तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvsSA, 2nd T-20, Preview: युवाओं के साथ ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर होंगी खास नजरें

India vs South Africa 2nd T20I: Match Preview |Match Stats|Mohali |Weather Forecast |वनइंडिया हिंदी

मोहाली: धर्मशाला में बारिश के चलते पहला मैच धुल जाने के कारण भारत की नजरें मोहाली टी-20 में जीत के साथ सीरीज का आगाज करने पर होंगी। इस मैच में ऋषभ पंत के साथ अन्य युवाओ के प्रदर्शन पर खास नजरें रहेंगी।

कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि युवाओं की मौजूदा पीढ़ी को मिले हुए मौके भुनाने की जरूरत होगी। निश्चित तौर पर इन युवाओं में ऋषभ पंत भी शामिल हैं, हालांकि फरवरी 2017 में टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले पंत के कोई नवोदित युवा खिलाड़ी नहीं हैं।

पंत को कोच शास्त्री ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि वे एक ही गलतियां बार-बार करते हैं तो उनको इसका खामियाजा भुगतने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। ये शब्द बताते हैं कि पंत के लिए परिस्थितियां पहले जैसी नहीं रही हैं और उनका हनीमून पीरियड खत्म हो चुका है। ऐसे में यह कोई ताज्जुब की बात नहीं है कि पंत ने धर्मशाला से आते ही नेट पर काफी अभ्यास किया है।

5253 गेंदों के बाद डाली टेस्ट करियर की पहली नो बॉल, फिर भी हुए इस लिस्ट से बाहर5253 गेंदों के बाद डाली टेस्ट करियर की पहली नो बॉल, फिर भी हुए इस लिस्ट से बाहर

हालांकि इतना ही प्रेशर कुलदीप और चहल की अनुपस्थिति में खेल रहे वाशिंगटन सुंदर पर होगा जिनको अपने चयन को सही साबित करने की चुनौती होगी। भारत को अगले टी-20 विश्व कप से पहले 20 के करीब ही गेम खेलने हैं और भारतीय टीम अब अपनी नई रणनीति के तहत नंबर 8,9 और 10 पर बैटिंग भी सुधारना चाहती है। ये एक ऐसी चीज है जो भारत की ताकत कभी भी नहीं रही है।

इसके अलावा यह सीरीज श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे के लिए भी अहम होगी जो मध्यक्रम को नए सिरे से परिभाषित करने की कोशिश करेंगे। वहीं ओपनिंग में शिखर धवन के पास भी अपनी लय पकड़ने का मौका होगा। धवन इस मैदान पर ही टेस्ट डेब्यू करते हुए 187 रनों की पारी खेल चुके हैं और इसी साल मार्च में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 143 रनों की पारी खेली थी।

मेहमान दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो भारत अभी तक इस टीम को अपने घर में टी-20 सीरीज में हरा नहीं सका है। हालांकि विश्व कप 2019 के बाद से यह टीम भी अपने दोबारा गठन के दौर में है। क्विंटन डिकॉक की अगुवाई में यह टीम भारत के खिलाफ तीनों क्षेत्रों में चुनौती पेश करने का माद्दा रखती है।

वायरल हुई जैक लीच के साथ स्टीव स्मिथ की फोटो, इंग्लैंड क्रिकेट ने ऐसे ली चुटकीवायरल हुई जैक लीच के साथ स्टीव स्मिथ की फोटो, इंग्लैंड क्रिकेट ने ऐसे ली चुटकी

इसके बावजूद भी कगिसो रबाडा के नेतृत्व वाले गेंदबाजी अटैक को भारतीय बल्लेबाजों, विशेषकर विराट कोहली को रोकने में खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है। दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुनाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद , दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (सी), रासी वैन डेर डूसन (वीसी), टेम्बा बाउवमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टुइन, बेयूरन हेन्ड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नार्जे, एंडाइल फेहलुकॉय, ड्वेन प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा , तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे।

मैच शाम 7 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव होगा और लाइव स्ट्रीम हॉटस्टार पर होगी। आप MyKhel Hindi के माध्यम से भी मैच की लाइव अपडेट हासिल कर सकते हैं।

Story first published: Tuesday, September 17, 2019, 17:35 [IST]
Other articles published on Sep 17, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X