तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs SA: जोहान्सबर्ग टेस्ट में लगेगी रिकॉर्डों की झड़ी, कोहली-पंत समेत इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला जाना है, जिसका आगाज सोमवार (3 दिसंबर) से होना है। भारतीय टीम ने सेंचुरियन के मैदान पर खेले गये पहले मैच में केएल राहुल की बल्लेबाजी और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के दम पर 113 रनों की ऐतिहासिक जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम के लिये यह उसकी साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर चौथी और सेंचुरियन के मैदान पर मिली पहली जीत रही। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पहली बार साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीत कर इतिहास रच सकती है।

और पढ़ें: IND vs SA: क्या जोहान्सबर्ग टेस्ट में भी पड़ेगा बारिश का असर, जानें कैसी है पांचो दिन की वेदर रिपोर्ट

भारतीय टीम को अपना अगला मैच जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेलना है, जहां पर भारतीय टीम अब तक 5 मैच खेल चुकी है, हालांकि उसे अब तक एक बार भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। ऐसे में जब भारतीय टीम सोमवार को खेलने उतरेगी तो उसके पास इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग के मैदान पर अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से 2 में जीत और 3 में ड्रॉ का सामना करना पड़ा है। सेंचुरियन में जीत के साथ ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये तो वहीं पर जोहान्सबर्ग के मैदान पर भी उसके खिलाड़ियों के पास यह कारनामा करने का मौका होगा। आइये एक नजर उन आंकड़ों पर डालें जो इस मैच में बन सकते हैं-

और पढ़ें: IND vs SA: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के वनडे दौरे पर मिलना चाहिये था मौका

कोहली रच सकते हैं इतिहास

भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिये पिछले काफी समय से बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं, हालांकि उसके बावजूद आये दिन उनके नाम नये-नये रिकॉर्ड हो रहे हैं। जोहान्सबर्ग टेस्ट में भी वह ऐसी ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने के करीब हैं। जोहान्सबर्ग में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जैसे ही विराट कोहली 14 रन बना लेंगे वह साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जायेंगे। कोहली इस मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे जिन्होंने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 627 रन बनाये हैं। कोहली अब तक साउथ अफ्रीका में 6 मैच खेल चुके हैं और 50.91 की औसत से 614 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं वॉन्डर्रस के मैदान पर 7 रन बनाते ही कोहली इस मैदान पर किसी मेहमान देश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे। वह इस मामले में न्यूजीलैंड के जॉन रीड को पीछे छोड़ देंगे जिन्होंने 2 मैचों में 316 रन बनाये थे।

वहीं पर कोहली इस मैदान पर 2 टेस्ट मैच खेलकर 310 रन बना चुके हैं। इस फेहरिस्त में रिकी पोंटिंग का नाम भी शामिल है जिन्होंने 4 मैचों में 263 रन बनाये थे। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ (262) और डैमियन मैरिन (252) का नाम भी शामिल है। इतना ही नहीं अगर कोहली फील्डिंग में 2 कैच पकड़ लेते हैं टेस्ट क्रिकेट में उनका कैच का शतक भी पूरा हो जायेगा।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों के नाम भी होंगे यह रिकॉर्ड

जोहान्सबर्ग टेस्ट में कई और भारतीय खिलाड़ियों के नाम भी कुछ रिकॉर्ड दर्ज होते हुए देखे जा सकते हैं। इस फेहरिस्त में पहला नाम ऋषभ पंत का है जो कि टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे कैच लेने का शतक पूरा करने से महज 4 कैच दूर हैं। वहीं अजिंक्य रहाणे टेस्ट क्रिकेट में कैच का शतक पूरा करने से महज एक कैच दूर हैं। उपकप्तान केएल राहुल को टेस्ट क्रिकेट में 2500 रन पूरा करने के लिये महज 33 रन की दरकार है। इतना ही नहीं अगर वो अपनी पारी में 3 चौके लगा लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में चौकों का तिहरा शतक पूरा कर सकते हैं। इतना ही नहीं केएल राहुल को टेस्ट क्रिकेट में कैचों का अर्धशतक पूरा करने के लिये बस एक कैच की दरकार है। वहीं अगर आर अश्विन इस मैच में 6 विकेट ले लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन जायेंगे। वह कपिल देव (434) के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियोंं के नाम भी होगा यह रिकॉर्ड

इस मैच में कई साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी भी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इसमें पहला नाम कप्तान डीन एल्गर का है जो कि 75 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 4500 रन पूरे कर लेंगे। वहीं एडेन मार्करम को 400 चौकों का आंकड़ा पूरा करने के लिये सिर्फ 2 बाउंड्रीज की दरकार है। रैसी वॉन डार दुसैं को चौकों का दोहरा शतक पूरा करने के लिये सिर्फ एक बाउंड्री की दरकार है। डुएन ओलिवर को टेस्ट मैचों में विकेटों का अर्धशतक पूरा करने के लिये सिर्फ 2 विकेट की दरकार है।

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस मैच में 2 विकेट लेते ही अपनी घरेलू सरजमीं पर 150 विकेट पूरा कर लेंगे। वहीं अगर वो इस मैच में 5 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो सभी प्रारूप में 400 विकेट पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वरनैन फिलेंडर को पीछे छोड़ देंगे और 7वें पायदान पर काबिज हो जायेंगे।

Story first published: Monday, January 3, 2022, 2:08 [IST]
Other articles published on Jan 3, 2022
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X