तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs SA, 3rd T20: दक्षिण अफ्रीका की भारत पर विराट जीत, 9 विकेट से हराया

IND vs SA Live

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी 3 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। धर्मशाला में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन व कोहली की बेहतरीन पारी से भारत ने सात विकेट से जीत हासिल कर 1-0 से बढ़त बनाई थी। लेकिन चिन्नास्वामी के मैदान पर विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद खराब निर्णय लिया और फिर बल्लेबाजी खरी नहीं उतरी जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका ने एक आसान जीत हासिल की और भारत को 9 विकेट से हराया। इस मैदान पर भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम एक बड़ा लक्ष्य दे पाने में नाकाम रही और 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9 विकेट के नुकसान के स्कोर 134 ही हो पाया।

दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 135 रनों की दरकार थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस लक्ष्य को महज 16.5 ओवर्स में हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 140 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान डुप्लेसिस ने 79 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि हेंड्रिक्स ने 28 और बावुमा ने 27 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या को इकलौती विकेट मिली। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।

IND vs SA, 3rd T20 Match, Live Score Card: लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें।

10:11 PM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस लक्ष्य को महज 16.5 ओवर्स में हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 140 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान डुप्लेसिस ने 79 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि हेंड्रिक्स ने 28 और बावुमा ने 27 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या को इकलौती विकेट मिली। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।

10:10 PM

17वां ओवर- क्रुणाल पंड्या 1 0 2 0 6 तेंबा बावुमा ने पांचवीं गेंद पर सिक्स लगाकर दिलाई जीत

10:10 PM

16वां ओवर- रविंद्र जडेजा 0 0 1 1 1 1

10:10 PM

15वां ओवर- क्रुणाल पंड्या 4 1 1 6 1 1 डि कॉक ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया, फिर चौथी गेंद पर शानदार सिक्स

10:10 PM

14वां ओवर- रविंद्र जडेजा 2 1 1 0 0 0

09:58 PM

13वां ओवर- हार्दिक पंड्या 0 Wd 6 4 0 1 1 डि कॉक के सिक्स के साथ साउथ अफ्रीका के 100 रन पूरे, अगली ही गेंद पर एक और चौका जड़ा। इस ओवर से 13 रन आए।

09:55 PM

12वां ओवर- नवदीप सैनी 0 0 2 4 4 0 चौथी गेंद पर तेंबा बावुमा ने डीप एक्स्ट्रा कवर दिशा में लगाया अपनी पारी का पहला चौका, अगली गेंद भी बाउंड्री के पार

09:53 PM

11वां ओवर- हार्दिक पंड्या W 1 4 0 Wd 4 0 पहली गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स (28) आउट, विराट कोहली ने लपका शानदार कैच क्विंटन डि कॉक ने 38 गेंदों पर पूरा किया टी20 इंटरनैशनल करियर का चौथा अर्धशतक

09:53 PM

10वां ओवर- क्रुणाल पंड्या 1 1 1 1 1 1

09:53 PM

9वां ओवर- वॉशिंगटन सुंदर 1 6 1 0 1 1 कैप्टन डि कॉक ने दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन दिशा में लगाया शानदार सिक्स

09:31 PM

8वां ओवर- नवदीप सैनी 1 4 पहली गेंद पर सिंगल से डि कॉक और रीजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी

09:31 PM

7वां ओवर- नवदीप सैनी 0 4 1 0 0 1 रीजा ने दूसरी गेंद पर डीप मिड विकेट और डीप स्क्वायर लेग के बीच गैप से निकाला शॉट, चौका

09:31 PM

छठा ओवर- दीपक चाहर 1 4 Wd 1lb o 1 1 रीजा हेड्रिक्स ने दूसरी गेंद पर लगाया शानदार चौका, तीसरी गेंद पर कैप्टन विराट कोहली ने DRS लिया जो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज के पक्ष में रहा

09:29 PM

5वां ओवर- नवदीप सैनी 6 0 6 1 1 1 कैप्टन क्विंटन डि कॉक ने पेसर सैनी ने पहले ही ओवर में 2 सिक्स लगाए

09:29 PM

चौथा ओवर- दीपक चाहर 1 0 0 0 1 4 रीजा हेंड्रिक्स ने लगाया ओवर की अंतिम गेंद पर बेहतरीन चौका, उनकी पारी की पहली बाउंड्री

09:29 PM

तीसरा ओवर- वॉशिंगटन सुंदर 1 0 1lb 4 0 0 कैप्टन क्विंन डि कॉक ने चौथी गेंद पर जड़ा शानदार चौका

09:29 PM

दूसरा ओवर- दीपक चाहर 0 1 0 0 0 0 भारत के लिए अच्छा ओवर, केवल 1 रन दिया

09:29 PM

पहला ओवर- वॉशिंगटन सुंदर 1 4 0 0 0 1 दूसरी गेंद पर क्विंटन डि कॉक ने एक्स्ट्रा कवर दिशा में चौका लगाकर खोला अपना खाता

09:28 PM

साउथ अफ्रीका की पारी शुरू, कैप्टन क्विंटन डि कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ओपनिंग को उतरे, वॉशिंगटन सुंदर को पहला ओवर

08:42 PM

20वां ओवर-कगिसो रबाडा W 0 1 4 Wd1,W W 1B पारी का आखिरी ओवर लेकर आए हैं कगिसो रबाडा, इस ओवर में रबाडा ने भारत के 3 विकेट चटकाए और महज 7 रन दिये। 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9 विकेट के नुकसान के स्कोर 134 हो गया है। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 135 रनों की दरकार है।

08:32 PM

19वां ओवर- फेहलुकवायो 1 2 0 1 दूसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या का हवाई शॉट लेकिन गेंद 'नो मेंस एरिया' में गिरी

08:32 PM

18वां ओवर- कागिसो रबाडा 0 6 1 0 1 1 रविंद्र जडेजा ने दूसरी गेंद पर लगाया शानदार सिक्स, अपनी पारी का पहला छक्का

08:32 PM

17वां ओवर- ब्यूरन हेंड्रिक्स 1 1 1 0 1 1 हेंड्रिक्स ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके

08:32 PM

16वां ओवर- फेहलुकवायो 4 0 0 1 0 0 ओवर की पहली ही गेंद रविंद्र जडेजा के बल्ले का किनारा लेकर बाउंड्री के पार और चौका

08:14 PM

15वां ओवर- ब्यूरन हेंड्रिक्स 0 1 W 0 0 1 क्रुणाल पंड्या (5) को विकेट के पीछे लपका, भारत का छठा विकेट 98 के टीम स्कोर पर गिरा

08:14 PM

14वां ओवर- प्रिटोरियस 2 0 1 1 0 0

08:14 PM

13वां ओवर- फॉरटुइन 1 1 1 W 1 Wd+W 1 भारत का चौथा विकेट ओवर की चौथी गेंद पर गिरा, ऋषभ पंत (18) को फेहलुकवायो ने लपका अंतिम गेंद पर श्रेयस अय्यर (5) स्टंप आउट 92 के स्कोर पर भारत की आधी टीम लौटी पविलियन

08:01 PM

12वां ओवर- प्रिटोरियस 1 1 0 0 0 6 ऋषभ पंत ने ओवर की अंतिम गेंद पर जड़ा शानदार सिक्स

08:01 PM

11वां ओवर- फेहलुकवायो 0 1 1 1 0 0 भारत ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (9*) और श्रेयस अय्यर (1*) क्रीज पर हैं।

07:54 PM

10वां ओवर- तबरेज शम्सी 0 1 1 0 1 0 इस ओवर में सिर्फ 3 रन आए हैं। 10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं।

07:52 PM

नौवा ओवर-कगिसो रबाडा 1 1 W 0 4 1 कगिसो रबाडा अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं गेंदबाजी करने, और तीसरी ही गेंद पर कप्तान विराट कोहली 9 रन बनाकर आउट हुए। फेकलुक्वायो ने कैच पकड़ा यहां पर।

07:47 PM

8वां ओवर- तबरेज शम्सी 1 W 1 0 1 1 तबरेज शम्सी अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं। शिखर धवन ने एक बार फिर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन बावुमा ने अच्छा कैच पकड़ा और भारत का दूसरा विकेट गिरा। शिखर धवन ने 25 गेंद में 36 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. अब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए हैं।

07:43 PM

7वां ओवर-बेंज फार्टुन 1 1 4 0 1 1 गेंदबाजी में बदलाव करते हुए बेंज फार्टुन को बुलाया गया है और अपने पहले ओवर से उन्होंने 8 रन दिये। शिखर धवन ने तीसरी गेंद पर चौका लगाया।

07:39 PM

छठा ओवर- तबरेज शम्सी 6 6 0 1lb 0 0 शिखर धवन ने शम्सी का स्वागत पहली ही गेंद पर शानदार सिक्स लगाकर किया, अगली गेंद पर भी बेहतरीन छक्का जिसके साथ भारतीय टीम का स्कोर 50 के पार

07:32 PM

पांचवां ओवर- ब्यूरन हेंड्रिक्स Wd+2 0 0 1 1 0 1

07:32 PM

चौथा ओवर- फेहलुकवायो 1 1 4 4 1 0 शिखर धवन ने तीसरी और चौथी गेंद पर लगाए लगातार चौके

07:32 PM

तीसरा ओवर- ब्यूरन हेंड्रिक्स 0 W 0 1 1Lb 0 भारतीय टीम को पहली झटका लगा यहां पर, रोहित शर्मा (9) रन पर आउट हुए, रीजा हेंड्रिक्स ने लपका कैच। रोहित शर्मा बस कुछ देर के लिए एक बार फिर टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

07:29 PM

दूसरा ओवर- कागिसो रबाडा Wd Wd+4 Wd 0 1 4 4 0 1 रबाडा ने अपने स्पेल की शुरुआत लगातार 3 वाइड गेंदों से की, भारत के लिहाज से अच्छा ओवर जिसमें रोहित ने लगातार 2 गेंदों पर चौके लगाए.. कुल 17 रन इस ओवर में मिले

07:28 PM

पहला ओवर- फॉरटुइन 4 0 0 1 0 0 शिखर धवन ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर टीम का खाता खोला, चौथी गेंद पर LBW की अपील की गई लेकिन मैदानी अंपायर प्रभावित नहीं रहे

06:33 PM

साउथ अफ्रीका की टीम आज के मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। नॉर्टजे की जगह हेनरिक्स को शामिल किया गया है।

06:31 PM

भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम आज के मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है।

05:55 PM

आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम तीसरे नंबर पर तो साउथ अफ्रीकी टीम 5वें नंबर पर काबिज है।

05:54 PM

इस मैच में मात्र 4 रन बनाते ही शिखर धवन टी-20 प्रारूप में 7000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और सुरेश रैना यह कारनामा कर चुके हैं।

05:54 PM

इस मैदान पर 3 बार जूनियर डाला ने रोहित शर्मा को आउट किया है और दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना कुल 7 बार हुआ है।

05:53 PM

इस मैच से पहले भारत ने बेंगलुरु के मैदान पर 2 टी20 मैच जीते हैं और इतने ही मैच उसने गंवाए हैं।

05:50 PM

दोनों टीमों के बीच अब तक टी-20 प्रारूप में 14 बार आमना-सामना हो चुका है, जिसमें से 9 बार भारत और 5 बार अफ्रीका को जीत हासिल हुई है।

05:48 PM

चिन्नास्वामी कि पिच पर बाउंस और गति दोनों देखने को मिलते हैं, जिससे गेंद बल्लेबाज तक अच्छी तरह से पहुंचती है। गेंद में ज्यादा मूवमेंट नहीं होने की वजह से बल्लेबाजों के लिए यहां बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाती है।

05:48 PM

मौसम विभाग के अनुसार रात में बारिश के आसार ज्यादा हैं और यह मैच भी रात में ही होना है। यहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक रहने की संभावना है।

05:45 PM

सीरीज में बारिश एक बार फिर विलेन साबित हो सकती है। वेदर रिपोर्ट की मानें तो यहां बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर कभी तेज और कभी धीमी बारिश होने की पूरी आशंका है।

Story first published: Sunday, September 22, 2019, 22:14 [IST]
Other articles published on Sep 22, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X