तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC Women's World T20, INDvPAK Preview: पाकिस्तान के खिलाफ फेवरिट टीम के रूप में उतरेगी भारतीय टीम

महिला टी20 विश्व कप में रविवार को भारत का मुकाबला उसके कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होने वाला है। 11 नवंबर को होने वाले इस मुकाबले के लिए भारत को पहले से ही फेवरिट माना जा रहा है।

नई दिल्ली। महिला टी20 विश्व कप में रविवार को भारत का मुकाबला उसके कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होने वाला है। 11 नवंबर को होने वाले इस मुकाबले के लिए भारत को पहले से ही फेवरिट माना जा रहा है। जिस तरह से टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अभ्यास मैच और पहले मैच में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है उनसे एक बार फिर से भारत को धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।

हर निगाह हरमनप्रीत पर

हर निगाह हरमनप्रीत पर

हरमनप्रीत ने अपनी बल्लेबाजी से महिला क्रिकेट में एक सनसनी मचाई है। ऐसे में पाकिस्तान की कोशिश किसी भी कीमत पर उनको रोकने की होगी, वर्ना मैच हाथ से निकल सकता है। इससे पहले भारतीय टीम उनकी शानदार बल्लेबाजी की सहायता से पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा चुकी है। भारत ने जिस अंदाज में न्यूजीलैंड को मात दी थी उससे तो पाकिस्तान थोड़ा दबाव जरूर महसूस कर रहा होगा।

पुराना इंतकाम चुकाना चाहेगा भारत

पुराना इंतकाम चुकाना चाहेगा भारत

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 2016 के टी20 विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा था। यह हार भारत को अपनी ही जमीन पर मिली थी। वैसे तो भारत को टी20 की टॉप टीमों में नहीं गिना जाता है लेकिन मौजूदा फार्म और हरमनप्रीत की बल्लेबाजी को देखते हुए इस बार बाजी पलटने की पूरी उम्मीद है। उनके अलावा भारत के लिए युवा जेमिमा रोड्रिगेज ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया है। पहले मैच में भारत ने आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा और डायलन हेमलता, लेग स्पिनर पूनम यादव और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव के रूप में चार धीमे गेंदबाजों को अपनाया था।

भारत के साथ क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए आईसीसी पर दबाव डाल रहा है पाकिस्तान

इस दौरान भारतीय स्पिनर अधिकतर विकेट लेने में कामयाब रहे थे। वैसे भारत मानसी जोशी या पूजा वस्त्रकार के रूप में दूसरी तेज गेंदबाज को भी मौका दे सकता है। अपनी जीत की लय का फायदा उठाकर भारत पाकिस्तान को हराना को कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगा।

पाकिस्तान के सामने फार्म की समस्या

पाकिस्तान के सामने फार्म की समस्या

पाकिस्तान को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान के पास कप्तान जावेरिया खान, अनुभवी स्पिनर सना मीर और ऑलराउंडर बिसमाह मारूफ के रूप में स्तरीय खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी क्रम नाकाम रहा था और पाकिस्तान की कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाई थी।

INDvsWI, 3rd T20 Preview: विंडीज का सफाया करने उतरेगी टीम इंडिया, बेंच स्ट्रेंथ पर होगा फोकस

पाकिस्तान की गेंदबाजों ने दिशाहीन गेंदबाजी की थी। अगर पाकिस्तान को भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश करनी है तो उनको अपनी इन कमियों से निजात पानी होगी।

भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंदाना, मिताली राज, जेमीमा रॉड्रिग्स, वेद कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, दयालान हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्तराकर, अरुंधती रेड्डी

पाकिस्तान टीम: ऐमान अनवर, अलीया रियाज, आम अमीन, आयशा जफर, डायना बेग, जावेरिया खान, मुनिबा अली, नाहिदा खान, नैशरा संधू, नतालिया पारवीज, निदा दर, ओमाइमा सोहेल, साना मीर, सिद्रा अमीन, सिद्रा नवाज, बिस्मा मारूफ

Story first published: Saturday, November 10, 2018, 17:58 [IST]
Other articles published on Nov 10, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X