तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इंजमाम उल हक एंजियोप्लास्टी के बाद डॉक्टरों की निगरानी में, सफल रही सर्जरी

Pakistan के पूर्व कप्तान Inzamam-ul-Haq को पड़ा दिल का दौड़ा, जानिए कैसी है तबीयत | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमान उल हक के दिल की एंजियोप्लास्टी हुई है। क्रिकेट विश्लेषक के तौर पर सक्रिय इंजमाम पाकिस्तान के महान बल्लेबाज रहे हैं और उनको सोमवार को तब एंजियप्लास्टी करानी पड़ी तब चैकअप में उनके दिल की एक धमनी में रुकावट ढूंढी गई। इंजमाम की सर्जरी सफल रही है और वे स्थिर हालत में डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

इंजमाम ने हालांकि बाद में इस बात का खंडन किया है कि उनको हार्ट अटैक आया था। उन्होंने रिकवरी के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर जानकारी दी है कि कोई हार्ट अटैक नहीं आया था। वे डॉक्टर के पास रूटीन चैक-अप के लिए गए थे क्योंकि उनको पेट में कुछ दिक्कत थी। चैक-अप किया तो ये भी पता चला उनके दिल की एक धमनी में रुकावट भी थी जिसको डॉक्टरों ने स्टेंट लगाकर ठीक कर दिया।

इंजमाम ने बताया कि सर्जरी सफल रही है और वे 12 घंटे बाद ही घर वापस आ गए थे।

51 वर्षीय इंजमाम 375 मैचों में 11701 रन के साथ एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, और 119 मैचों में 8829 रन के साथ टेस्ट में देश के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
वह देश के सबसे सफल कप्तानों में भी हैं।

IPL 2021: CSK ने जीतकर और KKR ने हारकर तोड़ा MI का अनोखा रिकॉर्डIPL 2021: CSK ने जीतकर और KKR ने हारकर तोड़ा MI का अनोखा रिकॉर्ड

इंजमाम ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय खेल से संन्यास ले लिया था और तब से पाकिस्तान में बल्लेबाजी सलाहकार और फिर 2016 से 2019 तक मुख्य चयनकर्ता के रूप में कई पदों पर रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया है।

इंजमाम कभी एक फिट खिलाड़ी नहीं रहे। वे मैदान पर सुस्त थे लेकिन बेहतरीन बल्लेबाज थे। भारी शरीर के इंजमाम संन्यास के बाद भी फिटनेस में बहुत सक्रिय नहीं दिखे। हालांकि भारत में भी अपेक्षाकृत फिट खिलाड़ी कपिल देव और सौरव गांगुली तक दिल की समस्या के चलते एंजियोप्लास्टी करा चुके हैं।

इंजमाम के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है। भारतीय क्रिकेट विशेषज्ञ हर्षा भोगले ने भी इंजी के पूरी तरह से ठीक होने की कामना करने के लिए ट्विटर पर लिखा, "इंजमाम-उल-हक पूरी तरह से ठीक हो जाएं और कई सालों के लिए हमारे खेल का हिस्सा बने रहें।"

Story first published: Wednesday, September 29, 2021, 15:38 [IST]
Other articles published on Sep 29, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X