तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कार एक्सिडेंट में बाल-बाल बचा ये भारतीय क्रिकेटर, मदद के लिए आगे आए राहगीर

नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अक्षदीप नाथ एक कार एक्सिडेंट में बाल-बाल बचे हैं। लखनऊ के न्यू कुकरैल बंधा रोड पर गुरुवार रात क्रिकेटर अक्षदीप की लग्जरी कार अनियंत्रित हो गई और दो कारों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकरा गई। अक्षदीप की गाड़ी में एयरबैग खुलने से कार में सवाल चार अन्य लोगों को सिर्फ मामूली ही चोट आई। वहीं अन्य दोनों कारों के लोगों को भी चोटे नहीं आई। दो लोगों के हाथ व पैर में मामूली चोट आई हैं। एक कार पर सवार युवक ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। पर, गाजीपुर थाने पर करीब एक घंटे की पंचायत के बाद गाड़ी बनवाने की बात पर समझौता हो गया।

'फ्लाॅप हुए तो घाटा हो जाएगा', RCB ने बताई 2008 में धोनी को नहीं खरीदने की वजह'फ्लाॅप हुए तो घाटा हो जाएगा', RCB ने बताई 2008 में धोनी को नहीं खरीदने की वजह

ऐसे हुआ हादसा

ऐसे हुआ हादसा

इंस्पेक्टर गाजीपुर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि टेढ़ी पुलिया के पास रहने वाले क्रिकेटर अक्षदीप की मस्टैंग जीटी कार बंधा रोड पर दो गाड़ियों से भिड़ गई थी। इसकी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी। इस गाड़ी के टक्कर लगने से मारुति कार व हुण्डई कार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। एक कार पर सवार लक्ष्मणपुरी निवासी अनुराग मिश्र ने बताया कि वह पुल से उतर ही रहे थे, तभी पीछे से एक गाड़ी ने तेजी से टक्कर मारी। इससे उनके पहिये का रिम वही टूट गया। इसी समय टक्कर मारने वाली गाड़ी डिवाइडर से टकराकर रुक गई। गाड़ी के अंदर फंसे पांच लोग किसी तरह बाहर गए। राहगीरों की मदद से वह भी गाड़ी से निकले।

रॉबिन उथप्पा ने ढूंढा धोनी का विकल्प, भारत के लिए खेल सकता है लंबा

गाड़ी चलने की हालत में नहीं थी तो...

गाड़ी चलने की हालत में नहीं थी तो...

अनुराग ने इस मामले में गाजीपुर थाने में तहरीर दी। इस बीच ही पुलिस अक्षदीप व उसके साथियों को भी थाने ले आई। अक्षदीप की गाड़ी चलने की हालत में नहीं थी, इसलिए रास्ता ब्लॉक न रहे पुलिस को उसे क्रेन की मदद से थाने तक मंगवाना पड़ा। वहीं इस हादसे की खबर मिलते ही कई लोग थाने पहुंच गए थे। पुलिस के पास भी कई लोगों के फोन आने लगे थे। अक्षदीप यूपी रणजी टीम के कप्तान रहने के अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का सदस्य भी रह चुका है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि देर रात इसमें समझौता हो गया था। किसी को ज्यादा चोट नहीं आई।

'वर्क फ्रॉम होम' करते हुए गांगुली ने कहा- यह नया चलन और नई दुनिया है

IPL में बिके थे करोड़ों में

IPL में बिके थे करोड़ों में

बता दें कि साल 2012 वर्ल्ड कप में भारतीय जूनियर टीम के उपकप्तान रहे अक्षदीप नाथ पिछले साल आईपीएल की नीलामी में तब चर्चा में आए, जब विराट की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें 3.60 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा था। अक्षदीप नाथ ने बेंगलोर के लिए खेले 8 मैचों में 12.20 के औसत से सिर्फ 61 ही रन बना सके थे और शायद यही वजह रही कि आरसीबी ने उन्हें साल 2020 की नीलामी से पहले ही रिलीज कर दिया।

श्रीसंत ने चुनी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ वनडे XI, युवराज समेत लारा भी शामिल

Story first published: Saturday, May 30, 2020, 18:10 [IST]
Other articles published on May 30, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X