तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

12 दिनों में दो बार डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ कौल को कितना जानते हैं आप

By गौतम सचदेव

नई दिल्ली। सफलता अक्सर उनके कदम चूमती है जो परिणाम की परवाह किए बिना मेहनत करते रहते हैं। ऐसी ही लगन और मेहनत के दम पर टीम इंडिया में पिछले 12 दिनों में एक खिलाड़ी ने 10 साल के इंतजार के बाद क्रिकेट के दो प्रारूप में डेब्यू किया। क्रिकेट इनके रगों में दौड़ता है यह कहना इसलिए अतिश्योक्ति नहीं होगी क्योंकि इनके पिता भी एक क्रिकेटर रहे हैं और इनके बड़े भाई भी क्रिकेट खेलते हैं। आईपीएल-2018 में 3.8 करोड़ में बिके इस खिलाड़ी ने 17 मैचों में 21 विकेट चटकाकर इस तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के इंग्लैंड और आयरलैंड दौड़े का टिकट पाया। टीम इंडिया की नई धारदार गेंदबाजी को मजबूती प्रदान करने वाले इस शख्स का नाम है सिद्धार्थ कौल। आइए जानिए इस खिलाड़ी के बारे में वो अनसुनी बातें जो हर एक क्रिकेट प्रशंसक और भारतीय को जाननी चाहिए।

खेल से पूरे परिवार का है नाता :

खेल से पूरे परिवार का है नाता :

पंजाब के पठानकोट में जन्मे कौल वैसे तो भारतीय हैं लेकिन इनका संबंध इंडो-कनाडाई मूल से है। कौल के पिता पूर्व क्रिकेटर रहे हैं उन्होंने जम्मू-कश्मीर से रणजी ट्रॉफी खेली है और टीम इंडिया के फिजियो भी रहे हैं। कौल के बड़े भाई उदय कौल भी क्रिकेटर हैं, 30 वर्षीय उदय पंजाब से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। दोनों भाई पंजाब रणजी टीम के लिए एकसाथ क्रिकेट खेलते हैं। सिद्धार्थ की मां संध्या कौल स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) की जिमनास्टिक कोच हैं। अब यह कहना कतई अजीबोगरीब नहीं होगा कि कौल के खून में ही खेल है। कौल एक ऐसे गेंदबाज हैं जो गेंद को इनस्विंग और आउटस्विंग दोनों कराते हैं और इसलिए इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को टीम इंडिया में चोटिल भुवी की जगह शामिल किया गया। भारतीय टीम में ऐसे गेंदबाज कम हैं जिनमें यह प्रतिभा है और डेथ ओवर में लगातार यॉर्कर डालने की कला ने भी चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया।

राहुल द्रविड़ के खिलाफ किया मेडन ओवर :

राहुल द्रविड़ के खिलाफ किया मेडन ओवर :

किसी भी तेज गेंदबाज का यह सपना होता है कि वह दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों को वो अपनी बेस्ट गेंद से छकाए। कौल के नाम भी यह रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने यह रिकॉर्ड किसी और नहीं बल्कि दुनिया में "THE WALL" के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के खिलाफ किया था। उन्होंने एक वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में यह बताया कि "लीजेंड राहुल द्रविड़ को की गई वह 6 डॉट गेंदें मैं जीवन में कभी नहीं भूलूंगा जब वो मेरे ओवर में एक भी रन नहीं बना पाए थे' क्रिकेट के इस सितारे ने अपने शानदार खेल से चयनकर्ताओं का तो दिल जीत लिया अब देश का दिल जीतना बांकी है।

कौल के शरीर पर हैं कई टैटू :

कौल के शरीर पर हैं कई टैटू :

टीम इंडिया की नई पेस बैटरी में शामिल सिद्धार्थ कौल को टैटू बहुत पसंद है। टीम इंडिया के बांकी खिलाड़ियों की तरह इस खिलाड़ी ने भी अपने पूरे शरीर पर टैटू गुदवा रखा है बाएं हाथ पर इन्होंने मां और पिता का नाम संध्या-तेज लिखवा रखा है। बाएं हाथ के कंधे पर महामृत्युंजय मंत्र लिखवा रखा है और दाहिने कंधे पर गौतम बुद्ध की तस्वीर।

डोमेस्टिक क्रिकेट में हिट और फिट रहे हैं कौल :

डोमेस्टिक क्रिकेट में हिट और फिट रहे हैं कौल :

घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से खेल रहे कौल चोट की वजह से टीम के अंदर-बाहर होते रहे लेकिन उन्होंने हर बार टीम में जोरदार वापसी की। 50 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके इस खिलाड़ी ने 27 की औसत से 175 विकेट चटकाए हैं जबकि लिस्ट-A में खेलते हुए 22.20 की औसत से 98 सफलताएं अर्जित की। खेल के फटाफट प्रारूप में भी इन्होंने अपना जलवा दिखाया और 57 मैचों में 19.79 की औसत से 69 विकेट चटकाए हैं। उन्हें कुछ दिनों पहले इंग्लैंड गई India A टीम में शामिल किया गया था और दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला में भी शामिल किया गया था जहां उन्होंने विकेट झटकने में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

कोहली के पुराने साथी हैं कौल :

कोहली के पुराने साथी हैं कौल :

अगर आपसे यह कहा जाए कि सिद्धार्थ कौल विराट के बहुत पुराने साथी हैं तो हो सकता है आपको आश्चर्य हो लेकिन यह सच है। कौल भी 2008 के अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा थे जिस टीम ने साल 2008 में विराट की कप्तानी में जीत के झंडे गाड़े थे और पूरी दुनिया में नाम कमाया था। भारत की जीत में कौल की सबसे बड़ी भूमिका यह थी कि इन्होंने उस फाइनल मैच में अंतिम विकेट झटका था और टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने 10 साल पहले खेले गए टूर्नामेंट में 15.40 की औसत से 10 विकेट झटके थे।

माही ने दिया ODI कैप तो इमोशनल हुए सिड:

माही ने दिया ODI कैप तो इमोशनल हुए सिड:

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शानदार प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इनके फेवरेट खिलाड़ी हैं। उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया था कि साल 2017 में माही भाई ने चेन्नई के आईपीएल मैच के दौरान कहा था कि "तुम अच्छी गेंदबाजी कर रहे हो, पेस भी बढ़ गया है तेरा और यॉर्कर्स भी अच्छे जा रहे हैं, ऐसे ही शार्प बॉल डालते रहना'. इस मै की खास बात यह भी थी कि माही ने तारीफ करने से पहले कौल के एक ओवर में 15 रन ठोक दिए थे। लेकिन जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में ODI कैप दिया तो कौल ने इस खुशी को पूरी दुनिया के साथ साझा किया। उन्होंने तस्वीर साझा कर लिखा "घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही' इस पोस्ट में उन्होंने दो तस्वीर शेयर की जो उनके बचपन में क्रिकेट खेलने से अब तक के सफर की पूरी कहानी जैसी है। उन्होंने कई बार साक्षात्कार में यह कहा है कि "मैं ने कभी भी टीम इंडिया में जगह पाने की उम्मीद नहीं छोड़ी".

हरभजन हैं कौल के सबसे खासे दोस्त :

हरभजन हैं कौल के सबसे खासे दोस्त :

जब सिद्धार्थ कौल को टीम इंडिया में चुने जाने की खबर मिली तो हरभजन सिंह पहले वो शख्स थे जिन्हें इन्होंने पहला कॉल किया था। सिद्धार्थ ने इस बात का खुलासा भज्जी के जन्मदिन पर किया और उन्होंने अपने इस खास दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कौल ने लिखा " पाजी आप मेरे जीवन में बहुत मायने रखते हुए, आपको जन्मदिन की अनन्य शुभकमनाएं। ईश्वर आपको जीवन में खूब खुशियां दें और जीवनभर स्वस्थ रहें'

10 साल पहले लिया था पहला फीफर :

10 साल पहले लिया था पहला फीफर :

घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी का नाम क्रिकेट प्रशंसक के कानों में लंबे समय तक गूंजता रहा है। 2007-08 में इन्होंने फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू किया और पंजाब बनाम ओडिशा के बीच हुए मुकाबले में पहला फीफर ( five-wicket haul) लिया था। अब तक खेले गए मुकाबलों में इन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 बार पांच विकेट और लिस्ट-A क्रिकेट में 4 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।

अगले साल शादी के बंधन में बंधेंगे कौल :

अगले साल शादी के बंधन में बंधेंगे कौल :

साल 2018 सिद्धार्थ कौल के लिए कई मायनों में शानदार रहा है। सबसे पहले साल के शुरूआत में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.80 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें खरीदा। साल की दूसरी और सबसे बड़ी खुशी उन्हें तब मिली जब उनका इंगेजमेंट बचपन की दोस्त हरसिमरन कौर के साथ हुआ। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर अब उन्होंने टीम इंडिया में भी जगह कायम कर ली है। वो अगले साल आईपीएल से ठीक पहले शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। टीम इंडिया के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को शानदार करियर और जीवन की शुभकामनाएं!

<strong>इसे भी पढ़ें:- मोहम्मद कैफ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, लिखा भावुक संदेश</strong>इसे भी पढ़ें:- मोहम्मद कैफ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, लिखा भावुक संदेश

Story first published: Friday, March 29, 2019, 18:37 [IST]
Other articles published on Mar 29, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X