तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

36 खिलाड़ियों की मदद के लिये आगे आया भारतीय क्रिकेटर्स संघ, जानें किसे मिलेगा कितना पैसा

ICA has shortlisted 36 needy players for offering financial assistance | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच इन दिनों भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) ने कोविड-19 महामारी के कारण परेशानी झेल रहे 36 जरूरतमंद खिलाड़ियों को वित्तीय मदद देने का फैसला कया है। आईसीए ने जिन 36 खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट किया है उनमें भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज देवराज गोविंदराज का नाम भी शामिल हैं। 73 साल के गोविंदराज उस भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे जिसने 1971 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दौरे पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने का काम किया था।

और पढ़ें: कोरोना वायरस के बीच इस गेंदबाज ने शुरु की आउटडोर ट्रेनिंग, बने पहले भारतीय खिलाड़ी

उल्लेखनीय है कि इस तेज गेंदबाज ने 93 प्रथम श्रेणी मैचों में 190 विकेट चटकाये, हालांकि इस दौरे पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। इसके बाद वह इंग्लैंड में बस गये थे लेकिन फिर भारत लौट आये।

आईसीए के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'आईसीए संन्यास ले चुके प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों और विधवाओं से वित्तीय मदद के लिये कुल 52 आवेदन (पुरूष और महिला) मिले। आईसीए के निदेशक बोर्ड के पांच सदस्यों ने 36 जरूरतमंद, संन्यास ले चुके क्रिकेटरों/विधवाओं को वित्तीय मदद की मंजूरी दी।'

और पढ़ें: ICC ने टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों के लिये बनाया बड़ा नियम, वापसी करने में लगेंगे 3 महीने

उल्लेखनीय है कि गोविंदराज समेत 7 अन्य (पुरूष और महिला) के साथ कैटेगरी बी में शामिल किया है जिसमें शामिल खिलाड़ियों को 80,000 रूपये की मदद दी जायेगी। वहीं कैटेगरी ए वर्ग में शामिल 20 खिलाड़ियों को (11 पुरूष और नौ महिलायें) एक लाख रुपये की मदद दी जायेगी। गौरतलब है कि कैटेगरी ए में शामिल खिलाड़ियों में से कुछ उत्तर प्रदेश और कुछ दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी हैं, वहीं कैटेगरी सी में 8 लोगों को 60-60 हजार की सहायता दी जायेगी।

आपको बता दें कि इस महामारी के बीच आईसीए ने पूर्व खिलाड़ियोंं की मदद के लिये 15 मई तक 57 लाख रूपये इकट्ठा कर लिये थे। इसमें पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर और कपिल देव ने भी वित्तीय योगदान दिया है। उल्लेखनीय है कि आईसीए की लिस्ट में 1750 पूर्व क्रिकेटर पंजीकृत हैं।

Story first published: Sunday, May 24, 2020, 16:27 [IST]
Other articles published on May 24, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X