तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

टेस्ट करियर के पहले शतक ने ही विहारी को दिलाई दिग्गजों की लिस्ट में जगह

India vs WestIndies: Hanuma Vihari scores maiden Test hundred at Kingston | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। केवल दूसरे दिन की समाप्ति पर ही भारत अब इस स्थिति में पहुंच गया है जहां से कोई चमत्कार ही उसको जीत से वंचित कर सकता है। टीम इंडिया की इस स्थिति का बड़ा श्रेय हनुमा विहारी के शानदार शतक को जाता है। विहारी ने जमैका टेस्ट के दूसरे दिन ना केवल अपने करियर का पहला टेस्ट पूरा किया। जिसकी बदौलत ने पहली पारी में 416 रन बना लिए। इस मुश्किल पिच पर यह स्कोर विंडीज के लिए पर्याप्त साबित होता दिखाई दे रहा है।

एलीट लिस्ट में शामिल हुए विहारी-

एलीट लिस्ट में शामिल हुए विहारी-

एंटीगा में हुए पहले टेस्ट में महज 7 रनों से शतक से चूकने के बाद विहारी ने इस बार कोई गलती नहीं की और शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही विहारी बल्लेबाजों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं और वे इस आइकोनिक जगह पर शतक लगाने वाले केवल 9वें भारतीय क्रिकेटर बने हैं। पॉली उमरीगर ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर थे जिन्होंने 1953 में जमैका के सबीना पार्क में शतक लगाया था। उसके बाद से अब तक केवल 8 ही भारतीय बल्लेबाज ये कारनामा दोहरा पाए हैं। विराह भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

इन दिग्गजों के साथ मिली जगह-

इन दिग्गजों के साथ मिली जगह-

उमरीगर के बाद पंकज रॉय (150) और विजय मांजरेकर (118) ने भी 1953 में ही शतक लगाया था। इसके बाद यहां लंबे समय बाद शतक लगाया गया। आगे की लिस्ट इस प्रकार है-

212: दिलीप सरदेसाई (1971)

116: नवजोत सिंह सिद्धू (1989)

112: राहुल द्रविड़ (2011)

158: केएल राहुल (2016)

108 *: अजिंक्य रहाणे (2016)

111: हनुमा विहारी (2019)

टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने बुमराह, देखें पूरा VIDEO

विंडीज को हार टालने के लिए चमत्कार की आस-

विंडीज को हार टालने के लिए चमत्कार की आस-

विहारी के शतक के बाद रही-सही कसर जसप्रीत बुमराह ने पूरी कर दी है। उन्होंने भी अपने टेस्ट करियर की पहली हैट्रिक लेकर विंडीज को पारी की हार से हराने का रास्ता तैयार कर दिया है। जमैका टेस्ट में कहर बरपाने के बाद बुमराह ने एक बार फिर से मेजबानों को अपनी चैंपियन गेंदबाजी का नमूना दिखाते हुए लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज में 5 विकेट झटक लिए हैं जिसके चलते वेस्टइंडीज की टीम ने केवल 87 रनों पर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं और उसके ऊपर फॉलोऑन का खतरा पूरी से मंडरा रहा है।

Story first published: Sunday, September 1, 2019, 9:41 [IST]
Other articles published on Sep 1, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X