तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs SA: यह 5 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी रोक सकते हैं भारत का विजय रथ, रहना होगा सावधान

नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अपनी पहली घरेलू सीरीज खेलने के लिए भारत बुधवार से साउथ अफ्रीका की टीम का सामना करेगा। इस सीरीज में भारत को साउथ अफ्रीका के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जहां भारत की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शुरुआती दौर में अपनी स्थिति को बेहद मजबूत करना चाहती है वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से बढ़त हासिल की थी जिससे उसे श्रृंखला से पूरे 120 अंक मिले। अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत जो तीन श्रृंखलाएं खेली गयी हैं उनमें केवल भारत ही ऐसा कर पाया है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड ने दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी थी और उनमें से प्रत्येक के 60 अंक हैं जबकि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज श्रृंखला 2-2 से बराबर छूटी थी ओर उनमें से प्रत्येक के 56 अंक हैं। हालांकि विराट सेना के लिए यह कर पाना आसान काम नहीं होगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम के पास 5 ऐसे छुपे रुस्तम है जो किसी भी वक्त भारतीय खेमे में हलचल पैदा कर सकते हैं। आइये एक नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर-

जुबैर हमजा (Zubayr Hamza)

जुबैर हमजा (Zubayr Hamza)

जुबैर हमजा ने अभी तक एक ही टेस्ट मैच खेला है और भारत के खिलाफ वह अपना दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे होंगे। हमजा भले ही अभी इंटरनैशनल क्रिकेट में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से साफ कर दिया था कि वह कितनी लंबी बल्लेबाजी कर सकते हैं। हमजा ने इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने (41 और 0) रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हमजा के नाम दोहरा शतक है। वह साउथ अफ्रीका A के साथ भारत दौरे पर आए थे, तो यहां उन्होंने शतक और फिफ्टी भी जमाई थी।

टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma)

टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma)

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाला यह खिलाड़ी इस सीरीज में अफ्रीकी टीम की रीढ़ बनकर उतरेगा। बवूमा करीब 4 साल के अपने करियर में 36 टेस्ट खेले हैं। भले ही उनका औसत अभी 33 है और उनके नाम 1 शतक समेत 13 हाफ सेंचुरी हों लेकिन हाल ही में उन्होंने टी20 क्रिकेट में भारत के ही खिलाफ अपना शानदार डेब्यू किया था और अब वह टेस्ट क्रिकेट में भी परिपक्व खेल दिखाने के लिए तैयार हैं।

वरनैन फिलैंडर (Vernon Philander)

वरनैन फिलैंडर (Vernon Philander)

किसी भी टेस्ट टीम के पास फिलैंडर जैसा खिलाड़ी होना वरदान जैसा है। फिलैंडर विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं और वह सबसे तेज 50 विकेट (7 टेस्ट) लेने वाले दुनिया के दूसरे बोलर हैं। 58 टेस्ट में 21.64 की औसत से फिलैंडर 214 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। फिलैंडर की क्वॉलिटी यह है कि वह गेंद को दोनों ओर स्विंग कराते हैं और सटीक लाइन लेंथ रखने में भी वह माहिर हैं।

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)

24 साल का यह युवा पेसर 4 साल से इंटरनैशनल क्रिकेट में अपनी धारदार बोलिंग से प्रभावित कर रहा है। अभी तक 37 टेस्ट खेल चुके रबाडा 176 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं। विराट और उनके बीच खेल की प्रतिद्वंद्विता एक अलग ही स्तर पर दिखती है।

फॉफ डुप्लेसिस (Faf duplesisi)

फॉफ डुप्लेसिस (Faf duplesisi)

35 वर्षीय अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस का हलिया फॉर्म भले ही उनके पक्ष में गवाही न देता हो लेकिन यह हर कोई जानता है कि डुप्लेसिस जिम्मेदारी के साथ खेलने का कितना भरोसा रखते हैं। टीम में अमला और डिविलियर्स की गैर मौजूदगी में डुप्लेसिस बड़ी पारियां खेलकर टीम के दूसरे खिलाड़ियों में भी जज्बा जगाना चाहेंगे। 58 टेस्ट में वह 42.95 के औसत से 3608 रन बना चुके हैं। उनके नाम 9 शतक भी हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ लंबे समय से हैं। यानी वह भारतीय पिचों को बखूबी समझते हैं और आईपीएल का अपना अनुभव वह यहां काम में जरूर लाना चाहेंगे।

Story first published: Sunday, October 6, 2019, 6:05 [IST]
Other articles published on Oct 6, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X