तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs SA: भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने किया वनडे टीम का ऐलान, फिर नजरअंदाज हुए डुप्लेसिस

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाना है। सीरीज का आगाज 19 जनवरी से पार्ल के मैदान पर किया जायेगा, जहां पर सीरीज का दूसरा मैच (21 जनवरी) भी आयोजित किया जायेगा और न्यूलैंडस के मैदान पर खेले जाने वाले आखिरी मैच (23 जनवरी) के साथ ही भारतीय दौरा खत्म हो जायेगा। भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली है और फिलहाल जोहान्सबर्ग में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है।

इस बीच बीसीसीआई ने शुक्रवार (31 दिसंबर 2021) को केएल राहुल की कप्तानी वाली 18 सदस्यीय वनडे टीम का ऐलान किया, तो वहीं पर रविवार (2 दिसंबर 2022) को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भी अपनी 17 सदस्यीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी वनडे टीम में बायें हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को पहली बार खेलने का मौका दिया है जबकि चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया वनडे सीरीज में भी वापसी कर पाने में नाकाम रहे हैं।

और पढ़ें: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत के अंक गंवाने से निराश हैं राहुल द्रविड़, ओवर रेट को लेकर दिया बड़ा बयान

नॉर्खिया इस समय हिप इंजरी से जूझ रहे हैं और फिलहाल रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के तहत फिटनेस पर काम कर रहे हैं। नीदरलैंड दौरे पर चुनी गई वनडे टीम का हिस्सा रहे वेन पार्नेल और जुबेर हम्जा को टीम में बरकरार रखा गया है, तो वहीं पर यूएई में खेले गये टी20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले ड्वेन प्रेटॉरियस और हरफनमौला खिलाड़ी एंडिले फेहलुक्वायो की भी वापसी हुई है।

टीम का ऐलान करते हुए सीएसए की चयनसमिति के अध्यक्ष विक्टर पिटसांग ने कहा,'हमारे कई सारे खिलाड़ियों के लिये इससे बड़ी सीरीज नहीं हो सकती जहां पर मजबूत भारतीय टीम के सामने उन्हें खेलने का मौका मिले। हमारे कई युवा खिलाड़ियों के लिये यह उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी सीरीज साबित हो सकती है। हम देखना चाहते हैं कि वो अपने साथ इस सीरीज में क्या-क्या हासिल कर सकते हैं। हम कप्तान बावुमा और मार्क बाउचर को इस श्रृंखला में अपना बेस्ट देने की कामना करते हैं।'

और पढ़ें: IND vs SA: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के वनडे दौरे पर मिलना चाहिये था मौका

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने एक बार फिर से पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस को अनदेखा किया है और टीम में शामिल नहीं किया है। हाल ही में डुप्लेसिस ने सोशल मीडिया पर आईपीएल की बल्लेबाजी का अपना वीडियो शेयर करते हुए सीएसके को उन्हें मौका न देने पर तंज कसा था और कहा था कि यह वीडियो बस याद दिलाने के लिये पोस्ट किया है कि मैं अब भी खेलता हूं।

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जेनसेन, जेनमैन मालन, सिसांडा मगला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने।

Story first published: Sunday, January 2, 2022, 19:57 [IST]
Other articles published on Jan 2, 2022
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X