तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

1st T20: विराट कोहली ने की रिकी पॉन्टिंग के रिकॉर्ड की बराबरी, विवियन रिचर्डस ने की तारीफ

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद के मैदान पर हुए पहले टी20 मैच में रोमांच का कंपलीट पैकेज देखने को मिला। जहां कैरिबियाई बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने विशाल लक्ष्य खड़ा किया वहीं विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने भी बता दियाा कि वह चेज करने के मामले में दुनिया की सबसे बेहतर टीम क्यों कही जाती है। वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे विराट कोहली की (94) आतिशी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 8 गेंद पहले हासिल कर लिया।

और पढ़ें: IND vs WI: युजवेंद्र चहल ने की आर अश्विन के बड़े T-20i रिकॉर्ड की बराबरी

मैच के बाद सारी दुनिया के क्रिकेट दिग्गज और फैन्स विराट कोहली की इस पारी के दीवाने हो गये। विराट कोहली ने इस मैच में टी20 क्रिकेट का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया।

विवियन रिचर्डस ने की कोहली की तारीफ

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व बल्लेबाज सर विवियन रिचर्डस भी विराट कोहली की इस पारी के कायल हो गये और उन्होंने इस पारी की तारीफ करते हुए विराट कोहली को बधाई दी।

विवियन रिचर्डस ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा,' शानदार, बेहद शानदार।'

वहीं विवियन रिचर्डस के ट्वीट पर विराट कोहली ने भी जवाब देते हुए लिखा,' आपका बहुत-बहुत धन्यवाद बिग बॉस, आपकी तरफ से इस बात का आना मेरे लिये बहुत मायने रखता है।'

अपनी पारी पर विराट कोहली की नसीहत

अपनी पारी पर विराट कोहली की नसीहत

वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने भले ही शानदार पारी खेली लेकिन यह पारी शुरु से ऐसी नहीं थी। विराट कोहली को अपनी पारी के शुरुआती 44 रनों के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी थी और इस दौरान गेंद उनके बल्ले पर आ भी नहीं रही थी। हालांकि बाद में विराट कोहली ने इसे सुधारते हुए बड़े शॉटस लगाये और टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई।

मैच के बाद विराट कोहली ने युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि मैच के दौरान उनकी पारी का पहला हिस्सा सीखने लायक नहीं है। इसलिये युवा इससे सीखने की कोशिश न करें। अगर कुछ सीखना ही है तो यह सीखें कि गलतियों से कैसे उबरा जाता है और पारी को बनाया जाता है।

विराट कोहली ने रिकी पॉन्टिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की

विराट कोहली ने रिकी पॉन्टिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की

अपनी इस पारी के साथ विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 75 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर रिकी पॉन्टिंग के साथ संयुक्त रूप से काबिज हो गये हैं। दोनों के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 112 बार 75 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, वहीं सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में 168 पारियों के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं।

जब भारत 2 रन से विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूका

जब भारत 2 रन से विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूका

अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ा सबसे सफल चेज था, इससे पहले भी यह रिकॉर्ड भारत के ही नाम था। भारत टी20 क्रिकेट में अब तक 5 बार 200 से ज्यादा रनों के स्कोर को सफल चेज कर चुका है। हालांकि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ ही एक बार विश्व रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 1 रन से चूक गई थी।

साल 2016 में अमेरिका के लौड्रहिल में खेले गये इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इविन लुईस ने इस मैच में भारत के खिलाफ शतक लगाया था। वहीं इस स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने भी 244 रन बना लिये थे हालांकि आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जब 2 रन की दरकार थी तो ब्रावो की गेंद पर धोनी सैम्युल्स के हाथों कैच आउट हो गये और भारत इतिहास रचने से चूक गये। भारत के लिये केएल राहुल ने 110 रनों की नाबाद पारी खेली थी जबकि रोहित शर्मा ने 62 रन बनाये थे।

Story first published: Saturday, December 7, 2019, 13:18 [IST]
Other articles published on Dec 7, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X