तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत के बाद जब जाधव ने पूछा 'HOW IS THE JOSH'

Ind Vs NZ: Team India Celebrate ODI Series win Over New Zealand in URI Style| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत ने न्यूजीलैंड में पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से जीतने के जश्न भी शानदार अंदाज में मनाया। कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा ने पांचवें वनडे मैच में टॉस जीतकर मुश्किल हालातों में पहले बल्लेबाजी करने का साहसिक फैसला लिया था। रोहित का इसके पीछे तर्क था कि वे विश्वकप से पहले टीम को चुनौतीपूर्ण हालातों में टेस्ट करना चाहते थे। कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय मध्यक्रम ने हेमिल्टन वाली गलती को यहां नहीं दोहराकर भारत को विश्वकप के लिए ऊंचा आत्मविश्वास दे दिया है। यह भारत की कीवीलैंड में किसी भी फार्मेट में सबसे बड़ी जीत भी थी।

ऐतिहासिक जीत पर टीम का 'हाई जोश'

ऐतिहासिक जीत पर टीम का 'हाई जोश'

यह भारत की न्यूजीलैंड में दूसरी वनडे सीरीज जीत भी है। इस दफा कीवियों को 4-1 से मात देन के साथ ही टीम इंडिया ऐसी तीसरी टीम बन गई है जिसने न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में चार या उससे ज्यादा मैचों में जीत हासिल की। भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया इस कारनामे को 1999-00 में कर चुका है तब 6 मैचों की सीरीज में कंगारूओं ने कीवियों को 4-1 से मात दी थी। इसके एक साल बाद श्रीलंका ने भी 4-1 से कीवीलैंड फतह किया था। बता दें ऑस्ट्रेलिया ने 2004-05 में भी कीवियों को पांच मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया था। इस प्रकार भारत ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के अलावा इस उपलब्धि को हासिल करने वाली तीसरी टीम बन गई।

भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ किया यह कमाल, बन गया नया रिकॉर्ड

'हाउ इज द जोश'

इस ऐतिहासिक जीत के बाद जब टीम इंडिया ने ट्रॉफी उठाई तो एक अलग ही माहौल बन गया। इस जोशीले माहौल में भारतीय टीम ने 'उरी' फिल्म के अंदाज में डॉयलॉग बोलकर नारे लगाए। इसकी शुरुआत केदार जाधव ने की। जाधव ने ट्राफी उठाते ही कहा- 'हाउ इज द जोश'। इसके बाद बाकी भारतीय खिलाड़ियों ने एक सुर में बोलते हुए कहा- 'हाई सर!' बता दें कि यही डॉयलॉग सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी में फिल्म के मुख्य अभिनेता विकी कौशल बोलते हैं। फिलहाल यह लाइन युवाओं में बेहद लोकप्रिय हो चुकी है। टीम इंडिया ने अपने ऊंचे जोश का प्रदर्शन करते हुए जश्न को दोगुना कर दिया।

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर कप्तान विराट कोहली ने कही बड़ी बात

भारत को मिले बड़े सवालों के जवाब-

भारत को मिले बड़े सवालों के जवाब-

विराट कोहली के बिना विषम परिस्थितियों में मिली इस जीत ने टीम इंडिया को कई सवालों के जवाब भी दे दिए हैं। सबसे बड़ा और अहम सवाल शीर्ष क्रम की असफलता के बाद मध्यक्रम की बल्लेबाजी को लेकर था। इस मैच में भारत का बेहतरीन शीर्ष क्रम लगातार दूसरी बार फेल हुआ लेकिन इस बार मध्यक्रम ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए टीम की नैया किनारे पर लगा दी। कोहली के बिना नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल एक बार फिर से असफल हुए। लेकिन अंबाती रायडू और विजय शंकर के बीच हुई साझेदारी ने भारत को मैच में नाजुक स्थिति से बाहर निकाला और बाद में रायडू ने केदार जाधव के साथ ही बढ़िया साझेदारी करके स्कोर को आगे बढ़ाए रखा।

Story first published: Monday, February 4, 2019, 11:46 [IST]
Other articles published on Feb 4, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X