तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDVENG : OVAL TEST में लोकेश राहुल के एक कैच से टूट गए कई रिकॉर्ड

INDVENG : OVAL TEST में लोकेश राहुल के एक कैच से टूट गए कई रिकॉर्ड OVAL TEST में राहुल ने की द्रविड़ के इस रिकॉर्ड की बराबरी

By गौतम सचदेव

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के पहले दिन शानदार खेल दिखाने वाली टीम इंडिया के हाथों से दूसरे दिन खेल पर पकड़ फिसलती दिखी। खराब गेंदबाजी और लचर फील्डिंग की वजह से विराट और उनकी सेना में वो इंटेंट नहीं दिखा जिसकी वजह से पहले दिन इस टीम को सोशल मीडिया पर और क्रिकेट प्रशंसकों से खूब वाहवाही मिली थी। टीम इंडिया के हार की सबसे बड़ी वजह बनकर उभरी समस्या सेशन में बढ़त बनाने के बावजूद उस ग्रिप को बरकरार न रख पाना है। लेकिन पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन एक ऐसा वाकया हुआ जिससे लोकेश राहुल का नाम क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले द्रविड़ के साथ जुड़ गया।

दूसरे दिन इंग्लैंड की तेज शुरुआत

दूसरे दिन इंग्लैंड की तेज शुरुआत

पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने तेज शुरूआत की। आदिल रशीद के विकेट गिरने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड और जॉस बटलर ने पहली पारी में तेजी से रन बनाए। 9 विकेट के लिए इन दोनों खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड 98 रनों की साझेदारी की और पहले दिन हावी रही टीम इंडिया की मजबूत दिखती पकड़ को कमजोर कर दिया। 117वें ओवर की तीसरी गेंद टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनी इस पारी को रविंद्र जडेजा ने तोड़ा।

जडेजा ने लिया ब्रॉड का विकेट

जडेजा ने लिया ब्रॉड का विकेट

जडेजा की एक घूमती गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने गेंद की पिच तक बिना पहुंचे बल्ला चलाया और गगनचुंबी कैच को तेज डाइव लगाकर लपक लिया। स्लिप में लोकेश राहुल ने चौथे टेस्ट में सात कैच लिए थे और पांचवें मैच में यह कैच लपककर उन्होंने राहुल द्रविड़ के 14 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। द्रविड़ ने साल 2004 में एक श्रृंखला में सबसे अधिक 13 कैच लिए थे।

नॉटिंघम टेस्ट : टीम इंडिया की शानदार जीत के ये हैं सात सूरमा

लोकेश राहुल का कमाल

लोकेश राहुल का कमाल

लोकेश राहुल भले ही पिछली 13 पारियों में 13 की औसत से 171 रन ही बनाए हों लेकिन पांचवें टेस्ट में यह कैच लेकर द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने भी मौजूदा श्रृंखला में अब तक 13 कैच लिए हैं। ब्रॉड ने 59 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। एकनाथ सोल्कर ने साल 1972-73 में 12 कैच लिए थे। यह इंग्लैंड में खेले गए किसी एक श्रृंखला में एक क्षेत्ररक्षक के द्वारा लिया गया भी सबसे अधिक कैच है। वैली हैमंड, जैक इकिन, एलन बॉर्डर और इयान बोथम ने इससे पहले एक श्रृंखला में सर्वाधिक 12 कैच लिए थे।

नॉटिंघम टेस्ट में कैच से हुआ था कमाल

नॉटिंघम टेस्ट में कैच से हुआ था कमाल

टेस्ट क्रिकेट में हाल के दिनों में टीम इंडिया की स्लिप फील्डिंग पर कई सवाल उठे। नॉटिंघम टेस्ट मैच से पहले तेज गेंदबाजों पर पिछले 4 सालों में 32 कैच पकड़े और 45 कैच ड्रॉप कर दिए थे। इस आंकड़े को ऋषभ पंत ने पहली पारी में 5 और लोकेश राहुल ने पूरे मैच में 7 शानदार कैच लेकर बदल दिया था। लेकिन पांचवें टेस्ट में कप्तान कोहली ने मोईन अली और अजिंक्य रहाणे ने एलिस्टर कुक का कैच टपकाया था।

कौन हैं ओवल टेस्ट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हनुमा विहारी

Story first published: Saturday, September 8, 2018, 20:47 [IST]
Other articles published on Sep 8, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X