तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारत-पाक मैच के लिये इरफान पठान- आकाश चोपड़ा ने चुनी विराट सेना, जानें कैसी है प्लेइंग 11

नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे टी20 विश्वकप मैच में भारतीय टीम अपने कैंपेन का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ करेगी, जिसका इंतजार दुनिया भर के फैन्स बेसब्री से कर रहे है। 24 अक्टूबर को खेले जाने वाले इस मैच को लेकर जैसे-जैसे दिन गुजर रहा है, फैन्स खुद को शांत नहीं रख पा रहे हैं। दोनों ही टीमें अपने टी20 विश्वकप का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। दुबई के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में जहां पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ विश्वकप में पहली बार जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं पर भारतीय टीम अपने 5-0 के रिकॉर्ड को 6-0 करना चाहेगी। भारत की टीम ने सीमित ओवर्स प्रारूप (वनडे और टी20) में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये हर मैच में जीत हासिल की है। टी20 विश्वकप में पाकिस्तान को 5 बार मात मिली है तो वनडे प्रारूप में 7 बार हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम वो पहली भारतीय टीम नहीं बनना चाहेगी जिसे पाकिस्तान से विश्वकप में हार का सामना करना पड़े।

और पढ़ें: 5 कारण जिसके चलते तय है भारत की टी20 विश्वकप में जीत, वॉर्म-अप मैचों ने बढ़ाई उम्मीद

ऐसे में दोनों टीमों के बीच बेहद मजेदार खेल देखने को मिल सकता है जिससे पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट कुछ जरूरी फैसले लेता हुआ नजर आयेगा। भारतीय टीम ने अपने दोनों वॉर्म अप मैच में आसानी से जीत हासिल की और अपनी दावेदारी को मजबूत किया है, ऐसे में यह देखने लायक होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में क्या हार्दिक पांड्या को टीम में जगह मिलेगी, या फिर विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन को मौका मिलता नजर आयेगा।

और पढ़ें: T20 World Cup: क्वालिफायर राउंड के बीच में ही बदले सुपर 12 के नियम, आईसीसी ने बदली ग्रुप सीडिंग

इरफान पठान ने किया अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान

इरफान पठान ने किया अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान

इस बीच कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स इस बहुप्रतिक्षित मैच के लिये अपनी-अपनी भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान कर रहे हैं और बता रहे हैं कि उनके हिसाब से पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कौन सी टीम बेस्ट साबित होगी। इस फेहरिस्त में भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान और आकाश चोपड़ा का नाम भी शामिल है जिन्होंने दूसरे वार्म अप मैच के दौरान बात करते हुए अपनी प्लेइंग 11 चयन किया है।

इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान करते हुए टॉप 3 में केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना है तो वहीं पर सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में जगह दी है। पांचवे नंबर पर ऋषभ पंत को तो छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या को शामिल किया है। इरफान ने अपनी प्लेइंग 11 में न तो रविचंद्रन अश्विन को जगह दी और न ही राहुल चाहर को बल्कि वरुण चक्रवर्ती को स्पेशलिस्ट गेंदबाज के रूप में चुना है। रविंद्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर के रूप में हिस्सा बने हैं तो तेज गेंदबाजी में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी को जगह दी है।

भुवनेश्वकर नहीं शार्दुल को देना चाहते हैं जगह

भुवनेश्वकर नहीं शार्दुल को देना चाहते हैं जगह

वहीं आकाश चोपड़ा की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ उनकी प्लेइंग 11 इरफान पठान से काफी मेल खाती है जिसमें उन्होंने सिर्फ एक बदलाव का सुझाव दिया है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मैच में भारतीय टीम को भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को जगह देनी चाहिये, जो न सिर्फ टीम को अहम मौकों पर विकेट दिलाने का काम करेंगे, बल्कि बल्लेबाजी में विराट सेना को गहराई प्रदान करेंगे। गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर का हालिया काफी बेहतरीन रहा है लेकिन दूसरे वॉर्म अप मैच में जब उन्हें गेंदबाजी का मौका मिला तो वो एक भी विकेट नहीं ले सके।

जानें कैसी है दोनों की प्लेइंग 11

जानें कैसी है दोनों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान के लिए इरफान पठान की भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (c), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान के लिए आकाश चोपड़ा की भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (c), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

Story first published: Wednesday, October 20, 2021, 23:03 [IST]
Other articles published on Oct 20, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X