तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs SL: 4 खिलाड़ी जो श्रीलंका के खिलाफ संभाल सकते हैं भारतीय टीम की कमान, द्रविड़ बनेंगे कोच

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की ओर से जुलाई में सीमित ओवर्स की सीरीज का ऐलान करने के बाद फैन्स को लंबे समय बाद दोनों देशों के बीच प्रतियोगिता का लुत्फ उठाने का मौका मिला है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को दोनों टीमों के बीच सीमित ओवर्स प्रारूप की सीरीज का ऐलान किया, हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि इस सीरीज में भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा शामिल नहीं होंगे क्योंंकि वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने जाने वाली टीम का हिस्सा होंगे।

और पढ़ें: IND vs SL: 5 नहीं सिर्फ 3 मैचों की होगी टी20 सीरीज, जानें कैसा है भारत-श्रीलंका की सीरीज का शेड्यूल

श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली इस द्विपक्षीय सीरीज में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों का आयोजन किया जायेगा, जिसका आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जायेगा। बीसीसीआई इस दौरे पर अपनी बी टीम को भेजेगा जिसमें कुछ सीनियर खिलाड़ी भी मौजूद होंगे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि टीम के नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कौन भारतीय टीम की कमान संभालेगा। आइये एक नजर उन 3 विकल्पों पर डालें जो श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं।

और पढ़ें: धोनी की कप्तानी पर सहवाग ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगर माही की जगह 2007 में मैं होता कप्तान तो...

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली इस द्विपक्षीय सीरीज में कप्तान बनने की रेस में सबसे पहला नाम सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का है। शिखर धवन ने 2018 के एशिया कप के दौरान टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाली थी। रिपोर्टस की मानें तो श्रीलंका के खिलाफ चुनी जाने वाली टीम में शिखर धवन ही टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज के रूप में शामिल किये जायेंगे ऐसे में उनके अनुभव का इस्तेमाल कप्तानी के रूप में किया जा सकता है। धवन इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और वो श्रीलंका के खिलाफ न सिर्फ बल्ले से बल्कि कप्तानी के अनुभव से भी अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshvar Kumar)

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshvar Kumar)

इस फेहरिस्त में दूसरा नाम भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का है जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीमित ओवर्स की सीरीज में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो वो आईपीएल में कई बार केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर की गैर मौजूदगी में सनराईजर्स हैदराबाद की कमान संभालते हुए टीम को जीत दिला चुके हैं। ऐसे में भारतीय टीम उनकी कप्तानी के अनुभव का इस्तेमाल कर सकती है। वह इंग्लैंड दौरे के लिये टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं, ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ उनका चयन लगभग पक्का माना जा रहा है। वहां पर टीम उनके अनुभव का इस्तेमाल कप्तानी में भी ले सकती है।

संजू सैमसन (Sanju Samson)

संजू सैमसन (Sanju Samson)

इस फेहरिस्त में तीसरा नाम श्रीलंका दौरे पर जाने के लिये निश्चित विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का है जिन्होंने इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभालने का काम किया और खेले गये 7 मैचों में से 3 में जीत हासिल की। अगर बोर्ड टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज के हाथों में देने की ओर देखता है तो संजू सैमसन को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि ऋषभ पंत भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं तो वहीं केएल राहुल भी फिटनेस के आधार पर फिलहाल टेस्ट टीम का ही हिस्सा हैं। ऐसे अगर वह फिट होते हैं तो वो टीम के साथ इंग्लैंड जायेंगे।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

इस फेहरिस्त में चौथा और आखिरी नाम श्रेयस अय्यर का है। श्रेयस अय्यर मार्च के आखिर में कंधे की चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गये थे जिसके बाद उनके कंधे की सर्जरी हुई। ऐसे में श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले उनके फिट होकर मैदान पर वापसी करने के पूरे आसार हैं। अगर श्रेयस अय्यर इस सीरीज से पहले फिट हो जाते हैं और चयन के लिये उपलब्ध रहते हैं तो फिर उन्हें टीम की कमान मिलना लगभग तय होगा। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिये शानदार कप्तानी की है और 3 में से दो सीजन में अपनी टीम को प्लेऑफ तक ले गये हैं। ऐसे में भारतीय टीम उनके अनुभव का अच्छा इस्तेमाल कर सकती है।

 द्रविड़ बनेंगे कोच, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

द्रविड़ बनेंगे कोच, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और एनसीए अध्यक्ष राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा सकते हैं। बीसीसीआई इसको लेकर उनसे बात कर रही है। वहीं चयनकर्ता भी इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका देकर टी20 विश्व कप के चयन से पहले प्लेयर शॉर्टलिस्ट करने की ओर देख रहे होंगे।

ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, दीपक चाहर, राहुल चाहर, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, राहुल तेवतिया, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है।

Story first published: Monday, May 10, 2021, 20:21 [IST]
Other articles published on May 10, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X