तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

20 साल के शुबमन गिल की खास बातें, जिन्होंने दिलाई उनको टेस्ट टीम में एंट्री

Shubman Gill: From Under-19 Sensation to India's New Test Player | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। पिछली कुछ पारियों में लगातार विफल रहने वाले केएल राहुल को खराब प्रदर्शन का नुकसान भुगतना पड़ा है। अब चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर कर रोहित शर्मा को ओपनिंग के लिए चुना है। इसके अलावा विंडीज दौरे पर चयनित नहीं हुए खिलाड़ी शुबमन गिल ने इस बार टेस्ट मैचों में सीधी एंट्री मार ली है। विंडीज दौरे से ठीक पहले गिल को वेटिंग लिस्ट में बताने वाले मुख्य चयनकर्ता ने गिल के लगातार अच्छे प्रदर्शन का तोहफा उनको दे दिया है। इसके साथ ही गिल के टेस्ट करियर की भी शुरुआत हो चुकी है।

अंडर 19 वर्ल्ड कप से मिली पहचान-

अंडर 19 वर्ल्ड कप से मिली पहचान-

2018 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप से लगातार चर्चा में रहने वाले गिल को भारतीय क्रिकेट का स्पेशल टेलेंट माना जाता है। गिल को असली पहचान अंडर-19 वर्ल्ड कप ने दी जिसमें उन्होंने 104.50 की औसत से 418 रन बनाए और वे मैन ऑफ द मैच भी रहे। इसके बाद शुबमन को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने साल 2018 में आईपीएल में खरीदा और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। गिल ने तब केकेआर के लिए 13 मैच खेलकर 203 रन बनाए, जिसमें एक हाफ सेंचुरी भी शामिल थी।

जनवरी 2019 में भारत की वनडे टीम में जगह

जनवरी 2019 में भारत की वनडे टीम में जगह

इस बीच अपने खेल से लगातार प्रभावित कर रहे गिल को जनवरी 2019 में पहली बार भारत की वनडे टीम में जगह भी मिल गई। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे की ऐतिहासिक सफलता के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर थी जहां पर उसको वर्ल्ड कप की तैयारियों के अहम वनडे सीरीज खेलनी थी। गिल को इस दौरे पर दो वनडे मैच खेलने का मौका मिला था। लेकिन इस दौरान वह कुल 16 रन ही बना पाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 9 रहा था। जिसके बाद वह भारतीय टीम से बाहर हो गए। इसके बाद आईपीएल-2019 के 14 मैचों में उनको खेलने का मौका मिला और उन्होंने 296 रन बनाए जिनमें तीन हाफ सेंचुरी भी शामिल थीं। आईपीएल में इन्होंने नंबर-3 पर कई बड़ी पारी भी खेली है।

गिल का हालिया प्रदर्शन जबरदस्त-

गिल का हालिया प्रदर्शन जबरदस्त-

गिल को विंडीज दौरे पर गई तीनों प्रारूपों की टीम में किसी ना किसी एक टीम में चयनित होने का पूरा यकीन था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यह बल्लेबाज इससे काफी निराश भी दिखाई दिया लेकिन गिल ने अपनी निराशा का जवाब बल्ले से रन उगलकर दिया। गिल ने कैरेबियाई दौरे पर गई भारत ए टीम की ओर से प्रचंड फॉर्म का मुजायरा किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीसरे और अंतिम अनाधिकारिक टेस्ट मैच में दोहरा शतक ठोककर भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था। गिल अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। इसके बाद हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में भी गिल ने 90 रन की पारी खेलकर अपना दावा एक बार फिर मजबूत किया और इस बार चयनकर्ताओं ने राष्ट्रीय टेस्ट टीम में चयन के लिए इस 20 साल के पंजाब के बल्लेबाज की अनदेखी नहीं की।

भारतीय घरेलू क्रिकेट में लिया गया हैरान करने वाला कैच, BCCI ने शेयर किया VIDEO

द्रविड़ और युवराज के शार्गिद हैं गिल-

द्रविड़ और युवराज के शार्गिद हैं गिल-

शुबमन कोच द्रविड़ के मार्गदर्शन में अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं। गिल ने बताया है- राहुल सर भारतीय अंडर 19 टीम और फिर भारत ए के समय से मेरे कोच हैं। उनसे सबसे अच्छी सलाह जो मुझे मिली, उसे मैं हमेशा याद रखता हूं। वह कहते थे कि हालात कुछ भी हो, मुझे अपना स्वाभाविक खेल नहीं बदलना है। उन्होंने कहा मुझसे कहा कि यदि मैंने अपना खेल बदला तो वह स्वाभाविक नहीं होगा और उससे सफलता नहीं मिलेगी। उसका फोकस चुनौतियों का मानसिक रूप से सामना करने पर ही रहेगा। उन्होंने आगे कहा, "द्रविड़ सर ने कहा कि अगर हमें तकनीकि तौर पर और मजबूत होना है, तो हम जो भी जरूरी बदलाव करते हैं वो हमारे बेसिक खेल के अंतर्गत ही होने चाहिए।' तमाम सुर्खियों के बावजूद गिल के पैर जमीन पर है और उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसके बारे में क्या कहा जा रहा है। उन्होंने कहा, ''मैदान से बाहर आने पर ही आपको पता चलता है कि आपके बारे में क्या कहा जा रहा है। मैदान पर उतरने के बाद ये सब भूल जाते हैं। आप सिर्फ मैच जीतने पर फोकस करते हैं।''शुबमन ने कहा कि दवाब से निकलने का तरीका युवा पाजी (युवराज सिंह) ने सिखाया। उन्होंने कहा कि युवी पाजी ने मुझे दबाव, शोहरत और सुर्खियों के बीच सामान्य बने रहने के लिए काफी सलाह दी। पंजाब टीम में मेरे सीनियर खिलाड़ी गुरकीरत सिंह मान ने काफी मदद की।

Story first published: Thursday, September 12, 2019, 20:58 [IST]
Other articles published on Sep 12, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X