तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

बुमराह और शंकर के कमाल से पहले जडेजा के 'बुलेट थ्रो' ने पलटा था मैच का पासा, VIDEO

Ind vs Aus 2nd ODI: Ravindra Jadeja's brilliance in the feild, Handscomb departs | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में बेहद रोमांचक वनडे मैच खेला गया जिसमें भारत को 8 रनों से जीत मिली। टीम इंडिया की इस जीत में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों का सराहनीय योगदान रहा। लेकिन जडेजा ने फील्डिंग के दौरान एक ऐसा योगदान दिया था जिसकी चर्चा कोहली के शतक और शंकर के 50वें ओवर में लिए गए दो विकेटों के शोर के बीच दब सी गई।

इसके बावजूद इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जडेजा ने फील्डिंग में जो कारनामा किया था उसका भी भारत की जीत में अहम योगदान था। यहीं नहीं जडेजा के इस प्रदर्शन को मैच का टर्निंग प्वाइंट तक कह दिया जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। जडेजा ने जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे पीटर हैंड्सकांब को सीधे थ्रो पर रन आउट किया था। हैंड्ंसकांब उस समय 48 रन बनाकर खेल रहे थे और मैच का पलड़ा कंगारूओं की ओर पूरी तरह से झुका हुआ था। उसी समय जडेजा ने शानदार रन आउट करके मैच का पासा पलटने की ओर बड़ा कदम बढ़ा दिया।

कोहली और शंकर ने चहल TV पर बताया कैसे भारत ने हासिल की 500वीं जीत, VIDEOकोहली और शंकर ने चहल TV पर बताया कैसे भारत ने हासिल की 500वीं जीत, VIDEO

दरअसल शमी की गेंद पर हैंड्सकांब ने प्वाइंट की तरफ एक शॉट खेला और एक रन के लिए भाग पड़े। वहां टीम के सबसे मुस्तैद फील्डर में से एक जडेजा की पॉजीशन थी। जडेजा ने तुरंत ही गेंद को लपका और पलक झपकते ही उसको सीधे विकेट की ओर थ्रो कर दिया। गेंद गोली की गति से नॉन स्ट्राइकर एंड पर जा टकराई। विकेटों की बत्तियां जलते ही विराट कोहली को अहसास हो चुका था कि उन्होंने बड़ा विकेट निकाल लिया है।

हालांकि फैसला तीसरे अंपायर को भेजा गया। जहां से पता चला जब गेंद विकेटों से टकराई थी तब हैंड्सकांब दूर-दूर तक भी क्रीज के आसपास नहीं थे। यह भारत के लिए इतना बड़ा पल था कि भारतीय कप्तान भी उछल-उछलकर इसका जश्न मनाते हुए देखे गए। इस विकेट ने भारत के लिए मैच में नई जान भी फूंक दी थी। बाद में डेथ ओवर्स में बुमराह और शंकर ने शानदार प्रदर्शन करके भारत की रोमांचक जीत सुनिश्चित कर दी।

Story first published: Wednesday, March 6, 2019, 14:13 [IST]
Other articles published on Mar 6, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X