तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs WI: विंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं 5 नये चेहरे, गुरुवार को चयन

नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवर्स में 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज खेलनी है। भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ 6 दिसंबर से पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज और फिर 3 ही मैचों की एकदिवसीय खेलेगी। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में चयन समिति की यह आखिरी बैठक होगी क्योंकि दिसंबर 2020 के बाद चयन समिति के सदस्य एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

और पढ़ें: संन्यास पर लसिथ मलिंगा ने लिया यू-टर्न, बताया- क्यों और कब तक खेलना चाहते हैं क्रिकेट

इस सीरीज के लिये गुरुवार को भारतीय टीम का चयन होगा। इस बार भारतीय चयनकर्ताओं को टीम के चयन के दौरान कई मुद्दों पर नजर रखनी होगी। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं जो मुंबई (छह दिसंबर), तिरूवनंतपुरम (आठ दिसंबर) और हैदराबाद (11 दिसंबर) में खेले जायेंगे । तीन वनडे चेन्नई (15 दिसंबर), विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में होने हैं।

रोहित शर्मा को मिल सकता है आराम

रोहित शर्मा को मिल सकता है आराम

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला के लिये गुरूवार को भारतीय टीम का चयन होगा तो चयनकर्ताओं की नजर उपकप्तान रोहित शर्मा के कार्यभार प्रबंधन पर होगा। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत को जीत दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। चयनकर्ता चाहेंगे कि रोहित शर्मा को इस सीरीज से आराम दिया जाये ताकि वह अगले साल होने वाले न्यूजीलैंड दौरे पर तरोताजा होकर उतरें जहां भारतीय टीम को 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं।

रोहित शर्मा ने इस साल अब तक एक बार भी ब्रेक नहीं लिया है, उन्होंने अब तक आईपीएल समेत कुल 60 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 25 वनडे और 11 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच भी खेले हैं। कप्तान विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया था, वह इस साल दूसरी बार ब्रेक पर गए हैं। विराट की तुलना में रोहित शर्मा ने इस साल 3 वनडे और 4 टी20 मैच अधिक खेले हैं।

मयंक को मिल सकता है मौका - शिखर की फार्म पर नजर

मयंक को मिल सकता है मौका - शिखर की फार्म पर नजर

इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में शतक लगाने के बाद चोट की वजह से शिखर धवन जब से बाहर हुए उसके बाद से अपनी फॉर्म से लगातार जूझ रहे हैं। चयन के दौरान चयनकर्ताओं की नजर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के खराब फार्म पर भी होगी। शिखर धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों में 41, 31 और 19 रन बनाये। अपनी लय हासिल करने के लिये उन्होंने घरेलू क्रिकेट भी खेला लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके।

वहीं दूसरी ओर मयंक अग्रवाल टेस्ट क्रिकेट में लगातार शानदार फार्म से रन बना रहे हैं। इतना ही नहीं लिस्ट ए क्रिकेट में भी मयंक ने 50 से अधिक की औसत के रन बनाये हैं जिसके चलते उन्हें तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है ।

एमएस धोनी की हो सकती है वापसी, ऋषभ पंत पर भी होगी नजर

एमएस धोनी की हो सकती है वापसी, ऋषभ पंत पर भी होगी नजर

शिखर धवन के बाद अगर दूसरा कोई खिलाड़ी है जिसके खराब फॉर्म को लेकर चयनकर्ता बात कर सकते हैं तो वो हैं भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऐसा भी हो सकता है कि लगातार खराब फार्म को देख कर टीम में जगह बना पाना मुश्किल हो।

वहीं दूसरी ओर विश्व कप के बाद लगातार क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अभ्यास शुरू कर दिया है। ऐसे में हो सकता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वो वापस टीम का हिस्सा बनें और ऋषभ पंत के साथ अपने अनुभव को साझा करें।

शिवम दुबे- शार्दुल ठाकुर टीम में रहेंगे बरकरार

शिवम दुबे- शार्दुल ठाकुर टीम में रहेंगे बरकरार

टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और भुवनेश्वर कुमार अभी भी चोटों से जूझ रहे हैं जिसके चलते बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर का टीम में बरकरार रखा जाये। वहीं संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने का मौका नहीं मिला था लिहाजा चयनकर्ता उन्हें एक बार फिर टीम में जगह दे सकते हैं।

क्रुणाल-सुंदर हो सकते हैं बाहर, जडेजा को मिल सकता है मौका

क्रुणाल-सुंदर हो सकते हैं बाहर, जडेजा को मिल सकता है मौका

भारतीय स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ उम्मीद के अनुसार गेंदबाजी नहीं की। ऐसे में चयनकर्ता दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर कर रविंद्र जडेजा को मौका दे सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया था जबकि दीपक चाहर ने हैट्रिक चटकाई थी ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय है, जबकि पिछले 2 टी20 मैचों में 81 रन देने वाले खलील अहमद को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

Story first published: Wednesday, November 20, 2019, 15:50 [IST]
Other articles published on Nov 20, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X