तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL11: रिटेंशन लिस्ट में टॉप पर धोनी और कोहली, अश्विन-क्रिस गेल की हो सकती है छुट्टी

नई दिल्ली। हाल ही में दिल्ली में हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में खिलाड़ियों की रिटनेंशन पॉलिसी को लेकर बेहद ही अहम फैसला लिया गया था। अब अगले साल 2018 में आईपीएल के 11वें संस्करण में सभी टीमें अपने 5-5 खिलाड़ियों को रीटेन कर सकेंगी। इसमें प्री-प्लेयर ऑक्शन और राइट टू मैच के तहत खिलाड़ी रिटेन होंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी अगले साल 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में होगी।

इस साल की नीलामी में 80 करोड़ रूपये का बजट होगा जबकि पहले यह 66 करोड़ रूपये था। आईपीएल की नी पॉलिसी आने के बाद क्रिकेट जगत में हलचल है कि दुनिया के इस सबसे बड़े खेल आयोजन में कौन सी टीम अपने किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी।

चेन्नई वापस लाएगी अपने कप्तान को

चेन्नई वापस लाएगी अपने कप्तान को

खबरों के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स एमएस धोनी के अलावा सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि सीएसके पर कथित स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में 2015 में बैन लगा दिया गया था। तब उसके कप्तान एमएस धोनी ही थी। धोनी ने सीएसके को दो बार खिताब जितवाया है और उसे आईपीएल की सबसे सफल टीम माना जाता है। भले ही धोनी अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं लेकिन सीएसके टीम मैनेजमेंट का मानना है कि धोनी की उपस्थिति मात्र से ही टीम का मनोबल बढ़ेगा। एक अधिकारी ने सीएसके की रणनीतियों के बारे में बात करते हुए कहा- "धोनी शायद चेन्नई में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर हैं। सीएसके के प्रशंसकों को धोनी के बिना टीम देखना नहीं है। धोनी के साथ एक लंबा साथ रहा है, जो कि उनके खेलने के दिनों से भी ज्यादा है। वह अभी भी कप्तान और खिलाड़ी के रूप में योगदान करने में सक्षम हैं।''

रैना अभी भी महारथी ही हैं

रैना अभी भी महारथी ही हैं

वहीं सुरेश रैना के लिए भले ही डोमेस्टिक सीजन खराब रहा हो लेकिन लिमिटेड ओवर के खेल में रैना अभी भी महारथी ही हैं। रैना ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी व फील्ड पर उनका कोई विकल्प नहीं है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा को भी सीएसके रिटेन कर सकती है। भले हील जडेजा को सीमित ओवर के खेल में शामिल नहीं किया जा रहा हो लेकिन उनके अंदर क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मट में आग उगलने की क्षमता है। अश्विन-जडेजा को रिस्ट स्पिनर्स चहल और कुलदीप की सफल मौजूदगी के चलते सीमित ओवर के खेल में जगह नहीं मिल पा रही है। लेकिन जडेजा अभी भी छोटे फॉर्मट में अपनी ऑलराउंडर क्षमता के दम पर खेल का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। शायद यही कारण है कि सीएसएके मैनेजमेंट अश्विन की जगह जडेजा को टीम में रखना चाहते हैं। धोनी, रैना और जडेजा के अलावा चेन्नई ड्वेन ब्रावो को रिटेन कर सकती है जिन्होंने अभी हाल ही में 400 टी20 विकेट अपने नाम किए हैं। बरावो के अलावा ब्रैंडन मैक्कुलम को भी रिटेन कर सकती है।

केकेआर का गंभीर से ज्यादा नरेन पर फोसक?

केकेआर का गंभीर से ज्यादा नरेन पर फोसक?

कोलकाता को दो बार खिताब जिताने वाले कप्तान गौतम गंभीर को रिटेन करने के अलावा केकेआर सुनील नरेन पर ज्यादा फोकस कर सकती है। नरेन पिछले सीजन में बतौर ओपनर बेहद ही खतरनाक साबित हुए थे। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा भी केकेआर की टॉप लिस्ट में होंगे।

नई होगी राजस्थान रॉयल्स की टीम?

नई होगी राजस्थान रॉयल्स की टीम?

राजस्थान रॉयल्स के बारे में कहा जाता है कि इस टीम के पास हमेशा नए टैलेंट खोजने की महारथ हासिल है। इस बार भी राजस्थान अपने पुराने फंडे पर चल सकती है। मतलब टीम पूरी तरह फ्रेश होगी।

आरसीबी की टॉप लिस्ट में होंगे ये खिलाड़ी?

आरसीबी की टॉप लिस्ट में होंगे ये खिलाड़ी?

दिग्गज गैरी कर्स्टन को रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाजी कोच के तौर पर नियुक्त किए जाने के बाद खबरें आ रहीं हैं कि उनका फोकस कप्तान विराट कोहली, चहल और एबी डिविलियर्स पर होगा। इस लिहाज से वेस्ट इंडीज के पावरहाउस क्रिस गेल सूची में शामिल नहीं किया जा सकता है।

Story first published: Saturday, December 23, 2017, 14:51 [IST]
Other articles published on Dec 23, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X