
कोहली ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 35 रनों की पारी खेली और साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले एशियाई कप्तान की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गये हैं। विराट कोहली इस समय साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 316 रन बना चुके हैं और उन्होंने अपनी इस पारी से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (266) को पीछे छोड़ा है। इस फेहरिस्त में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (241), श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने (219) और पाकिस्तान के इंजमाम उल हक (198) का नाम भी शामिल है।

विदेशी सरजमीं पर सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले भारतीय बने
विराट कोहली ने अपनी इस पारी के साथ ही विदेशी सरजमीं पर अपने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिये हैं और सबसे तेज इस आंकड़े पर पहुंचने वाले चौथे भारतीय बन गये हैं। विराट कोहली ने 95 पारियों में इस आंकड़े को पार किया है जिसमें उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण (103) और सौरव गांगुली (103) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विदेशी सरजमीं पर सबसे तेज 4 हजार रन पूरा करने का रिकॉर्ड मौजूदा हेड कोच और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम है जिन्होंने 77 पारियों में यह कारनामा किया था, वहीं पर सुनील गावस्कर ने 80 पारियों में यह कारनामा किया था। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी 85 पारियों के साथ इस फेहरिस्त में काबिज है।

साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर कोहली ने पूरे किये 1500 रन
विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है और 1500 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गये हैं। इस फेहरिस्त में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है जिन्होंने 67 पारियों में 2624 रन बनाये थे। वहीं पर राहुल द्रविड़ ने 48 पारियों में 1554 रन बनाये और इस फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। इस फेहरिस्त में सौरव गांगुली ( 40 पारियां, 1554 रन), विराट कोहली (29 पारियों में 1509 रन), वीरेंदर सहवाग (40 पारियों में 1027 रन) का नाम भी शामिल है।