तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

अपने 'घर' में धोनी ने पंत और जाधव को कराई हमर कार की सवारी, देखें VIDEO

Ind Vs Aus 3rd ODI: MS Dhoni drives Rishabh Pant and Kedar Jadhav in his Hummer | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। धोनी के गृहनगर रांची में भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरा मैच खेलना है। पांच मैचों की सीरीज में पहले ही 2 मैच जीतने वाली भारतीय टीम इस मैच को जीतने के साथ ही 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। यह धोनी का अपने घर में अंतिम मैच भी होगा ऐसे में टीम इंडिया जीत के साथ धोनी को तोहफा देना चाहेगी। क्योंकि मैच रांची में है इसलिए चारो और धोनी के नाम गूंज स्वभाविक है। ऐसे में धोनी की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमे वो अपनी हमर कार को ड्राइव करती हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल जब टीम इंडिया एयरपोर्ट से बाहर निकली थी तब धोनी के इंतजार में उनकी हमर कार पहले ही वहां खड़ी थी। धोनी जैसे ही कार की तरफ बढ़े तो वहां मौजूद तमाम युवाओं ने धोनी की फोटो लेने के प्रयास शुरू कर दिए। इसके बाद धोनी अपनी हमर की ओर बढ़े और खुद ही ड्राइव करके निकल गए। धोनी की जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें वे अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ टीम के अन्य साथी ऋषभ पंत और केदार जाधव भी हैं। धोनी का क्रेज इसी बात से समझा जा सकता है कि जैसे ही वे कार में बैठे उनकी एक-एक गतिविधियों को रिकॉर्ड करने में भी स्थानीय युवाओं में होड़ मची हुई थी।

View this post on Instagram

♥️♥️♥️

A post shared by Team India🇮🇳 (@indiancricketteam7) on

धोनी ने रांची में अपने नाम पर बने पवेलियन के उद्घाटन से किया इंकार, ये रही वजहधोनी ने रांची में अपने नाम पर बने पवेलियन के उद्घाटन से किया इंकार, ये रही वजह

आपको बता दें कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना तीसरा मैच 8 मार्च को खेलना है। सीरीज के बाकी मैचों की तरह यह मैच भी डे नाइट होगा। जहां तक धोनी के प्रदर्शन की बात है तो यह सीरीज उनके लिए अब तक मिली-जुली रही है। पहले वनडे मैच में जहां उन्होंने 59 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी तो नागपुर में हुए दूसरे मैच में उन्होंने 8 साल बाद गोल्डन डक बनाया था। वे आते ही एडम जांपा की गेदं पर आउट हुए थे।

Story first published: Thursday, March 7, 2019, 10:36 [IST]
Other articles published on Mar 7, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X