तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

छक्का जड़कर रोहित शर्मा ने छोड़ा सचिन तेंदुलकर को पीछे ,अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे चौथे वनडे के दौरान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। पहले मैच में रोहित ने शानदार शतक जमाया लेकिन उसके बाद उनका बल्ला शांत रहा। चौथे वनडे में बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने छक्क जड़कर एक और मुकाम हासिल कर लिया और फिलहाल उनकी पारी जारी है। रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया।

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा:

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा:

रोहित की ने आतिशी पारी खेली और 162 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 4 छक्के जड़े. उन्‍होंने इस पारी की मदद से सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.रोहित शर्मा के वनडे में 196 छक्‍के हो गए हैं और वह भारत के लिए सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. धोनी 211 छक्‍कों के साथ शीर्ष पर हैं. वहीं तेंदुलकर 195 के साथ तीसरे पर, गांगुली 189 के साथ चौथे पर और 153 छक्‍कों के साथ युवराज सिंह पांचवें स्‍थान पर हैं.

सचिन-सहवाग को पीछे छोड़ा:

सचिन-सहवाग को पीछे छोड़ा:

रोहित और धवन की जोड़ी ने पहले ओवर में पांच रन जोड़े और इस रन के साथ ही यह जोड़ी वनडे में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली दूसरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी बन गई है। रोहित और धवन की जोड़ी ने 3920 रन बनाए। इस सूची में पहले नंबर पर तेंदुलकर और गांगुली की जोड़ी है, जिन्‍होंने 6 हजार 609 रन बनाए। सहवाग और सचिन ने 2002-2012 के बीच 93 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 42.13 की औसत से 3919 रन बनाए।

सचिन और सौरभ गांगुली की जोड़ी :

सचिन और सौरभ गांगुली की जोड़ी :

वनडे में सबसे कामयाब सलामी जोड़ी का रिकॉर्ड भी भारतीय जोड़ी के नाम है। सचिन और सौरभ गांगुली की जोड़ी ने 136 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 6609 रन जोड़े। सचिन-सौरभ की जोड़ी ने 21 शतकीय और 23 अर्धशतकीय साझेदारियां कीं।

भारत की तीसरी सबसे कामयाब ओपनर्स जोड़ी वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर है। दोनों ने 38 मैचों में 50.54 के बल्लेबाजी औसत से 1870 रन बनाए हैं। इस जोड़ी का औसत रहा 50.54 का। सुनील गावसकर और कृष्णमनचारी श्रीकांत के बीच 55 पारियों में 1680 रनों की भागीदारी हुई।

ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ सलामी जोड़ी एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन ने 114 पारियों में 5372 रन जोड़े। बाएं हाथ की इस जोड़ी 16 शतकीय और 29 अर्धशतकीय साझेदारियां कीं।

Story first published: Monday, October 29, 2018, 16:58 [IST]
Other articles published on Oct 29, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X