2-0 से भारत को धूल चटाई। इस दौरे पर जहां सीमित ओवर्स प्रारूप के एक भी मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका नहीं मिला वहीं टेस्ट सीरीज में ऋद्धिमान साहा की जगह दोनों मैच में ही पंत को खिलाया गया।

और पढ़ें: IND vs NZ: वीवीएस लक्ष्मण ने बताया क्यों फ्लॉप हो रहे हैं विराट कोहली, कहा- लौट आई है पुरानी आदत

हालांकि फैन्स को कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम मैनेजमेंट का यह फैसला पसंद नहीं आया और उन्होंने इस फैसले की आलोचना जमकर की। हालांकि सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद कप्तान विराट कोहली ने उनके चयन के फैसले का बचाव किया और कहा कि अकेले उन पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ सकते।

और पढ़ें: खतरे में पड़ सकता है एशिया कप, एसीसी की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे सौरव गांगुली

कोई भी खिलाड़ी अपनी पोजिशन को हल्के में लेकर नहीं खेलता

कोई भी खिलाड़ी अपनी पोजिशन को हल्के में लेकर नहीं खेलता

टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में ऋषभ पंत ने कुल मिलाकर 60 रन बनाये, जिसमें से 25 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कोहली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि टीम में कोई भी खिलाड़ी अपने चयन को हल्के में लेता है।

उन्होंने कहा, 'हमने ऋषभ पंत को कई मौके दिए हैं, आपको यह देखना होता है कि सही समय पर किस खिलाड़ी को मौका देना है। मुझे नहीं लगता कि टीम में कोई भी खिलाड़ी ऐसा है जो अपनी जगह को हल्के में लेता है। यहां कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं जो यह सोचकर खेलता है कि उसे हर मैच में खेलने का मौका मिलेगा। ऋषभ पंत ने काफी कड़ी मेहनत की है, तो हमने उन्हें इस सीरीज में मौका देने के बारे में सोचा। हमें लगा था कि वो इस सीरीज में अच्छा खेलेंगे, लेकिन एक यूनिट के तौर पर हमने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।'

टेस्ट में टीम के लिये बेस्ट हैं अजिंक्य रहाणे

टेस्ट में टीम के लिये बेस्ट हैं अजिंक्य रहाणे

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। इस दौरान टेस्ट स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा समेत भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर रन बनाने में नाकामयाब रहा। हालांकि कप्तान विराट कोहली ने इसके लिये किसी एक बल्लेबाज दोषी नहीं ठहराया।

उन्होंने कहा, ' इस मैच में हम एक बल्लेबाजी यूनिट को तौर पर फेल हुए हैं। सबसे पहले रहाणे एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जो हमारे लिए टेस्ट क्रिकेट में काफी मजबूत रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए कुछ शानदार पारियां खेली हैं। आपको यह भी देखना होता है कि किन बल्लेबाजों का औसत 40 से ज्यादा है। आप ऐसी किसी सीरीज में अगर रन नहीं बनाते हैं तो इसका यह मतलब नहीं कि आप खराब खिलाड़ी हैं।'

पूरी टीम बल्लेबाजी में हुई फेल, किसी एक खिलाड़ी पर निशाना नहीं साध सकते

पूरी टीम बल्लेबाजी में हुई फेल, किसी एक खिलाड़ी पर निशाना नहीं साध सकते

सीरीज में भारतीय टीम की हार के पीछे का मुख्य कारण उसकी फ्लॉप बल्लेबाजी रही। इस सीरीज में न तो पुजारा, कोहली, रहाणे का बल्ला चला और न ही पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल जैसे युवा खिलाड़ियों का।

मैच के बाद विराट ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीरीज में पुजारा ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की थी। आप किसी एक पर निशाना नहीं साध सकते हैं। हमारा लक्ष्य होता है कि हम बड़ा स्कोर खड़ा करें, यह कुछ खिलाड़ी 50-60 रन बनाकर करें या एक खिलाड़ी 150 रन बनाकर, जैसा कि पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में किया था। हमारी टीम में हम एकजुट होकर खेलने पर विश्वास रखते हैं।'

भारत को हरा टेस्ट चैम्पियनशिप में कीवी हुए मजबूत

भारत को हरा टेस्ट चैम्पियनशिप में कीवी हुए मजबूत

भारतीय टीम को सीरीज में क्लीन स्वीप करने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में मजबूती के साथ वापसी की है। न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में 120 प्वाइंटस हासिल करने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने नाम 180 प्वॉइंट्स कर लिए हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में 360 प्वॉइंट्स के साथ टीम इंडिया टॉप पर बनी हुई है, जबकि न्यूजीलैंड तीसरे पायदान पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया 296 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है।

Story first published: Monday, March 2, 2020, 14:54 [IST]
Other articles published on Mar 2, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X