तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs SL : कौन हैं वो 5 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने एक साथ ODI में किया डेब्यू

स्पोर्ट्स डेस्क (नोएडा)। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में फिलहाल भारत का प्रदर्शन साै प्रतिशत सही रहा है, क्योंकि टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज में अजय बढ़त ले चुका है। जब शुक्रवार को तीसरे वनडे मुकाबले के लिए टाॅस हुआ तो भारतीय खेमे के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई। दरअसल, शिखर धवन ने टाॅस जीतकर अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की तो उसमें 5 नाम ऐसे थे जिन्हें अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का माैका मिल गया। आखिर काैन हैं वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने एकसाथ वनडे में डेब्यू किया? आइए जानें-

शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी- T-20 विश्व कप में भारत को हरा देगा पाकिस्तानशोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी- T-20 विश्व कप में भारत को हरा देगा पाकिस्तान

संजू सैमसन

संजू सैमसन

आखिर आईपीएल के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का सपना पूरा हो गया। 26 साल का सैमसन वही खिलाड़ी है जिसको लेकर ना सिर्फ हरभजन सिंह बल्कि गाैतम गंभीर भी कई बार प्रशंसा कर चुके हैं। सैममन तिरुवनंतपुरम के निवासी हैं और वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। घरेलू मैदान में केरल का प्रतिनिधित्व करते हैं। सैमसन 114 आईपीएल मैचों में 2861 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 शतक व 13 अर्धशतक शामिल हैं। वह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में पहले ही डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 19 जुलाई 2015 को जिम्बाव्बे के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था। सैमसन ने भारत के लिए अभी तक खेले 7 टी20 मैचों में सिर्फ 83 रन बनाए हैं।

नितीश राणा

नितीश राणा

27 साल के नितीश राणा ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है। नीतिश ने आईपीएल के जरिए अपनी पहचान बनाई है। दिल्ली में जन्में माैजूदा समय आईपीएल में कोलकाता नाइट राइर्डस के लिए खेल रहे हैं। वह 2015 से 2017 तक इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए खेले। उन्होंने 67 आईपीएल मैचों में 1638 रन बनाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 है। नितीश ने कई बार टीम को जीत दिलाने का काम किया। अब राष्ट्रीय टीम में भी उनसे ऐसा ही खेल दिखाने की उम्मीद है।

चेतन सकारिया

चेतन सकारिया

बहुत कम समय में तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बना ली थी। सकारिया उस समय अधिक चर्चा में आए जब उन्हें आईपीएल 2021 के लिए हुई नीलामी में राजस्थान राॅयल्स ने 1.20 करोड़ में खरीदा। सकारिया ने 7 आईपीएल मैचों में 7 विकेट झटके हैं। उन्होंने 22 फरवरी 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 में सौराष्ट्र के लिए अपनी सूची ए की शुरुआत की। फिर सकारिया ने 20 नवंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी 2018-19 में सौराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए ट्वेंटी 20 की शुरुआत की। अब सकारिया का भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना भी पूरा हो चुका है।

कृष्णप्पा गाैथम

कृष्णप्पा गाैथम

इस खिलाड़ी ने भी अपनी पहचान आईपीएल के जरिए बनाई है। स्पिन गेंदबाज गाैथम का भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना पूरा हो गया है। अब देखना यह बाकी है कि वो कैसा प्रदर्शन करते हैं। गाैथम उस समय सुर्खियों में जब आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 9.25 करोड़ में खरीदा। हालांकि उनका बेस प्राइस 20 लाख था। गाैतम ने 24 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 13 विकेट हैं। गाैथम के पास 47 लिस्ट ए मैच खेलने का अनुभव है जिसमें उनके नाम 70 विकेट दर्ज हैं, जबकि 42 प्रथम श्रेणी मैचों में 166 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने अभी तक 62 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें 41 विकेट दर्ज हैं। अब देखना यह बाकी है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गाैथम कैसा प्रदर्शन करते हैं।

राहुल चाहर

राहुल चाहर

दीपक चाहर के चचेरे भाई राहुल चाहर को भी श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का माैका मिला। 4 अगस्त 1999 को राजस्थान के भरतपुर में जन्में राहुल ने कम उम्र में दिसंबर 2019 को अपनी साथी गर्लफ्रैंड इशानी के साथ सगाई कर ली थी। राहुल चाहर वर्तमान में आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की टीम से खेलते है। बॉलिंग स्टाइल लेग ब्रेक गुगली है। चाहर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 3 मैच खेल चुके हैं, लेकिन वनडे में उन्हें पहली बार माैका मिला है। चाहर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेले 17 मैचों में 69 विकेट ले चुके हैं, जबकि लिस्ट ए में 39 मैचों में उनके नाम 64 विकेट दर्ज हैं। वहीं 38 आईपीएल मैचों में 41 विकेट भी ले चुके हैं।

Story first published: Friday, July 23, 2021, 16:56 [IST]
Other articles published on Jul 23, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X