तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पुणे T20: 8 गेंद में 22 रन ठोंक शार्दुल ठाकुर ने रचा इतिहास, नाम हुआ दुर्लभ रिकॉर्ड

India vs Sri Lanka, 3rd T20I : Shardul Thakur smashes 22 off just 8 balls in Pune | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 78 रनों से रौंदकर तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया और श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया। इससे पहले भारतीय टीम ने इंदौर में खेले गये दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की थी जबकि पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर श्रीलंका को महज 15.5 ओवर्स के अंदर 123 रन पर समेट दिया।

और पढ़ें: पुणे T20: श्रीलंका को हरा विराट सेना ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, भारत ने की पाकिस्तान की बराबरी

भारत की श्रीलंका के खिलाफ 19 टी-20 मैचों में यह 13वीं जीत है। इस जीत के साथ भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन कुछ दुर्लभ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये। आइये एक नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड पर:

और पढ़ें: B'day Spl: अमिताभ बच्चन के अंदाज में नजर आये राहुल द्रविड़, दिग्गजों ने खास तरह से किया विश

शार्दुल ठाकुर के नाम हुआ दुर्लभ रिकॉर्ड

शार्दुल ठाकुर के नाम हुआ दुर्लभ रिकॉर्ड

पुणे में शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले बल्लेबाजी में 8 गेंद में 22 रन की पारी खेली और फिर गेंदबाजी में 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किये और एक शानदार कैच पकड़ा। अपने इस प्रदर्शन के साथ ही शार्दुल ठाकुर ने एक दुर्लभ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह एक टी20 मैच में 2 या उससे ज्यादा विकेट, फील्डिंग में एक कैच और 20 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं।

शार्दुल ठाकुर से पहले यह कारनामा युसुफ पठान ने श्रीलंका के ही खिलाफ 2009 में कोलंबो में किया था जहां उन्होंने 1 कैच, 22 रन नाबाद और 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किये थे।

वहीं इस लिस्ट में रविंद्र जडेजा का भी नाम है जिन्होंने 2009 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 1 कैच, 25 रनों की पारी और 26 रन देकर 2 विकेट चटकाये थे।

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने संजू सैमसन

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने संजू सैमसन

पुणे के मैदान पर संजू सैमसन ने 5 साल बाद वापसी की और पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर खाता खोला। हालांकि सैमसन अगली ही गेंद पर LBW होकर वापस पवेलियन लौट गये। इसके साथ ही संजू सैमसन पहली गेंद पर छक्का लगा अगली गेंद पर आउट होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं।

इससे पहले आज तक ऐसा नहीं हुआ कि किसी खिलाड़ी ने छक्के से खाता खोला हो और अगली ही गेंद पर आउट हो गया हो। इस लिस्ट में संजू सैमसन के सबसे करीब हार्दिक पांड्या हैं जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ ही खेलते हुए पहली गेंद पर चौका, दूसरी पर छक्का लगाया और तीसरी गेंद पर कैच आउट होकर वापस लौट गये।

टी20 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

टी20 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

पुणे के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपने स्पैल के दौरान 1 ओवर मेडन फेंका और 5 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले खिलाड़ी बन गये हैं।

वह इस स्थान को श्रीलंका के ही नुवाल कुलशेकरा के साथ साझा कर रहे हैं। दोनों ने टी20 प्रारूप में अब तक 6 बार मेडन ओवर निकालने का कारनामा किया है।

Story first published: Sunday, January 12, 2020, 10:00 [IST]
Other articles published on Jan 12, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X