तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

T-20 : कैसा है भारत का विंडीज के खिलाफ रिकाॅर्ड, कोहली भारी पड़ते हैं या रोहित?

स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा) विंडीज क्रिकेट टीम 6 दिसंबर को भारत के खिलाफ तीन अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा, जहां कप्तान विराट कोहली हर हाल में जीत हासिल करना चाहेंगे ताकि आत्मविश्वास के साथ आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप में कदम रखा जाए। वहीं मेहमान टीम विंडीज के लिए भारत दाैरे पर ये टी20 सीरीज जीतना आसान नहीं रहेगा। किरोन पोलार्ड की कप्तानी में विंडीज के लिए विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम को रोकना चुनाैतीपूर्ण रहेगा। हाल ही में भारत ने अपने घर आई बांग्लादेश टीम को 2-1 से पराजित किया था। अगर भारत-विंडीज के बीच अबतक हुए सभी टी20 मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पलड़ा भारत का ही नजर आता है। आइए जानें दोनों टीमों के बीच पिछले 10 सालों में हुए टी20 मैचों का रिकाॅर्ड क्या गवाही देता है।

ये हैं टेस्ट इतिहास की 5 सबसे बड़ी पारियां, विंडीज क्रिकेटरों का रहा दबदबाये हैं टेस्ट इतिहास की 5 सबसे बड़ी पारियां, विंडीज क्रिकेटरों का रहा दबदबा

दोनों के बीच हो चुके हैं कुल 14 मैच

दोनों के बीच हो चुके हैं कुल 14 मैच

भारत और विंडीज के बीच पहला टी20 मैच 12 जुलाई 2009 को खेला गया था। यह मुकाबला हालांकि विंडीज ने 7 विकेट रहते भारत से जीत लिया था। तब से लेकर अबतक दोनों देशों के बीच कुल 14 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 8 तो विंडीज ने 5 जीते हैं जबकि एक मैच ड्रा रहा। इस बीच भारत की जीत का रिकाॅर्ड 57.14 प्रतिशत तो विंडीज का 35.71 प्रतिशत रहा। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला इसी साल 6 अगस्त को खेला गया था, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।

भारत लगा चुका है लगातार जीत का 'छक्का'

भारत लगा चुका है लगातार जीत का 'छक्का'

यही नहीं, भारत विंडीज के खिलाफ लगातार जीत का 'छक्का' भी लगा चुका है। भारत ने 4 फरवरी 2018 से लेकर अबतक जो 6 मैच विंडीज के साथ खेले हैं, उसमें जीत ही पाई है। ऐसे में भारत अब उनके खिलाफ जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगा, तो उधर विंडीज टीम के सामने बड़ी चुनाैती रहेगी कि वो कैसे खुद को भारत से मिल रही लगातार हार से बचा सकता है। हालांकि आखिरी इन 6 मैचों में भारत के प्रदर्शन पर नजर डालें तो विंडीज बड़ी आसानी से पस्त हुआ है।

विंडीज के खिलाफ आखिरी 6 मैचों के नतीजे-

4 नवंबर 2018- भारत ने 5 विकेट से जीता मैच

6 नवंबर 2018- भारत ने 71 रन से जीता मैच

11 नवंबर 2018- भारत ने 6 विकेट से जीता मैच

3 अगस्त 2019- भारत ने 4 विकेट से जीता मैच

4 अगस्त 2019- भारत ने 22 रनों से जीता मैच

6 अगस्त 2019- भारत ने 7 विकेट से जीता मैच

IPL 2020 : वो 5 क्रिकेटर जिन्हें बाहर कर इन टीमों ने कर दी बड़ी गलती

विंडीज पर लगातार तीसरी सीरीज गंवाने का खतरा

विंडीज पर लगातार तीसरी सीरीज गंवाने का खतरा

भारत-विंडीज के बीच यह तीसरी टी20 सीरीज होने जा रही है। विंडीज पर लगातार तीसरी सीरीज गंवाने का खतरा मंडराया हुआ है। भारत ने इससे पहले विंडीज के खिलाफ खेली 2 सीरीज में कब्जा किया था। साल 2018 के नवंबर में विंडीज टीम भारत आई थी। तब दोनों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज हुई थी जिसपर भारत ने विंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद 2019 में अगस्त के महीने भारतीय टीम 3 टी20 मैच खेलने के लिए विंडीज गई। विंडीज को उम्मीद थी कि वो भारत में मिली हार का बदला लेगी। लेकिन भारत ने यहां भी विंडीज को उसी के घर मात देते हुए फिर उनका 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। अब एक बार फिर दोनों देशों के बीच 3 मैचों की ही सीरीज होगी। देखना बाकी है कि क्या विंडीज पासा पलटेगा या भारत उनके खिलाफ सीरीज जीतने की हैट्रिक लगाएगा।

कोहली भारी पड़ते हैं या रोहित?

कोहली भारी पड़ते हैं या रोहित?

इस सीरीज दाैरान फैंस की नजरें एक बार फिर 'हिटमैन' रोहित शर्मा व 'रन मशीन' विराट कोहली पर रहने वाली हैं जो लगातार रन बरसाने का काम कर रहे हैं। विंडीज के खिलाफ अगर इन दोनों के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो साफ झलकता है कि ये दोनों बल्लेबाज विंडीज पर भारी पड़ते हैं। हालांकि रोहित ज्यादा खतरनाक साबित हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अभी तक सबसे ज्यादा 4 शतक लगा चुके रोहित ने विडीज के खिलाफ अभी 12 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 47.22 की आैसत से 425 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक तो एक शतक भी शामिल है। रोहित ने उनके खिलाफ खेली आखिरी सीरीज में 4, 24, 67 रनों की पारियां खेली थीं। वहीं 6 नवंबर 2018 को उन्होंने नाबाद 111 रन भी ठोके थे।

वहीं अगर कोहली के विंडीज के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालें तो उम्मीद है कि उनके बल्ले से शतक निकले। वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक ठोक चुके कोहली अबतक टी20 में शतक नहीं लगा पाए हैं। उम्मीद है कि वो यह काम भी कर देंगे। कोहली ने विंडीज के खिलाफ अबतक खेले 9 मैचों की 8 पारियों में 45.43 की औसत से 318 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। कोहली ने 31 मार्च 2016 को वानखेड़े में 47 गेंदों में नाबाद 89 रन ठोके थे, जो उनकी विंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी पारी है। वहीं उन्होंने इस टीम के खिलाफ इसी साल खेले आखिर मैच में 59 रन बनाए थे, जो 6 अगस्त को खेला गया था। अब एक बार फिर कोहली से ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

वो 5 क्रिकेटर जिनकी IPL में निकली सबसे खराब किस्मत, एक था धोनी का 'फेवरेट'

ऐसा रहा था आखिरी मैच

ऐसा रहा था आखिरी मैच

भारत-विंडीज के बीच आखिरी टी20 मैच गुयाना में 6 अगस्त को खेला गया था। इस मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। भारत ने टाॅस जीता और फिर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने आई विंडीज टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती थी। उनके एक समय 14 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे, लेकिन किरोन पोलार्ड की 58 रनों की पारी की बदाैलत टीम 100 का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो पाई। पोलार्ड के अलावा रोवमैन पाॅवेल ने 20 गेंदों में 32 रनों की पारी खेल भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान कोहली व रिषभ पंत के अर्धशतक की मदद से 5 गेंदें शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया था। कोहली ने 45 गेंदों में 59 तो पंत ने 42 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए थे। इनके अलावा केएल राहुल बताैर ओपनर 20 रन बनाए थे।

Story first published: Thursday, December 5, 2019, 16:05 [IST]
Other articles published on Dec 5, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X