तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvSA, Test: सबसे ज्यादा रन, विकेट, उच्चतम स्कोर, पार्टनरशिप, हेड टू हेड रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 2 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत कर रही है। दोनों टीमों के बीच इससे पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज हो चुकी है जो 1-1 से बराबरी पर रही थी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 1992-93 से ही जबरदस्त प्रतिद्वंदता देखने को मिलती रही है जिसने क्रिकेट में काफी रिकॉर्ड भी बनाए हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक और हाईप्रोफाइल सीरीज शुरू होने से पहले देखते हैं कि इन सालों में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर से बने कुछ प्रमुख रिकॉर्ड-

हेड टू हेड रिकॉर्ड-

हेड टू हेड रिकॉर्ड-

1992-93 से दोनों टीमों के बीच अब तक 36 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें प्रोटियाज टीम का पलड़ा भारी रहा है। अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ जहां 15 मैच जीते हैं तो वहीं टीम इंडिया के नाम 11 जीत हैं जबकि 10 मैच अब तक ड्रा हुए हैं। इसका मतलब यह है कि अगर भारत आने वाली सीरीज में मेहमानों का सूपड़ा साफ भी कर देता है तो भी हेड टू हेड रिकॉर्ड में दक्षिण अफ्रीका का ही पलड़ा भारी रहेगा।

किसका है सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर-

किसका है सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर-

वीरेंद्र सहवाग: इस विस्फोटक ओपनर ने चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2007-08 के दौरान 310 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली नंबर तीन क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाम आता है। इन दोनों ने ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 153-153 रन बनाए हुए हैं। कोहली ने जहां 2018 सेंचुरियन में यह शतक लगाया था तो वहीं पुजारा ने 2013 में जोहांसबर्ग में यह शतक लगाया था।

दक्षिण अफ्रीका के लिए: हाशिम अमिला: स्टाइलिश अमला ने आईसीसी विश्व कप 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, उन्होंने 2010 में नागपुर में नाबाद 253 रनों की पारी खेली थी।

इंग्लैंड जाने की तैयारी में जसप्रीत बुमराह, स्ट्रेस फ्रैक्चर का करायेंगे इलाज

सबसे ज्यादा रन और शतक

सबसे ज्यादा रन और शतक

भारत के लिए सचिन तेंदुलकर: मास्टर-ब्लास्टर सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 टेस्ट में 42.46 के औसत के साथ 7 शतक और 5 अर्द्धशतक लगाकर 1741 रन बनाए हैं। तेंदुलकर दोनों तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विराट कोहली के 9 मैचों में 47.37 औसत पर 2 शतक और 3 अर्द्धशतक के साथ 758 रन हैं।

दक्षिण अफ्रीका के लिए जैक्स कैलिस: महान ऑलराउंडर कैलिस नंबर 3 पर खेलते हुए 18 टेस्ट में 69.36 की औसत से 7 शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ 1734 रनों का अंबार लगाया है। कैलिस और तेंदुलकर ने भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 7 शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया।

IND vs SA: यह 5 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी रोक सकते हैं भारत का विजय रथ, रहना होगा सावधान

किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट-

किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट-

दोनों देशों के लिए सबसे अधिक विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं। लेग-स्पिन के दिग्गज ने 21 मैचों में 84 विकेट लिए जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 53 रन देकर 6 विकेट रहा। आर अश्विन ने 7 टेस्टों में से 38 विकेट झटके हैं।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए डेल स्टेन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। दो महीने पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस प्रोटियाज दिग्गज ने 14 टेस्ट में 65 विकेट के लिए हैं जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा- 51 रन देकर 7 विकेट।

बेस्ट बॉलिंग फीगर-

बेस्ट बॉलिंग फीगर-

दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने 1999-2000 के कोलकाता टेस्ट में 64 रन देकर 8 विकेट लिए थे। यह दोनों तरफ से एक पारी में सबसे अच्छा आंकड़ा भी है। जबकि भारत के लिए 2015 में नागपुर में 66 रन पर 7 लेकर आर अश्विन ने बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ें का मुजायरा पेश किया है।

INDvsSA : भारत जीत सकता है टेस्ट सीरीज, गवाही दे रहे हैं 23 साल पुराने आंकड़े

सबसे बड़ी पार्टनरशिप-

सबसे बड़ी पार्टनरशिप-

भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी जोहान्सबर्ग 2013 में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच 311 रनों की हुई थी। जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए 2010 में हाशिम अमला और जैक्स कैलिस के बीच नागपुर में 340 रनों की साझेदारी हुई थी जो दोनों टीमों के बीच किसी भी विकेट के लिए सबसे अधिक बड़ी साझेदारी है।

Story first published: Tuesday, October 1, 2019, 7:27 [IST]
Other articles published on Oct 1, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X