तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvSA: चौथे टेस्ट शतक के साथ ही ब्रैडमैन के बराबर पहुंचे रोहित, बाकी सब छूटे पीछे

India vs South Africa, 1st Test : Rohit Sharma equals Sir Don Bradman Record| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: वनडे क्रिकेट के आज के समय के महानतम बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा जिस कलात्मक अंदाज के अंदाज के साथ बखिया उधेड़ने वाली बल्लेबाजी करते हैं, उसको देखना बहुत ही दर्शनीय अनुभव होता है। टेस्ट मैचों में टीम प्रबंधन ने रोहित की क्षमताओं को देखते हुए ओपनिंग करने का मौका दिया। वनडे क्रिकेट में ओपनिंग से बड़े-बड़े सूरमाओं के छक्के छुड़ाने वाले रोहित ने लाल गेंद क्रिकेट से भी पहली ही पारी में ऐसा धमाका किया है जिसकी गूंज सीधे महानतम डॉन ब्रेडमैन के नाम तक सुनाई दी है।

रोहित का कमाल-

रोहित का कमाल-

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम टेस्ट के पहले दिन रोहित ने जिस अंदाज में बल्लेबाज करते हुए अपना शतक लगाया उससे यह तो साफ हो गया कि अगर रोहित अपना स्वाभाविक खेल खेलना जारी रखते हैं तो फिर उनको रोकना किसी गेंदबाज के बूते की बात नहीं, फिर चाहे वह क्रिकेट का कोई भी फार्मेट हो। विशाखापट्टनम टेस्ट के पहले दिन यही हुआ जब रोहित ने टेस्ट करियर का अपना चौथा शतक पूरा किया। दिन का खेल समाप्त होने तक रोहित 174 गेंदों पर 115 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए।

रोहित बनाम ब्रेडमैन-

रोहित बनाम ब्रेडमैन-

यह रोहित का चौथा टेस्ट शतक था और भारत में रोहित ने अब तक 15 टेस्ट पारियों में 884 रन बना लिए हैं जिसमें उनका औसत 98.22 का है। इस दौरान रोहित ने चार शतक लगाए और 5 अर्धशतक लगाए। दिलचस्प बात यह है कि रोहित का औसत उन सब बल्लेबाजों में बेस्ट है जिन्होंने 10 या उससे ज्यादा घरेलू टेस्ट पारियां खेली हैं। मजेदार बात यह है कि केवल डॉन ब्रेडमैन ने ऑस्ट्रेलिया में खेली 50 पारियों में 98.22 के ही औसत से रन बनाए हैं। यानी रोहित इस समय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज ब्रेडमैन के औसत की बराबरी पर हैं।

INDvSA, 1st Test: जानिए दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

दिग्गजों के बीच रोहित की शानदार चमक-

दिग्गजों के बीच रोहित की शानदार चमक-

इतना ही नहीं, रोहित शर्मा केवल ऐसे चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में ओपनिंग करते हुए पहली ही पारी में शतक जमाया। इससे पहले शिखर धवन, केएल राहुल और पृथ्वी शॉ ऐसा कर चुके हैं। रोहित क्रिकेट के तीनों फार्मेट में शतक लगाने वाले केवल दुनिया के 7वें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकुलम, मार्टिन गुप्टिल, तिलकरत्ने दर्शन, अहमद शहजाद, शेन वॉटसन, और तमीम इकबाल यह कारनामा कर चुके हैं।

Story first published: Thursday, October 3, 2019, 9:05 [IST]
Other articles published on Oct 3, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X