तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

India vs West Indies 3rd T20I: भारत ने वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराया, 2-1 से जीती सीरीज

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज मुंबई के वानखेड़े में हुआ। भारत ने पहले शानदार बल्लेबाजी की और फिर गेंदबाजी में वापसी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को 67 रनों से हराया। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की। विंडिज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। मैच के दौरान टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी, जबकि वेस्ट इंडीज ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिये शतकीय साझेदारी की। रोहित शर्मा ने अपना 23वां अर्धशतक पूरा किया और 71 रन बनाये। वहीं उनके जाने के बाद बल्लेबाजी करने आये ऋषभ पंत कुछ खास नहीं कर पाये और दूसरी गेंद पर कैच आउट हो कर वापस लौटे।

सलामी बल्लेबाजी करने आये केएल राहुल ने भी 91 रनों की पारी खेली जबकि विराट कोहली ने 29 गेंद में 70 रन की पारी और भारत का स्कोर 240 पहुंचा दिया।

इसके जवाब में कप्तान पोलार्ड ने तेजतरार्र पारी खेली और शिमरेन हेटमायेर ने तेजी से रन बना भारत को थोड़ा परेशान भी किया। इस बीच हेटमायेर को जीवनदान भी मिला, हालांकि वह इसका फायदा नहीं उठा सके। पोलार्ड ने 39 गेंजों पर 68 रन बनाए। उनकी पारी में छह छक्के और पांच चौके शामिल रहे। हालांकि निर्धारित 20 ओवरों में वेस्टइंडीज की टीम आठ विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी और मैच को 67 रनों से हार गई।

India vs West Indies, 3rd T20I - Live Cricket Score: लाइव स्कोर के लिये यहां पर क्लिक करें

10:37 PM

16वां ओवर: दीपक चाहर 2 0 4 0 1 0- ओवर से 7 रन

10:37 PM

15वां ओवर: भुवनेश्वर कुमार Wd 6 4 4 1 1 W- भुवी के ओवर से 17 रन और एक पोलार्ड (68) के रूप में बड़ी सफलता

10:36 PM

14वां ओवर: कुलदीप यादव 6 0 6 0 4 1- ओवर से 17 रन पोलार्ड ने जमाया रंग, कुलदीप पर बरसा रहे रन

10:36 PM

13वां ओवर: शिवम दुबे 0 1 0 1 0 0- ओवर से 2 रन

10:36 PM

12वां ओवर: कुलदीप यादव W 0 0 1 1 0- ओवर से 2 रन और एक विकेट जेसन होल्डर कैच आउट सब्सीट्यूट मनीष पांडे ने लॉन्ग ऑन पर पकड़ा कैच

10:36 PM

11वां ओवर: मोहम्मद शमी 1 1 0 1 2 1- ओवर से 6 रन

10:35 PM

10वां ओवर: कुलदीप यादव 6 6 W 0 Wd 1 4- कुलदीप का महंगा लेकिन कामयाब ओवर दो छक्के जड़ने के बाद हेटमेयर आउट

10:35 PM

9वां ओवर: शिवम दुबे 1 0 1 Wd 6 1 1 ओवर से 11 रन- शमी ने इस ओवर में पोलार्ड का एक कैच छोड़ा।

10:35 PM

8वां ओवर: कुलदीप यादव 0 1 6 1 0 0- ओवर से 8 रन पोलार्ड ने जड़ा एक सिक्स

10:35 PM

7वां ओवर: शिवम दुबे 6 4 1 4 0 4- दुबे का महंगा ओवर इस ओवर में हेटमेयर ने जड़े सिक्स और फोर, इसके बाद पोलार्ड के बैट से भी आए 2 चौके

10:34 PM

छठा ओवर: भुवनेश्वर कुमार 0 0 0 6 1 1L- ओवर से 8 रन पोलार्ड ने भुवी को जड़ा एक सिक्स

10:34 PM

5वां ओवर: मोहम्मद शमी 1 1 0 6 6 0: ओवर से 14 रन हेटमेयर ने शमी को जड़े लगातार 2 सिक्स

10:34 PM

चौथा ओवर: दीपक चाहर W 0 1 0 Wd 0 0 एक और सफल ओवर, 2 रन और निकोलस पूरन (0) के रूप में एक विकेट

10:33 PM

तीसरा ओवर: मोहम्मद शमी 0 0 1 0 0 W- ओवर से 1 रन और एक विकेट लिंडल सिमंस (7) आउट

10:33 PM

दूसरा ओवर: भुवनेश्वर कुमार 0 4 1 0 W 4L - ओवर से 9 रन और एक विकेट ब्रैंडन किंग (5) कैच आउट

10:33 PM

पहला ओवर: दीपक चाहर 0 0 1 1 1 4 - ओवर से 7 रन

08:59 PM

20वां ओवर: शेल्डन कॉटरेल 1L 0 1 W 0 Wd 6 (ओवर से 9 रन)

08:58 PM

19वां ओवर: कायरन पोलार्ड 6 6 2Nb 4 1 1 6- 27 रन इस ओवर से

08:58 PM

18वां ओवर: केसरिक विलियम्स 1L 6 1 6 1 2- ओवर से 17 रन इस ओवर में विराट कोहली और केएल राहुल ने जड़ा एक-एक छक्का

08:58 PM

17वां ओवर: शेल्डन कॉटरेल 1 0 1 4 1 4- ओवर से 11 रन

08:58 PM

16वां ओवर: केसरिक विलियम्स 0 0 1 0 1 1- विलियम्स का शानदार ओवर से सिर्फ 3 रन केसरिक का बोलिंग विश्लेषण- 3-0-21-1

08:30 PM

15वां ओवर: जेसन होल्डर (अपने कोटे का अंतिम ओवर फेंकते हुए) 6 1 4 6 4 1 - 22 रन इस ओवर से महंगे साबित हुए होल्डर 4 ओवर के कोटे में खर्चे 4-0-54-0 होल्डर का यह महंगा ओवर यह- इस ओवर में 3 छक्के और 2 चौके।

08:30 PM

14वां ओवर: हेडन वॉल्श (अपने कोटे का अंतिम ओवर फेंकते हुए वॉल्श) 4-0-38-0 1 1B 0 1 0 6- ओवर से 9 रन

08:30 PM

13वां ओवर: कायरन पोलार्ड Wd 1 W 1 1 1 1- ओवर से 6 रन और पंत के रूप में एक सफलता

08:23 PM

12वां ओवर: केसरिक विलियम्स 1 1 1 W 1 0- ओवर से 4 रन और एक सफलता

08:20 PM

11वां ओवर: हेडन वॉल्श 6 0 1 4 4 1- ओवर से 16 रन इस ओवर में रोहित ने बरसाया एक छक्का, राहुल के बैट से निकले दो चौके

08:01 PM

10वां ओवर: जेसन होल्डर 1 1 0 1 4 Wd 1: ओवर से 9 रन इस ओवर राहुल ने पूरी की फिफ्टी, 27 बॉल में जड़ा यह अर्धशतक

08:01 PM

9वां ओवर: हेडन वॉल्श 0 1 1 1 1 1- ओवर से 5 रन

07:58 PM

8वां ओवर: खारी पियरे 1 Wd 2 1 6 6 4- ओवर से 21 रन 7.6 ओवर: चौका! 7.5 ओवर: सिक्स! इस बार आगे खिलाई गेंद और रोहित ने आराम से इस लॉन्ग ऑन क्षेत्र में दर्शकों के बीच भेज दिया। 23 बॉल में रोहित की फिफ्टी भी पूरी 7.4 ओवर: सिक्स! छोटी गेंद यह। रोहित ने पिछले पैर के घुटने पर बैठते हुए मिड विकेट की ओर घुमा दिया। सिक्स।

07:58 PM

7वां ओवर: हेडन वॉल्श (लेग ब्रेक बोलर) 2 1 0 4 1 1- ओवर से 9 रन 6.4 ओवर: चौका! कोई गलती नहीं थी इस गेंद में। लेकिन राहुल अगल ही अंदाज में हैं आज। गेंद कीपर की दस्तानों में जा ही रही थी कि राहुल ने यहां अंतिम क्षणों में कट कर दिया। फाइन जाती हुई यह गेंद चौका।

07:58 PM

छठा ओवर: केसरिक विलियम्स 4 6 4 0 0 0: ओवर से 14 रन 5.3 ओवर: फोर! एक बार फिर आगे फेंकी गेंद और फिर से राहुल ने कवर ड्राइव कर दिया। क्लासिक बैटिंग नतीजा चौका 5.2 ओवर: सिक्स! एक और खूबसूरत शॉट शॉर्ट बॉल थी यह राहुल ने अपर कट कर दिया इसे छक्का 5.1 ओवर: फोर! लवली शॉट अपना अगला पैर बाहर निकालकर खूबसूरत कवर ड्राइव चौका

07:30 PM

5वां ओवर: खारी पियरे 4.3 ओवर: चौका! एक बार फिर चौका। इस बार बैकवर्ड पॉइंट की ओर रोहित इंतजार कर कट कर दिया शानदार अंदाज में 4.1 ओवर: सिक्स! रोहित ने पियरे का किया शानदार स्वागत। गेंद की लेंथ भांप ली थी इंतजार किया और टांग दिया इस शॉट को लॉन्ग ऑ की ओर।

07:29 PM

चौथा ओवर: जेसन होल्डर 2 0 2 0 4 6 ओवर की अंतिम बॉल पर केएल राहुल का चौका छक्का

07:29 PM

तीसरा ओवर: शेल्डन कॉटरेल 6 4 1 1 0 4: ओवर से 16 रन 2.6 ओवर: चौका! खूबसूरत शॉट। जगह थी यहां थर्डमैन का फील्डर घेरे के भीतर था। रोहित ने प्लेस कर दिया इसे कीपर और शॉर्ट थर्डमैन के बीच में से 2.2 ओवर: चौका! इस बार गेंद को आगे फेंका। शानदार टाइमिंग लॉन्ग ऑफ की ओर दिशा दिखा दी रोहित ने चौका। इस सिक्स के साथ इंटरनैशनल किकेट में 400 छक्के बरसाने वाले दुनिया के तीसरे और पहले भारतीय बल्लेबाज बने रोहित 2.1 ओवर: सिक्स! इस बार शॉर्ट करने की कोशिश। गेंद रोहित के बैट पर और घुमा दिया उन्होंने इसे लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच में छह रन। गेंद सीधे बाउंड्री लाइन पर जाकर लगी।

07:28 PM

दूसरा ओवर: जेसन होल्डर 0 1 4 4 0 0- ओवर से 9 रन 1.4 ओवर: चौका! एक बार फिर पिछली बॉल जैसा ही कुछ नजारा, एक बार फिर से बैट का किनारा और फिर से थर्ड मैन की ओर फील्डर से दूर, ओवर का दूसरा चौका 1.3 ओवर: चौका! होल्डर की गेंद ऑफ स्टंप से बाहर, स्विंग हुई थोड़ी राहुल के बैट का बाहरी किनारा और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की ओर चार रन

07:25 PM

पहला ओवर: शेल्डन कॉटरेल 0 4 0 0 1 0- ओवर से 5 रन 0.2 ओवर: चौका! शॉट, मिड ऑफ से बाहर की ओर गेंद हवा में लेकिन गैप है वहां और चार रन। खूबसूरत टाइमिंग और शानदार ढंग से गेंद दौड़ती हुई सीमारेखा के बाहर

06:40 PM

वानखेड़े मैदान की यह पिच बैटिंग के लिए आदर्श मानी जा रही है। मैदान की बाउंड्रीज भी काफी छोटी हैं और ऐसे में यह मैच हाई स्कोरिंग होने के पूरे आसार हैं।

06:40 PM

वानखेड़े के इस पिच पर गेंद आसानी से बैट पर आएगी। हालांकि पिच पर थोड़ा घास छोड़ा गया है, जिससे शुरुआत में गेंदबाजों को थोड़ी-बहुत मूवमेंट जरूर मिलेगी।

06:37 PM

वहीं भारतीय टीम आज के मैच में 2 बदलाव के साथ उतरी है। रविंद्र जडेजा की जगह पर मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है जबकि युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।

06:34 PM

वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीता और बिना किसी बदलाव के मैच में उतरने का फैसला किया है।

06:32 PM

वेस्टइंडीज टीम के लिये कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

05:50 PM

दो बार की टी-20 विश्व विजेता का ध्यान इस निर्णायक मैच में गेंदों को नियंत्रित करने पर होगा। बाकी उसकी बल्लेबाजी दोनों मैचों में अच्छी रही है।

05:50 PM

वहीं विंडीज की बात की जाए तो उसकी चिंता गेंदबाजी में जाया गए अतिरिक्त रन होंगे। पहले मैच में हार का कारण कप्तान केरन पोलार्ड ने इन्हीं अतिरिक्त रनों को बताया था। दूसरे मैच में भी टीम ने काफी अतिरिक्त रन दिए थे। अगर विंडीज के गेंदबाजों के अतिरिक्त रनों की संख्या घटा दी जाए तो भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बड़ा सवाल बन जाएगा।

05:50 PM

बल्लेबाजी में तो सिर्फ कोहली का नाम ही दिख रहा है। पिछले मैच में जरूर हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे ने अर्धशतक जमाया था, लेकिन क्या वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता रख पाते हैं इस पर सवाल है।

05:50 PM

स्पिन में कुलदीप यादव को इस सीरीज में मौका नहीं मिला है। इसका एक कारण यह भी है कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव एक जोड़ी के तौर पर अधिकतर मध्य के ओवरों में टीम के लिए अहम विकेट निकालने के अलावा रनों पर अंकुश लगाते दिखे हैं।

05:49 PM

टेस्ट में दमदार प्रदर्शन वाले शमी को इस सीरीज में मौका नहीं मिला है। वह भुवनेश्वर कुमार या दीपक चहर, किस गेंदबाज के स्थान पर आएंगे यह देखना होगा।

05:49 PM

वहीं गेंदबाजी में भी भारत के लिए चिंता होगी क्योंकि कोई भी गेंदबाज ज्यादा प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाया है। आखिरी मैच में कोहली यहां बदलाव कर मोहम्मद शमी को मौका दे सकते हैं।

05:49 PM

भारत की सबसे बुरी स्थिति फील्डिंग की रही है। दोनों मैचों में भारत ने कैच छोड़े थे। अब चूंकि तीसरा मैच निर्णायक है, ऐसे में कोहली और कोच रवि शास्त्री का ध्यान इस पर जरूर होगा कि टीम की फील्डिंग इस मुकाबले में बेहतर हो।

05:49 PM

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आज यहां वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेलेंगी। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है और इसी कारण यह मैच सीरीज विजेता का फैसला करेगा।

Story first published: Wednesday, December 11, 2019, 23:13 [IST]
Other articles published on Dec 11, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X