तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvWI : विराट कोहली ने 37वें शतक से एक दिन में बनाए ये 7 बड़े रिकॉर्ड

By गौतम सचदेव

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने बुधवार को विशाखापट्नम में विंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे ODI मुकाबले में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। ऐसा लगता है क्रिकेट की उपलब्धि और विराट के बीच अन्योनाश्रय संबंध हैं। क्रिकेट का नया इतिहास लिखने वाले कोहली रोज क्रिकेट की किताब में अपने नाम का हर्फ जोड़ते जा रहे हैं। विंडीज के खिलाफ लगातार दूसरे ODI में शतक जड़कर इस सुपरह्यूमन ने कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए पढ़िए उनकी पूरी कहानी।

सबसे तेज 10 हजारी

सबसे तेज 10 हजारी

विराट कोहली के रिकॉर्ड के आगे क्रिकेट की डिक्शनरी के सारे विशेषण बौने दिखते हैं। उन्होंने विश्व क्रिकेट में सबसे कम 205 पारियों में ODI क्रिकेट में 10000 रनों का आंकड़ा छुआ तो ऐसा लगा मानो उनके रन बनाने की भूख और बढ़ गई हो। 29 साल 353 दिन की उम्र में कोहली ने क्रिकेट का वह नायाब रिकॉर्ड बनाया जो दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है। वो सबसे कम पारियों में सबसे तेज 10 हजारी के क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। क्रिकेट के रिकॉर्ड विराट जिस तरह ध्वस्त कर वहां अपना नाम सुशोभित कर रहे हैं ऐसा लगता है विश्व क्रिकेट में आने वाले दिनों में शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड बचेगा जो इनके नाम के आगे न लिखा हो। तमीम इक़बाल ने तभी इनके बारे में कहा है कि कभी-कभी ये इंसान नहीं लगते हैं। वाकई ऐसी पारियां और ऐसा कारनामा कोई सुपर ह्यूमन ही कर सकता है। सचिन ने यह मुकाम 27 साल 341 दिन में ही हासिल किया था लेकिन पारियां 259 खेलीं थी ।

एक दिन में तोड़े 7 रिकॉर्ड

एक दिन में तोड़े 7 रिकॉर्ड

विराट कोहली ने मौजूदा श्रृंखला में दो लगातार ODI में दो शतक जड़ दिए हैं। गिनिए उनके रिकॉर्ड,कहीं आपकी सांसे न फूल जाएं। उन्होंने विशाखापट्नम में एक दिन में क्रिकेट के 7 रिकॉर्ड तोड़ दिए। ODI इतिहास में (भारत में ) सरजमीं पर सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। विंडीज के खिलाफ सबसे अधिक चार शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने, सबसे कम (11) पारियों में कैलेंडर ईयर (2018) में 1000 रन भी पूरे किए। 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में इन्होंने माही के औसत का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। विंडीज के खिलाफ सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। भारतीय पिचों पर 4000 रनों में सबसे बेस्ट औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।

कोहली और टीम इंडिया के सभी 10 हजारी खिलाड़ियों का ये है खास कनेक्शन

Vizag से विराट का कनेक्शन

Vizag से विराट का कनेक्शन

कोई भी रिकॉर्ड कोहली के नाम आगे न लिखा हो तो ऐसा लगता है जैसे उस रिकॉर्ड की चमक धुंधली पड़ गई हो। कोहली का विशाखापट्नम के इस मैदान से एक खास नाता है। उन्होंने इस मैदान पर बुधवार को अपने ODI करियर का तीसरा शतक जड़ दिया। उन्होंने अब तक इस मैदान पर खेले सभी टेस्ट और ODI मैचों में जमकर रन बरसाए हैं। इससे पहले इस मैदान पर उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 118, 117, 99, 65 की पारियां खेली थी और टेस्ट में भी उन्होंने यहां 167 और 81 रनों की पारियां खेली हैं।

कैलेंडर ईयर में सबसे तेज 1000 रन

कैलेंडर ईयर में सबसे तेज 1000 रन

विराट कोहली के लिए साल-2018 एक ड्रीम ईयर रहा है। पिछले तीन साल से जीवन के प्राइम फॉर्म में चल रहे कोहली ने ODI में साल 2018 में सबसे कम 11 पारियों में भी एक कैलेंडर ईयर में 1000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। उन्होंने साल 2012 में भी यह मुकाम हासिल किया था। हाशिम अमला ने साल 2010 में 15 पारियों में हजार रन बनाने में सफल रहे थे। डेविड गोवर ने साल (1983) में, शेन वाटसन ने 2011 में, कुमार संगकारा ने 2013 में और ए.बी डिविलयर्स ने साल 2015 में 17 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

बिना खाता खोले ही एक अनचाहा रिकॉर्ड बना गया यह खिलाड़ी

किस मैदान पर कितने शतक

किस मैदान पर कितने शतक

विराट कोहली ने दुनिया के बड़े-बड़े मैदानों पर खूब शतक लगाए हैं। उनके 37वें शतक लगाते ही यह चर्चा भी जोरों पर है कि क्या वो सचमुच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन से बेहतर खिलाड़ी हैं। यह एक बहस का विषय हो सकता है। जानिए उन्होंने किस मैदान पर अब तक सबसे अधिक शतक जड़ा है। मीरपुर में 13 पारियों में उन्होंने 4 शतक, प्रेमदासा स्टेडियम (कोलोंबो) में उन्होंने 3 और विशाखापट्नम के इस मैदान पर अब तक ODI में तीन शतक जड़ दिए हैं।

विंडीज के खिलाफ विराट के सबसे अधिक शतक

विंडीज के खिलाफ विराट के सबसे अधिक शतक

विंडीज की युवा और कमजोर गेंदबाजी वाली टीम के गेंदबाजों के खिलाफ विराट ने जमकर धुनाई की है। विंडीज के खिलाफ सबसे अधिक शतक मारने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी कोहली अव्वल हैं। उन्होंने इस देश के खिलाफ अब तक 6 शतक ठोक दिए हैं। हर्षल गिब्स,हाशिम अमला और डिविलयर्स ने विंडीज के खिलाफ 5 वहीं सचिन तेंदुलकर जैक्स कैलिस और बाबर आज़म ने 4 शतक लगाए हैं।

कोहली ने 36वें शतक से अपने नाम किए कई रिकॉर्ड

तीन मैच में तीन शतक

तीन मैच में तीन शतक

विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ लगातार तीन ODI में अब तक तीन लगातार शतक जड़े हैं। कोहली ने साल 2017 में किंग्स्टन में खेले गए मुकाबले में 115 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली थी, मौजूदा श्रृंखला में पहले ODI मुकाबले में 107 गेंदों में 140 और दूसरे ODI में 129 गेंदों में नाबाद 157 रनों की पारी खेली। कोहली अपनी इस पारी के साथ ही ODI में 4 बार 150 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल हो गए हैं। रोहित शर्मा ने 6 बार, तेंदुलकर और डेविड वार्नर ने 5 बार और जयसूर्या, गेल, अमला और कोहली ने चार बार एकदिवसीय मुकाबले में 150 रनों की पारी खेली है।

DRS: जानिए शुरु से अंत तक की पूरी ABCD

Story first published: Wednesday, October 24, 2018, 23:47 [IST]
Other articles published on Oct 24, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X