तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvSL: धोनी-भुवी की शानदार पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया

भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच पल्लेकल में खेला जा रहा है। पढ़ें मैच के पल-पल का LIVE CRICKET UPDATE

पल्लेकल। भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच पल्लेकल में खेला गया। भारत ने इस मैच में श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। वहीं इससे पहले दांबुला में खेला गया पहला मैच भारत ने आसानी से 9 विकेट से जीत लिया था। पहले मैच में भारत की तरफ से शिखर धवन ने नाबाद तूफानी शतकीय पारी खेली थी इसके अलावा कप्तान कोहली भी 82 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं श्रीलंका की बात करें तो टीम की कप्तानी उपुल तरंगा के हाथों में है लेकिन टेस्ट की तरह ही वनडे में भी उनका फ्लॉप प्रदर्शन जारी है। वनडे सीरीज में लसिथ मंलिगा और थिसारा परेरा की वापसी हुई लेकिन पहले वनडे में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे।

INDvSL: पढ़ें LIVE CRICKET स्कोर

भारत की पारी का लाइव अपडेटः-

  • 11:PM- श्रीलंका के अकीला धनंजया बने मैन ऑफ द मैच, 10 ओवर में 54 रन दकर झटके 6 विकेट।
  • 11:39PM- भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। भारत की तरफ से भुनेश्वर कुमार ने 80 गेंदों में 4 चौकों व 1 छक्के की मदद से नाबाद 53 रनों की पारी खेली। इसके अलावा धोनी ने 68 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। 47 ओवर के इस खेल में भारत ने ये मैच 44.2 ओवर में ही जीत लिया।
  • 11:30PM- भुवनेश्वर कुमार ने जड़ी वनडे करियर की पहली फिफ्टी, भारत को जीत की तरफ ढकेला।
  • 11:16PM- भारत जीत की तरफ, धोनी-भुवी ने स्कोर पहुंचाया 200 के पार
  • 10:25: धोनी-भुवी ने भारतीय पारी को संभाला, 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 156/7
  • 9:55PM- भारत का सातवां विकेट गिरा, 22वें ओवर में भारत को सातवां झटका लगा, धनंजय के ओवर की पांचवीं गेंद पर अक्षर पटेल LBW आउट हुए। धनंजय ने छठां विकेट लिया।
  • 9:43PM- भारत का छठा विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या स्टंप आउट
  • 9:32PM- ताश के पत्तों की तरह बिखरी भारतीय पारी, केएल राहुल सस्ते में आउट
  • 9:30PM- धनंजया ने विराट कोहली को किया बोल्ड, 4 रन बनाकर हुए आउट
  • 9:29PM- भारत का तीसरा विकेट गिरा, केदार जाधव 1 रन बनाकर आउट, धनंजया ने किया बोल्ड
  • 9:26PM- भारत का दूसरा विकेट गिरा, फिफ्टी से चूके शिखर धवन 49 रन बनाकर आउट
  • 9:19PM- भारत का पहला विकेट गिरा, तूफानी फिफ्टी बनाकर रोहित शर्मा आउट
  • 9:15Pm- रोहित शर्मा ने जड़ा पाचासा, 44 गेंदों में बनाए 54 रन भारत का स्कोर 100 के पार
  • 8:42PM- रोहित शर्मा की तेज बैटिंग, भारत का स्कोर 50 के पार
  • 8:22PM- 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा भारत, रोहित-धवन की तेज बैटिंग
  • 8:15PM- रोहित शर्मा ने मलिंगा के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर लगाया छक्का।
  • 8:00PM- भारतीय पारी शुरू, शिखऱ धवन-रोहित शर्मा आए ओपनिंग करने।
  • 7:58PM- लक्ष्य: 231, ओवर: 47, दो गेंदबाज 10 ओवर कर सकते हैं जबकि तीन गेंदबाज केवल 9-9 ओवर कर सकते हैं। पावरप्ले: पहला 1-10, दूसरा 11-38, तीसरा 38-47
  • 7:42PM- 8 बजे शुरू होगा खेल, 47 ओवर का होगा खेल, भारत को मिला 231 रनों का लक्ष्य
  • 6:58PM- आपको बता दें कि पूरी वनडे सीरीज के सभी मैचों के लिए एक-एक दिन रिजर्व है। अगर भारतीय पारी आज शुरू नहीं हो पाती है तो कल होगा मैच।
  • 6:55PM- बारिश के कारण मैच में देरी, घट सकते हैं ओवर

    श्रीलंका की पारी का पल-पल का अपडेटः-

    • 6:03PM- श्रीलंका ने भारत को दिया जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य
    • 5:58PM- 231 के स्कोर पर श्रीलंका को लगा आठवां झटका, धनंजया बने बुमराह के चौथे शिकार
    • 5:51PM- 221 के स्कोर पर श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा, बुमराह ने कपुगेदरा को किया बोल्ड
    • 5:39PM- 212 के स्कोर पर श्रीलंका का छठा विकेट गिरा, शानदार फिफ्टी बनाकर सिरीवर्धना आउट, बुमराह की गेंद पर रोहित शर्मा ने लपका कैच।
    • 4:29PM- सिरीवर्धना ने 49 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, श्रीलंकाई का स्कोर 200 के पार
    • 4:55PM- कपुगेदरा-सिरीवर्धना ने संभाली श्रीलंकाई पारी, स्कोर 150 के करीब
    • 4:32PM- 121 के स्कोर पर आधी श्रीलंकाई टीम पवेलियन लौटी, 20 रन बनाकर मैथ्यूज हुए अक्षर का शिकार
    • 4:14PM- बल्लेबाजी के लिए आए मिलिंदा सिरीवर्धना, श्रीलंका का स्कोर 100 के पार
    • 4:12PM- 99 के स्कोर पर लड़खड़ाई श्रीलंकाई पारी, 19 रन बनाकर मेंडिस बने चहल का दूसरा शिकार
    • 3:42PM- फिर फ्लॉप हुए श्रीलंकाई कप्तान थरंगा, 9 रन बनाकर बने पांड्या का शिकार
    • 3:33PM- 74 के स्कोर पर चहल ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, धोनी ने विकेट के पीछे झटका 99वां विकेट, इसी के साथ धोनी ने सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने के मामले में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है।
    • 3:12PM: गुनाथिलका ने बुमराह के एक ओवर में जड़े तीन चौके, श्रीलंका का स्कोर 9 ओवर के बाद 52 रन।
    • 3:05PM- श्रीलंका को लगा पहला झटका, 31 रन बनाकर डिकवेला आउट, बुमराह की गेंद पर धवन ने लपका कैच।
    • 3:00PM- श्रीलंका की तेज बैटिंग, निरोशन डिकवेला की तूफानी पारी, 7 ओर के बाद स्कोर 40/0
    • 2:44PM- पहला ओवर मेडन फेंकने वाले बुमराह के दूसरे ओवर में लगातार दो गेंदों में डिक्वेला ने जड़ा चौका और छक्का, स्कोर 25/0
    • 2:35PM- श्रीलंका की बैटिंग शुरू, बुमराह-भुवी की घातक गेंदबाजी
    • 2ः010PM- वानिदु हसरंगा की जगह मलिंदा सिरीवर्दना, थिसारा परेरा की जगह अकीला धनंजया और लक्ष्मण सदाकन की जगह दुशमंथा चमीरा को टीम में शामिल किया गया।
    • 2ः09PM- श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस हारने के बाद कहा कि उनकी टीम में तीन किए गए हैं।
    • 2ः07PM- कोहली ने धवन की भी जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि धवन एक ऐसा खिलाड़ी है जिसका माइंड अगर क्लियर है तो उसे गेंद और पिच से कोई फर्क नहीं पड़ता।
    • 2ः06PM- टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मुझे खेलते हुए 9 साल हो गए हैं और देश के लिए खेलते हुए ये 300वां मैच है। ये गर्व की बात है।
    • 2ः04PM- टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जो टीम पहले वनडे में खेली थी वही टीम खेल रही है।
    • 2ः02PM- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
    • टीम इंडिया (प्लेइंग इलेवन):- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, एमएस धोनी (कीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रित बूमरा, यज्वेंद्र चहल।
    • श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन):- निरोसन डिक्वेला (कीपर), दानुस्का गुनाथिलका, कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, चामरा कपुगेदेरा, मलिंदा सिरीवर्दना, अकीला धनंजया, दुशमंथा चमीरा, विश्वा फर्नांडो, लसिथ मलिंगा।

    Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:19 [IST]
    Other articles published on Nov 13, 2017
    POLLS
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Yes No
    Settings X