तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDVs AUS : विराट कोहली को मिला जहीर खान का साथ, ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए 'उकसाया'

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर अपना आक्रामक रवैये के चलते आलोचकों के निशाने पर आए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पक्ष में दो दिग्गजों ने बयान दिया है। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और हाल ही में मुबंई इंडियंस के क्रिकेट ऑपरेशन के डायरेक्टर नियुक्त किए गए जहीर खान ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। जहीर खान का कहना है कि कोहली जैसे हैं उन्हें वैसा ही रहना चाहिए। उनको जो करने से सफलता मिल रही है उनको वह जारी रखना चाहिए।जहीर ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को सफलता के फॉर्मूले को नहीं बदलना चाहिए।विराट को जो अच्छा लगा है विराट को उसप कायम रहना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हमेशा कड़ी होती है।

प्रवीण कुमार ने भी दिया समर्थन:
विराट के आक्रामक रैवये पर जहीर खान ही नहीं भारतीय टीम के स्विंग स्टार प्रवीण कुमार ने भी सहमति जताते हुए उन्हें अपना आक्रामक रुख जारी रखने को कहा है। कोहली अंडर-16, अंडर-19 और रणजी ट्रॉफी स्तर से ही आक्रामकता के साथ खेलता रहा है। अगर वह भारत की तरफ से खेलते हुए वही आक्रामकता दिखा रहा है तो यह क्या मुद्दा है। मैंने उसके साथ काफी क्रिकेट खेली है और मैं कह सकता हूं कि वह आक्रामकता के बिना अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल सकता।

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर के खिलाफ दिल्ली के कोर्ट ने जारी किया वारंटयह भी पढ़ें- गौतम गंभीर के खिलाफ दिल्ली के कोर्ट ने जारी किया वारंट

गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान और ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन के बीच मैदान पर जुबानी जंग छिड़ गई थी जिसके बाद विराट कोहली औक टिम पेन मैदान पर आमने सामने आ गए थे। अंपायर के बीच बचाव के बाद दोनों खिलाड़ी दूर हुए थे। विराट के इस रवैये को लेकर काफी आलोचना हुई थी। एलन बॉर्डर, माइक हसी, मिचेल जॉनसन और यहां तक भारत के संजय मांजरेकर ने कोहली के मैदानी व्यवहार पर नाराजगी जताई थी और इसे अनुचित व्यवहार ठहराया था।

Story first published: Thursday, December 20, 2018, 13:14 [IST]
Other articles published on Dec 20, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X