तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

टीम इंडिया मुंबई से इंग्लैंड दौरे के लिए हुई रवाना, बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीरें

ICC Test Champioship Final: Indian squads leave for England tour | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्लीः मुंबई में 14 दिन का क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई है। यात्रा करने वाली टीमों में पुरुष और महिला दोनों दल शामिल हैं जिनको ऑल फॉर्मेट में यूनाइटेड किंगडम का टूर करना है। बीसीसीआई ने सभी प्रकार के सावधानी बरतते हुए टीम के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम किया है जिसमें खिलाड़ी, सहयोगी स्टॉफ और उन लोगों के परिवार शामिल है। बीसीसीआई ने इस मौके पर भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीम के सदस्यों की कुछ फोटो शेयर की है जहां पर सभी सदस्यों ने मास्क लगा रखा है और वह फ्लाइट पकड़ने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

इसमें आप इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मयंक अग्रवाल, झूलन गोस्वामी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और मिताली राज को देख सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट पर कुछ ही फोटोग्राफर मौजूद थे जिन्होंने खिलाड़ियों और उनकी पत्नियों की कुछ फोटो क्लिक की। चार्टर्ड विमान भारतीय दल को आज लंदन लेकर पहुंच जाएगा जहां पर पूरा दल साउथेंप्टन के लिए यात्रा करेगा और वहां पर वह फिर से अपने आप को आइसोलेट कर देंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि साउथहैंपटन में भारतीय टीम के पृथकवास की अवधि कितनी बड़ी होगी। इस दौरान लगातार कोविड टेस्ट होते रहेंगे।

पूर्व पाक कप्तान ने बताया कैसे नेहरा और जहीर ने पाकिस्तान टीम को इतना परेशान कियापूर्व पाक कप्तान ने बताया कैसे नेहरा और जहीर ने पाकिस्तान टीम को इतना परेशान किया

महिला और पुरुष दोनों ही टीमों के लिए यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रत्येक टीम के लिए कुछ न कुछ नया मौजूद है। विराट कोहली एंड कंपनी पहली बार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में खेलने उतरेगी और यह डब्लूटीसी फाइनल का पहला संस्करण भी है। दूसरी ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में लौट रही है अधिकांश महिला सदस्यों ने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है और उनके लिए यह पूरी तरह से नया अनुभव है। टीम के पास नए कोच रमेश पवार हैं।

विराट कोहली एंड कंपनी 18 जून से अपना मैदानी सफर शुरू कर देगी जहां पर डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। उसके बाद 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो जाएगी। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम जून से लेकर 14 सितंबर तक वहीं पर रहेगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बात करें तो वह 2014 में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेली थी। अब टीम 16 जून को मिताली राज की कप्तानी में फिर से टेस्ट मैच खेलने उतरेगी उसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय और तीन मैचों की ही T20 श्रंखला जून से खेली जाएगी।

Story first published: Thursday, June 3, 2021, 10:55 [IST]
Other articles published on Jun 3, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X