तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

रांची ODI: कोहली ने तोड़ा 'अजीज दोस्त' का रिकॉर्ड, यह कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बने

India Vs Australia 3rd ODI: Run machine Virat Kohli completes his 41st ODI ton| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वनडे क्रिकेट में आधुनिक ब्रेडमैन के नाम से मशहूर हो चुके इस बल्लेबाज ने विकेट परिस्थितियों में एक बार फिर से जीवटता का परिचय देते हुए शानदार 50वां अर्धशतक बनाया। एक तरफ जहां लगातार भारतीय बल्लेबाजों के विकेट ढहते चले जा रहे थे तो वहीं कोहली अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलकर नए कीर्तिमान को छू रहे थे।

सबसे कम पारियां, सबसे तेज कप्तान-

सबसे कम पारियां, सबसे तेज कप्तान-

कोहली ने एक कप्तान के तौर पर सबसे कम पारियां खेलते हुए चार हजार वनडे अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए केवल 63 पारियां खेली है। कोहली के बाद इस फेहरिस्त में जो अन्य नाम शामिल हैं वे पारियों के मामले में कोहली के सामने कहीं नहीं ठहरते हैं। इनमें चाहे दक्षिण अफ्रीकी के पूर्व सुपरस्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स हों या फिर कोहली के हमवतन महेंद्र सिंह धोनी, सब कोहली के सामने फीके पड़ गए हैं।

डीविलियर्स और धोनी को 'बुरी तरह' पछाड़ा-

डीविलियर्स और धोनी को 'बुरी तरह' पछाड़ा-

सबसे कम पारियों में 4 हजार रन पूरा करने वाले कप्तानों की लिस्ट में टॉप 5 पर जो खिलाड़ी आते हैं उनमें 63 पारियों के साथ विराट कोहली नंबर एक पर हैं। जबकि 77 पारियों के साथ एबी डीविलियर्स दूसरे नंबर पर और धोनी 100 पारियों के साथ तीसरे नंबर पर। वहीं इस सूची में अगला नंबर भारत के ही पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या का नाम आता है। इन दोनों कप्तानों ने क्रमशः 103 और 106 पारियों में अपने 4,000 वनडे अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए थे।

धोनी ने जडेजा के थ्रो से मैक्सवेल को एक हाथ से किया OUT, वायरल हुआ VIDEO

ढहते विकेटों के बीच एक बार खड़े हुए कोहली-

ढहते विकेटों के बीच एक बार खड़े हुए कोहली-

जहां तक इस मैच के आंकड़ों की बात है तो भारत ने टॉस जीतकर कंगारूओं को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। एरोन फिंच (93) और उस्मान ख्वाजा (104) की पारियों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित पचास ओवरों में 313 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया है। जिसके जवाब में भारतीय टॉप क्रम बुरी तरह से ध्वस्त हो गया। धवन, रोहित और रायडू कुछ नहीं कर सके। वहीं लोकल ब्वॉय धोनी भी केवल 26 रन बनाकर ही आउट हो गए।

Story first published: Friday, March 8, 2019, 19:48 [IST]
Other articles published on Mar 8, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X