तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs SA, 1st Test: शमी के पंजे में फंसा साउथ अफ्रीका, भारत ने 203 रनों से जीता मैच

India vs South Africa 1st Test Day 5 Live Cricket Score Commentary updates South Africa tour of India 2019

नई दिल्ली। विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रन से हराया। 395 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 191 पर सिमट गई। भारत की तरफ से चौथी पारी में शमी ने पांच, जडेजा ने चार और एक विकेट अश्विन ने लिए। चौथी पारी में चार अफ्रीकी बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। विशाखापत्तनम टेस्ट के 5वें और अंतिम दिन का खेल शुरू हुआ तो साउथ अफ्रीकी टीम यहां 395 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। अफ्रीकी टीम ने आज 11/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। और आते ही उसने अपने दो विकेट गंवा दिए। दिन का पहला विकेट रविचंद्रन अश्विन ने थेनिस डे ब्रूयन को बोल्ड कर अपने नाम किया। यह अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में 350 वां विकेट था और अब उन्होंने सबसे तेज 350 विकेट के वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इसके बाद मोहम्मद शमी ने टेंबा बवूमा को खाता भी नहीं खोलने दिया और बोल्ड कर पविलियन भेज दिया।

52 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका की चौथी विकेट गिरी। मोहम्मद शमी ने फाप डुप्लेसि के रूप में चौथी सफलता हासिल की। डुप्लेसिस 13 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद शमी ने 24वीं ओवर की पहली गेंद पर डिकॉक को पविलियन भेज दिया। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम को आउट किया जो 74 गेंद पर 39 रन बनाकर खेल रहे थे। इसी ओवर में जडेजा ने 2 विकेट और झटके, हालांकि वह हैट्रिक से चूक गए।
साउथ अफ्रीका को सांतवां झटका फिलेंडर के रूप में लगा। फिलेंडर भी अपना खाता नहीं खोल पाए। अगली गेंद पर जडेजा ने केशव महाराज को भी आउट कर दिया। हालांकि, वह हैट्रिक से चूक गए। केशव महाराज भी अपना खाता नहीं खोल पाए।

साउथ अफ्रीका को नौवां झटका पीट के रूप में लगा। पीट ने 56 रन बनाए और 107 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल है। पीट को शमी ने आउट किया

IND vs SA, 1st Test: आर अश्विन ने तोड़ा कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में की मुरलीधरन की बराबरीIND vs SA, 1st Test: आर अश्विन ने तोड़ा कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में की मुरलीधरन की बराबरी

01:53 PM

मोहम्मद शमी ने अपने करियर में 5वीं बार 5 विकेट झटकने का कारनामा किया। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

01:51 PM

मोहम्मद शमी ने कगिसो रबाडा को साहा के हाथों कैच कराकर पूरी अफ्रीकी टीम को ऑल आउट कर दिया। इसके साथ ही भारत ने इस मैच को 203 रनों से जीत लिया। कगिसो रबाडा 18 रन बनाकर आउट हुए जबकि मुथुस्वामी 49 रन बनाकर नाबाद लौटे।

01:28 PM

आखिरकार मोहम्मद शमी ने नौंवे विकेट के लिए हो चुकी 91 रन की साझेदारी को तोड़ दिया और भारत को नौंवी सफलता दिलाई। 56 रन बना चुके पीट को शमी ने बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा। यह शमी की चौथी विकेट जो कि बोल्ड के रूप में ही आई है।

12:48 PM

लंच ब्रेक के बाद दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है। पीट और मुथुस्वामी क्रीज पर जमे हुए हैं। दोनों के बीच साझेदारी 50 के पार पहुंच चुकी है। पीट 32 रन के निजी स्कोर पर और मुथुस्वामी 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। 47 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 130/8 है।

11:55 AM

5वें दिन का पहला सत्र समाप्त हो गया है, 42 ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर 117/8 है। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले सेशन में 7 विकेट खोये। आर अश्विन ने एक, मोहम्मद शमी ने 3 और जडेजा ने 3 विकेट झटके। इस दौरान जडेजा हैट्रिक लेने से चूक गए।

10:59 AM

बहुत शानदार ओवर यहां पर रविंद्र जडेजा से, जडेजा ने केशव महाराज को LBW कर वापस पवेलियन भेजा और भारत के हिस्से 8वीं सफलता लगी। जडेजा ने इस ओवर में 3 विकेट झटके।

10:56 AM

रविंद्र जडेजा ने 2 गेंद बाद बल्लेबाजी करने आये वरनैन फिलैंडर को LBW कर भारत को 7वीं सफलता दिलाई। भारत को अब जीत के लिए 3 विकेट की दरकार है। वहीं जडेजा के हिस्से में इस पारी का तीसरा विकेट है।

10:53 AM

रविंद्र जडेजा ने भारत को छठी सफलता दिलाई। एक छोर से काफी देर से बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज एडिन मकरम को खुद ही कॉट एंड बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा। भारत को जीत के लिए महज 4 विकेट की दरकार है।

10:41 AM

मोहम्मद शमी की गेंदबाजी का जलवा जारी है। पहली पारी में एक भी विकेट न ले पाने वाले मोहम्मद शमी ने इस पारी में तीसरी सफलता हासिल की है। इस बार सीमित ओवर्स के कप्तान क्विंटन डिकॉक को शमी ने बोल्ड किया और दक्षिण अफ्रीका को 5वां झटका दिया।

10:29 AM

मोहम्मद शमी ने भारत को चौथी सफलता दिलाते हुए साउथ अफ्रीकी कप्तान फॉफ डुप्लेसिस को 13 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा। शमी को दूसरी सफलता और भारत यहां से जीत से 6 विकेट दूर रह गया है।

09:46 AM

मोहम्मद शमी ने भी पहली सफलता हासिल करते हुए अभी-अभी मैदान पर आये बावुमा को बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा। भारत को जीत के लिए 7 विकेट की दरकार।

09:45 AM

आर अश्विन ने भारत को दूसरी सफलता दिलाते हुए 10 रन के निजी स्कोर पर डे ब्रून को बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा। इसके साथ ही अश्विन ने मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के 350 विकेट पूरे हुए।

08:32 AM

चौथे दिन का खेल खराब रौशनी के कारण समय से पहले खत्म कर दिया गया। एडिन मार्कराम तीन और थेयुनिस डे ब्रयून पांच रन बनाकर खेल रहे हैं।

08:32 AM

भारत के लिए अश्विन ने सात विकेट लिए। जडेजा ने दो और ईशांत शर्मा ने एक विकेट हासिल किया।

08:31 AM

मेहमान टीम ने शुरू से लेकर अंत तक विशाल स्कोर के सामने अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखाई। उसे पहली पारी में अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में एल्गर (160), क्विंटन डी कॉक (111) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (55) का भी अहम योगदान रहा।

08:31 AM

अश्विन ने दूसरे छोर से कागिसो रबाडा (15) के संघर्ष को खत्म कर दक्षिण अफ्रीकी पारी का अंत किया।

08:31 AM

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 385 रनों के साथ की थी। मेहमान टीम के निचले क्रम में भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कीं। खासकर 33 रन बनाकर नाबाद लौटने वाले सेनुरान मुथुसामी ने। महाराज (9) को अश्विन ने अपना छठा शिकार बनाया था, लेकिन मुथुसामी ने दूसरे छोर से संघर्ष जारी रखा।

08:31 AM

286 के कुल स्कोर पर रवींद्र जडेजा के रूप में भारत ने अपना चौथा विकेट खोया। जडेजा ने 40 रन बनाए। भारत ने फिर 323 के कुल स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। कप्तान विराट कोहली 31 और उप-कप्तान अजिंक्य राहणे 27 रन बनाकर नाबाद लौटे और दक्षिण अफ्रीका को विशाल लक्ष्य मिला।

08:31 AM

पुजारा के जाने के बाद रोहित ने अपना शतक पूरा किया और फिर आक्रामक हो गए। उन्होंने डीन पीएडट द्वारा फेंके गए ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के मारे। अगले ओवर में भी उनकी कोशिश यही थी लेकिन महाराज की गेंद पर वह चूक गए और क्विंटन डी कॉक द्वारा स्टम्प कर दिए गए।

08:30 AM

पुजारा पहले सत्र में बेहद धीमा खेले, लेकिन दूसरे सत्र में उन्होंने अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बनाए। दूसरे सत्र में दोनों खिलाड़ियों ने भारत का कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। तीसरे सत्र में वार्नोन फिलेंडर की एक गेंद पुजारा के पैड पर लगी और अंपायर ने उंगली उठा पुजारा को पवेलियन भेज दिया। पुजारा ने 148 गेंदें खेलीं और 13 चौकों सहित दो छक्के मारे। पुजारा का विकेट 190 के कुल स्कोर पर गिरा।

08:30 AM

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहली पारी में दोहरा शतक मारने वाले मयंक अग्रवाल (7) को महाराज ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद हालांकि पुजारा और रोहित ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की अच्छी खबर ली।

08:30 AM

रोहित का चेतेश्वर पुजारा ने बखूबी साथ दिया। पुजारा ने 81 रनों की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 169 रन जोड़े।

08:30 AM

भारत ने इस मैच में कुल 27 छक्के लगाए हैं जो एक टेस्ट में किसी भी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। 2014 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 22 छक्के लगाए थे। इससे पहले भारत ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में टेस्ट मैच में 15 छक्के लगाए थे।

08:30 AM

रोहित ने 149 गेंदों का सामना कर 10 चौके और सात छक्के मारे। इसी के साथ रोहित एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पहली पारी में छह छक्के लगाए थे।

08:29 AM

रोहित को पहली पारी में आउट करने वाले केशव महाराज ने ही इस पारी में भी उनका विकेट लिया। दोनों बार वह स्टम्पिंग हुए। वह टेस्ट की दोनों पारियों में स्टम्पिंग होने वाले पहले भारतीय हैं।

08:29 AM

मैच का चौथा दिन पूरी तरह से रोहित शर्मा के नाम रहा। रोहित इस मैच में टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज पहली बार खेल रहे हैं और वह दोनों पारियों में शतक लगाने में भी सफल रहे। पहली पारी में 176 रन बनाने वाले रोहित ने दूसरी पारी में 127 रनों का योगदान दिया। वह एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बने हैं।

08:28 AM

मेहमान टीम ने पहली पारी में शतक लगाने वाले डीन एल्गर (2) के रूप में अपना एक विकेट खोया। वह रवींद्र जडेजा का शिकार बने। जडेजा की अपील पर हालांकि मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दे दिया था, लेकिन भारत ने रिव्यू लिया जो एल्गर के खिलाफ रहा।

Story first published: Sunday, October 6, 2019, 15:23 [IST]
Other articles published on Oct 6, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X